Motivational story लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Motivational story लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो : Black holl

_____ "तुम्हारे हवाले वतन साथियो" ____

18000 ft की ऊँचाई पर तैनात सूबेदार बजरंग सिंह जो राजस्थान से है अपने घर की याद में खोया हुआ है लेकिन उसे अपना फ़र्ज़ याद है की वतन की रक्षा उसी के हाथ में है वह चौकन्ना है और सीमा पर नज़र बनाये हुए है लेकिन रह रह कर उसे अपने घर की, माँ की, बहन की याद आ रही है इस बार की होली पर भी गाव जाना नही हुआ था और अगले महीने रक्षाबंधन है तो वह गाव जाने की सोच रहा है और उसे छुट्टी भी मिल गयी है वह सोच रहा है मेरा गांव , मेरे खेत ,वहाँ की खुशबु ,____उसे मन ही मन आनंदित कर रही है
 
    बजरंग सिंह के दादोसा भी आर्मी में रह चुके थे और बजरंग का आर्मी में शामिल 2 साल पहले हुआ था
बजरंग के एक बहन है और उसकी शादी भी जल्द होने वाली है बजरंग सिंह अपने परिवार का अकेला पोषण करने वाला है क्योकि उसके पिता का देहांत हुए 4 साल हो गए माताजी बजरंग को आँख का तारा बनाये रखती थी जब वह छोटा था •••
   
    अपने गांव का सोचते हुए बजरंग को साथी फौजी भाई ने आवाज़ लगायी की मेजर ने फ़ौरन बुलाया है पूँछ सेक्टर में आतंकी घुस आये है और एक्शन लेना होगा .. बजरंग अपने साथियो के साथ आतंकियो से मुठभेड़ में जाता है ...
   तीन आंतकी ने घुसपैठ की थी और वे एक मकान में छिपे हुए थे बजरंग छुपते हुए आगे बढ़ता है और हैण्ड ग्रेनेड से मकान का गेट उडा देता है वह आगे बढ़ता हुआ होता है की सन्न से सन्नाटा एक गोली उसके बाजु को चीरती हुई निकलती है और वो गिर पड़ता है साथी आते हैं लेकिन  वो कहता है 'आज हु भले ही मरज्यु पण आने मार ही छोड़ हु जय माँ करनी जी री'
उसकी राजस्थानी में वो हुँकार पूरी घाटी को गूंजा देती है वह उठता है और ak47 से फायर करता हुआ मकान में घुस जाता है उसे पीछे से बाकी भी आगे बढ़ते है लेकिन वहाँ गोलियों की एक लड़ी बंधती हैं और फिर शांति ___
   बाकि ऑफिसर मकान में प्रवेश करते है तीनो आतंकी ढेर हुए होते है और सूरमा 'बजरंग सिंह' लहूलुहान ज़मीन पर लेता है और साथी को कहता है 'भाई आज मे नही रहूँगा लेकिन मेरे भाई एक काम करना मेरे घर वालो को एक बात जरूर कहना के --- "थारे जीआई माँ हर बेटे न बहन हर भाई न मिल" तभी उसके साँस रुक जाती है ___



    बजरंग सिंह को उसके अदम्य साहस और वीरता के लिए परमवीर चक्र प्रदान किया गया है ।
#indianarmy
#bajrangsingh
#heroes
#soldier
#independenceday
#salutearmy
#शहीद



How a Farmer change destiny of a Village : Motivational ( Black Holl )

  ------  "शिक्षा- एक परिवर्तन" ------   
   
             आज की सच्ची कहानी है राजस्थान के एक छोटे से गांव से जिसका नाम है बुधराम जिसने अपने परिवार की जिंदगी कैसे बदली और कैसे एक प्रेरणा बना बताता हु
   बुधराम का जन्म एक ऐसे परिवार में हुआ जहाँ पढ़ना अभिशाप था और खेतीबाड़ी को ही पूजा जाता था तो बुधराम की कोई शुरुआती शिक्षा नही हुई यहा तक की उसने कभी पेन को पकड़ना भी नही सिखा
बुधराम का परिवार मद्यम्वर्गीय परिवार था और बुधराम और उसके 4 भाइयो के बीच 25 बीघे (जमीन का माप) जमीन का बंटवारा होना अगर बंटवारा हो जाता तो कोई भरपेट भोजन भी नही कर पायेगा क्योकि वह जमीन इतनी उपजाऊ नही थी
एक बार जब बुधराम बस में सफ़र कर रहा था तो पास में बेठा 9वी क्लास का लड़का जो की स्कूल से आया था वो अपने दोस्तों को विज्ञान के बारे में बता रहा था की विज्ञान से हम विदेश में बाते कर सकते है बारिश का पता लगा सकते है बुधराम बाते सुनता हुआ उन बातो में खो गया उसकी भी विज्ञान में रूचि जाग्रत हो गयी लेकिन क्या करे उसे तो ये भी नही पता की पेन को पकड़ते कैसे है और विज्ञान को लिखते कैसे है
बुधराम अपने गांव के सरकारी अद्यापक के पास गया और मन की बात बताई अद्यापक ने कहा आप रोज़ शाम को 5 बजे मेरे पास आना तभी से बुधराम ने अद्यापक के पास जाना शुरू कर दिया और दस दिन के भीतर बुधराम भाषा ज्ञान का जानकार हो गया और 6 महीने में उसने सारी उपयोगी शिक्षा प्राप्त कर ली |
   उसने 8वीं की शिक्षा उत्तीर्ण की और आगे पढ़ाई जारी रखी उसने दृढ़ इच्छा ने उसे 30 साल की उम्र में 12 वीं पास करवा दिया फिर वह विज्ञान के द्वारा अपनी खेती को सुधरना चाहता था उसने खजूर की खेती के लिए पौधे लाया और उन्हें रोप दिया और क्या उसकी जिंदगी की पटरी ऐसे घुमी के उसे 25 बीघो से 10 लाख की सालाना आय होने लगी
उसकी सभी प्रशंसा कर रहे थे और फिर वह गांव के सरपंची चुनाव में निर्विरोध सरपंच बना और गांव को शोचमुक्त ,पानी निकास और स्वास्थ्य की भौतिक आवश्यकता उसने पेहले साल में ही पूरी कर दी
उसने अपनी सभी हमउम्र को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जिस गांव की 10% लोग ही पढ़े लिखे थे उसके सरपंच रेहते 80% हो गए गांव की काया पलट दी 'बुधराम' ने
तो बुधराम के इस साहसिक और आधुनिक विचारो ने पुरे गांव को बदल दिया
___
अपने देश को ऐसे 'बुधराम' हर गांव हर कसबे में चाइए जो देश को बदले
........

क्या दूसरे ग्रह के लोग धरती पर मौजूद है या थे ??

विज्ञान की दुनिया एक असीम असंख्य सीमा का ज्ञान है , जहा जा पाना और उसे पा पाना उसी तरह असंभव सा लगता है जैसे सूरज के पास जा पाना ।  अब आज का...