सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

general knowledge question लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

क्या दूसरे ग्रह के लोग धरती पर मौजूद है या थे ??

विज्ञान की दुनिया एक असीम असंख्य सीमा का ज्ञान है , जहा जा पाना और उसे पा पाना उसी तरह असंभव सा लगता है जैसे सूरज के पास जा पाना ।  अब आज का विज्ञान ब्रह्मांड के दूसरे संजीवो को खोजने में लगा है,और धरती के लगभग सभी अंतरिक्ष अनुसंधान वाले मंगल तक पहुंच चुके है । लेकिन अभी भी एलियन की खोज होना बाकी है जिसे अभी कपोल कल्पना ही माना है लेकिन सोचने की बात ये है की धरती पर मानव है उसी तरह इस ब्रह्मांड की कोई और धरती होगी और वहा के वासी भी होगे । और हो सके तो उनकी पहुंच अपनी धरती तक हो गई हो जो हमारे बीच ही रह रहे हो जैसे की जासूस ?? क्या जाने इसमें कितनी सचाई है या मेरी कल्पना बाकी उनकी कहानियां इन दिनों बहुत सी जगह सुनने में आती है सबसे ज्यादा अमेरिका तो क्या अमेरिका के एलियन से कोई संबंध या एलियन का उस धरती से सीधा जुड़ाव लगता है। सुनने में हैरान करता है की वहा की फिल्मों में इस तरह की चीज़े दिखाई गई है जैसे की "Men in black" और "Stranger things" में । बाकी आप अपनी राय जरूर बताएं ।

Rajasthan Gk ( general knowledge Rajasthan ) Compition level 12+ question : infinity studies

Answer Question in Comm ent :) 1.कावड़ किसे कहा जाता हैं ? (a) इसमें कई द्वार बने होते हैं (b) यह एक मंदिरनुमा लकड़ी की आकृति है (c) यह लाल रंग से रंगी जाती हैं (d) उपर्युक्त सभी 2.जैसलमेर में स्थित हैं ? (a) पटवों की हवेली (b) जैसलमेर का किला (c) नथमल की हवेली (d) उपरोक्त सभी 3.राजस्थानी चित्रकला की मूल शैली किस चित्रशैली को माना गया हैं ? (a) किशनगढ़ शैली (b) शेखावटी शैली (c) मेवाड़ शैली (d) मारवाड़ शैली 4.राजस्थान की कौनसी चित्रकला सबसे प्राचीन मानी जाती हैं ? (a) जयपुर शैली (b) मारवाड़ शैली (c) ढ़ूंढ़ाड़ शैली (d) मेवाड़ शैली 5.ऊंट की खाल पर किया चित्रांकन किस चित्र शैली की विशेषता हैं ? (a) मारवाड़ शैली (b) बूंदी शैली (c) बीकानेर शैली (d) मेवाड़ शैली 6.किस शैली पर मुगल प्रभाव अधिक पड़ा हैं ? (a) मेवाड़ शैली (b) किशनगढ़ शैली (c) बीकानेर शैली (d) आमेर शैली 7.राजस्थान के किस जिले में चीरवा अभिलेख हैं ? (a) गंगानगर (b) उदयपुर (c) पाली (d) नागौर 8.राजस्थान में "गणेश्वर सभ्यता" किस नदी के किनारे विकसित हुई ? (a) कालीसिंध (b) कांतली (c) घग्घर (d) चम्बल