विज्ञान की दुनिया एक असीम असंख्य सीमा का ज्ञान है , जहा जा पाना और उसे पा पाना उसी तरह असंभव सा लगता है जैसे सूरज के पास जा पाना । अब आज का विज्ञान ब्रह्मांड के दूसरे संजीवो को खोजने में लगा है,और धरती के लगभग सभी अंतरिक्ष अनुसंधान वाले मंगल तक पहुंच चुके है । लेकिन अभी भी एलियन की खोज होना बाकी है जिसे अभी कपोल कल्पना ही माना है लेकिन सोचने की बात ये है की धरती पर मानव है उसी तरह इस ब्रह्मांड की कोई और धरती होगी और वहा के वासी भी होगे । और हो सके तो उनकी पहुंच अपनी धरती तक हो गई हो जो हमारे बीच ही रह रहे हो जैसे की जासूस ?? क्या जाने इसमें कितनी सचाई है या मेरी कल्पना बाकी उनकी कहानियां इन दिनों बहुत सी जगह सुनने में आती है सबसे ज्यादा अमेरिका तो क्या अमेरिका के एलियन से कोई संबंध या एलियन का उस धरती से सीधा जुड़ाव लगता है। सुनने में हैरान करता है की वहा की फिल्मों में इस तरह की चीज़े दिखाई गई है जैसे की "Men in black" और "Stranger things" में । बाकी आप अपनी राय जरूर बताएं ।
परमाणु बम एक ऐसा बम जो एक झटके में पुरे शहर को खत्म कर सकता है और ऐसा विध्वंसकारी हत्यार है और विश्व के लिए ये एक अभिशाप बन सकता है। परमाणु बम परमाणु के विखंडन पर आधारित है जिसमे यूरेनियम या प्लूटोनियम के परमाणु में न्यूट्रॉन का प्रहार किया जाता है जब यूरेनियम से छोटे नाभिक में टूट जाता है और साथ में असीम मात्रा में ऊर्जा बनती है और ये अभिकिर्या लगातार चलती रहती है और जब तक सारा का सारा यूरेनियम खत्म न हो जाये। पहला विनाशकारी हथियार tnt को माना जाता था और ये भी असीम ऊर्जा जो एक पुरे के पुरे 100 m के एरिया को खत्म कर सकता है, लेकिन परमाणु बम जो की tnt से 1000 गुना ज्यादा शक्तिशाली है वह पुरे के पुरे शहर को ख़त्म करने की ताकत रखता है और 1945 में अमेरिका ने पर्ल हारबर का बदला लेने के लिए जापान के दो शहर हिरोशिमा और नागासाकी पर परमाणु बम गिराये जो लाखो जिन्दिगियो को ख़त्म कर गया और मानव जाती के लिए एक अभिशाप बन गया वह अब भी परमाणु विस्फोट के प्रभाव देखे जाते है परमाणु बम से ताप किरणे ,रेडिएशन,और धुँआ जो की कई किलोमीटर लंबा होता है उत्पन्न होता है। परमाणु से पानी, जीवित क...