गुजरात में अफ्रीका -
भारत में प्राचीन समय से अफ्रीका से लोगो का आना जाना रहा है और उनमे से कुछ तो यहाँ
भारत में बस भी चुके है ।
मूल अफ़्रीकी -
गुजरात में रहने वाले सीडी समुदाय के लोग जो की मूल अफ़्रीकी है बरसो से गुजरात के गिर और जूनागढ़ इलाके में बसे है , कुछ गांव तो सारे के सरे इन्ही के है
गुजरात के इन इलाको में रहते हुए ये अपनी भाषा
गुजराती और हिंदी ही जानते है।
आबादी और विशेषता -
इनकी आबादी 13000 है और ये ज्यादा पढ़े लिखे नही है और मज़दूरी करते है।
सिडी समुदाय के लोग मुस्लिम है , इस समुदाय के लोगो का 'धमाल न्रत्य' बहुत ही मश्हूर है।
तो भारत की विविधता इस प्रकार है की एक मिनी अफ्रीका गुजरात में बसा है ।