क्या इस असीम संसार में इंसान अकेला है , क्या इंसान ही एक उच्च विकसित जाति है जो इस संसार को खोजने निकली है , क्योकि वैज्ञानिक विचार में एलियन जो बाहरी दुनिया के लोगो को कहते है उस बारे पता नही लगा पाये है और ऐसा अभी कोई जीव उपस्थिति वाला ग्रह खोज नही पाया है ।
तो मेरा विचार जो की बहुत से विज्ञान में दिलचस्पी रखने वालो को जरूर अच्छा लगेगा क्योकि अगर आप सोचे की हम इस संसार में एक सुई के बराबर संसार को जान पाये जी एक सुई जो न्यूयार्क में खो गयी है ऐसे में हम यह कह नही सकते की हम इंसानो से विकसित कोई जाति नही है हो सकता है की वह उच्च जीव ऐसे formoula विकसित कर गए हो जो टाइम ट्रेवल व अदृश्य हो पाने में सक्षम हो जो अपने अमरत्व को प्राप्त कर गए हो ।
ऐसे उच्च जीव संस्कृति को खोजना क्या इंसान के लिए मुमकिन है या व्ही हमे खोजेंगे या खोज लिया है यह एक विचार है जो हर एक विज्ञान पसंद मनुष्य को जिज्ञासा से भर देता है ।
आपके विचार जरूर इनबॉक्स में दीजिएगा ❤