सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

relative motion लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

क्या दूसरे ग्रह के लोग धरती पर मौजूद है या थे ??

विज्ञान की दुनिया एक असीम असंख्य सीमा का ज्ञान है , जहा जा पाना और उसे पा पाना उसी तरह असंभव सा लगता है जैसे सूरज के पास जा पाना ।  अब आज का विज्ञान ब्रह्मांड के दूसरे संजीवो को खोजने में लगा है,और धरती के लगभग सभी अंतरिक्ष अनुसंधान वाले मंगल तक पहुंच चुके है । लेकिन अभी भी एलियन की खोज होना बाकी है जिसे अभी कपोल कल्पना ही माना है लेकिन सोचने की बात ये है की धरती पर मानव है उसी तरह इस ब्रह्मांड की कोई और धरती होगी और वहा के वासी भी होगे । और हो सके तो उनकी पहुंच अपनी धरती तक हो गई हो जो हमारे बीच ही रह रहे हो जैसे की जासूस ?? क्या जाने इसमें कितनी सचाई है या मेरी कल्पना बाकी उनकी कहानियां इन दिनों बहुत सी जगह सुनने में आती है सबसे ज्यादा अमेरिका तो क्या अमेरिका के एलियन से कोई संबंध या एलियन का उस धरती से सीधा जुड़ाव लगता है। सुनने में हैरान करता है की वहा की फिल्मों में इस तरह की चीज़े दिखाई गई है जैसे की "Men in black" और "Stranger things" में । बाकी आप अपनी राय जरूर बताएं ।

सापेक्ष गति क्या है ??

हम एक स्थान से दूसरे तक गमन करते है और वह किसी न किसी माध्यम से करते है और समय के अंतराल के आधार पर हमारी दूरी को पूरा करने को गति के ऊपर निर्धारित करते है। गति : एक निश्चित दूरी को समय के सापेक्ष पूरा करना गति कहलाता है ।  कहने का तातपर्य यह है दोस्तो आप इसे इस उधारण से समझ सकते है कि अगर आपके पास यात्रा करने के तीन माद्यम बाइक ,बस और कार है तो एक निश्चित दूरी आप सबसे तेज़ कार में फिर बस और फिर बाइक में पूरी कर सकते बशर्ते आपकी बाइक कोई महंगी बाइक न हो । भारतीय सड़को के हिसाब से ये भी बात ध्यान रखनी होगी अब मुख्य बात है सापेक्ष की तो आप तुलना में दो को यानी बाइक और कार को ले सकते है या बस और कार या तीनो को। तो बाइक के सापेक्ष बस तेज़ है और बस के सापेक्ष कार तेज़ है और कार के सापेक्ष बाइक धीमे है। अर्थार्त गति ही आखिरी निर्धारण है सापेक्ष गति के ज्यादा कम या बराबर गति का ।

सापेक्ष वेग , सापेक्ष गति से क्या तातपर्य है ?? : infinity Studies

----------- सापेक्ष वेग , सापेक्ष गति --- रात में गाड़ी चलाते समय चकाचोंध ( On Highway ) ??   -- कोई गतिमान वस्तु हमे गतिमान दिखती है जब हम स्थिर होते है या उस वस्तु के वेग से कम वेग से गतिमान होते है तो वस्तु हमसे ज्यादा वेग से गतिमान होती प्रतीत होती है और वो हमसे आगे जाती दिखाई देती है , और यदि हम उस वस्तु से ज्यादा वेग से गतिमान होते है तो वह वस्तु हम से पीछे जाती हुई दिखती है । यह हमे सापेक्ष गति से दिखाई देती है। ये वस्तु सापेक्ष गतिमान होती है। space Discovery's यदि कोई कार में बेठे व्यक्ति है और हम बस में बेठे है और दोनों गतिमान है तब 3 परिस्तिथि हो सकती है: 1. आगे जाती हुई दिखाई देगी कार - अगर बस का वेग कार के वेग से कम है तो बस का कार से पीछे हो जायगे और कार में बेठे व्यक्ति पीछे जाते हुए दिखेगे। 2. आगे जाती हुई बस - अगर बस का वेग कार के वेग से ज्यादा है तो बस में बेठे व्यक्ति कार में बेठे व्यक्ति को आगे जाते हुए दिखाई देते है । 3 . कार और बस समान वेग से गतिमान है - अगर कार और बस का वेग समान है तो कार और बस में बेठे व्यक्ति एक दूसरे को स्थिर प्रतीत दिखाई द...