सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अक्तूबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

क्या दूसरे ग्रह के लोग धरती पर मौजूद है या थे ??

विज्ञान की दुनिया एक असीम असंख्य सीमा का ज्ञान है , जहा जा पाना और उसे पा पाना उसी तरह असंभव सा लगता है जैसे सूरज के पास जा पाना ।  अब आज का विज्ञान ब्रह्मांड के दूसरे संजीवो को खोजने में लगा है,और धरती के लगभग सभी अंतरिक्ष अनुसंधान वाले मंगल तक पहुंच चुके है । लेकिन अभी भी एलियन की खोज होना बाकी है जिसे अभी कपोल कल्पना ही माना है लेकिन सोचने की बात ये है की धरती पर मानव है उसी तरह इस ब्रह्मांड की कोई और धरती होगी और वहा के वासी भी होगे । और हो सके तो उनकी पहुंच अपनी धरती तक हो गई हो जो हमारे बीच ही रह रहे हो जैसे की जासूस ?? क्या जाने इसमें कितनी सचाई है या मेरी कल्पना बाकी उनकी कहानियां इन दिनों बहुत सी जगह सुनने में आती है सबसे ज्यादा अमेरिका तो क्या अमेरिका के एलियन से कोई संबंध या एलियन का उस धरती से सीधा जुड़ाव लगता है। सुनने में हैरान करता है की वहा की फिल्मों में इस तरह की चीज़े दिखाई गई है जैसे की "Men in black" और "Stranger things" में । बाकी आप अपनी राय जरूर बताएं ।

क्या इस संसार में इंसान अकेला है ?? : Infinity Studies

क्या इस असीम संसार में इंसान अकेला है , क्या इंसान ही एक उच्च विकसित जाति है जो इस संसार को खोजने निकली है , क्योकि वैज्ञानिक विचार में एलियन जो बाहरी दुनिया के लोगो को कहते है उस बारे पता नही लगा पाये है और ऐसा अभी कोई जीव उपस्थिति वाला ग्रह खोज नही पाया है ।   तो मेरा विचार जो की बहुत से विज्ञान में दिलचस्पी रखने वालो को जरूर अच्छा लगेगा क्योकि अगर आप सोचे की हम इस संसार में एक सुई के बराबर संसार को जान पाये जी एक सुई जो न्यूयार्क में खो गयी है ऐसे में हम यह कह नही सकते की हम इंसानो से विकसित कोई जाति नही है हो सकता है की वह उच्च जीव ऐसे formoula विकसित कर गए हो जो टाइम ट्रेवल व अदृश्य हो पाने में सक्षम हो जो अपने अमरत्व को प्राप्त कर गए हो ।    ऐसे उच्च जीव संस्कृति को खोजना क्या इंसान के लिए मुमकिन है या व्ही हमे खोजेंगे या खोज लिया है यह एक विचार है जो हर एक विज्ञान पसंद मनुष्य को जिज्ञासा से भर देता है । आपके विचार जरूर इनबॉक्स में दीजिएगा ❤