विज्ञान की दुनिया एक असीम असंख्य सीमा का ज्ञान है , जहा जा पाना और उसे पा पाना उसी तरह असंभव सा लगता है जैसे सूरज के पास जा पाना । अब आज का विज्ञान ब्रह्मांड के दूसरे संजीवो को खोजने में लगा है,और धरती के लगभग सभी अंतरिक्ष अनुसंधान वाले मंगल तक पहुंच चुके है । लेकिन अभी भी एलियन की खोज होना बाकी है जिसे अभी कपोल कल्पना ही माना है लेकिन सोचने की बात ये है की धरती पर मानव है उसी तरह इस ब्रह्मांड की कोई और धरती होगी और वहा के वासी भी होगे । और हो सके तो उनकी पहुंच अपनी धरती तक हो गई हो जो हमारे बीच ही रह रहे हो जैसे की जासूस ?? क्या जाने इसमें कितनी सचाई है या मेरी कल्पना बाकी उनकी कहानियां इन दिनों बहुत सी जगह सुनने में आती है सबसे ज्यादा अमेरिका तो क्या अमेरिका के एलियन से कोई संबंध या एलियन का उस धरती से सीधा जुड़ाव लगता है। सुनने में हैरान करता है की वहा की फिल्मों में इस तरह की चीज़े दिखाई गई है जैसे की "Men in black" और "Stranger things" में । बाकी आप अपनी राय जरूर बताएं ।
💖🕉 नमःशिवाय 💖: मेरी तकदीर के मालिक, मेरी तकदीर तो तुम हो!,,,, जो उभरी है सितारो पे,मेरी तस्वीर तुम हो!!,, यह दौलत ,यह शोहरत ,सफर श्मशान तक का है!!!,,, जो आखिर साथ जाना है, असल जागीर तो तुम हो!!!!,,,,. 🙏🏽 *जय श्री महाकाल * 🙏🏽 💖🕉 नमःशिवाय 💖: महादेव शंकर हैं जग से निराले, बड़े सीधे साधे बड़े भोले भाले। मेरे मन के मदिर में रहते हैं शिव जी, यह मेरे नयन हैं उन्हीं के शिवालय॥ जिधर देखो शिव की है महिमा निराली, ये दाता है और सारी दुनिया सवाली। जो इस द्वार पे अपना विश्वास कर ले, तो पल भर में भर जायेगी झोली खाली॥ उन्ही के अँधेरे, उन्ही के उजाले... ॥ महादेव शंकर हैं ॥ ----jai bholenath----- har har mahadev----- 💐ॐ नम: शिवाय: 💐 ॐ काल भैरव नमो नम:💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐 💐जब जब भक्तन पर संकट आया, शिव ने भेरव रूप बनाया । 💐काशी का कोतवाल बना है, दासों का हर दुखड़ा हरा है । 💐 मद का प्याला पीने वाला, भैरव बना है मेरा भोला भाला । 💐 पाप कर्म से दूर ही रहियो, रे मन शिव शिव कहता रहियो। 💐काल के गाल से बच जाते हैं, जो जन भैरव भैरव गाते हैं । 💐सूर्यवार मेरे बाबा को प्यारा, दरबार सजे बाबा क