सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

12th science result लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

क्या दूसरे ग्रह के लोग धरती पर मौजूद है या थे ??

विज्ञान की दुनिया एक असीम असंख्य सीमा का ज्ञान है , जहा जा पाना और उसे पा पाना उसी तरह असंभव सा लगता है जैसे सूरज के पास जा पाना ।  अब आज का विज्ञान ब्रह्मांड के दूसरे संजीवो को खोजने में लगा है,और धरती के लगभग सभी अंतरिक्ष अनुसंधान वाले मंगल तक पहुंच चुके है । लेकिन अभी भी एलियन की खोज होना बाकी है जिसे अभी कपोल कल्पना ही माना है लेकिन सोचने की बात ये है की धरती पर मानव है उसी तरह इस ब्रह्मांड की कोई और धरती होगी और वहा के वासी भी होगे । और हो सके तो उनकी पहुंच अपनी धरती तक हो गई हो जो हमारे बीच ही रह रहे हो जैसे की जासूस ?? क्या जाने इसमें कितनी सचाई है या मेरी कल्पना बाकी उनकी कहानियां इन दिनों बहुत सी जगह सुनने में आती है सबसे ज्यादा अमेरिका तो क्या अमेरिका के एलियन से कोई संबंध या एलियन का उस धरती से सीधा जुड़ाव लगता है। सुनने में हैरान करता है की वहा की फिल्मों में इस तरह की चीज़े दिखाई गई है जैसे की "Men in black" और "Stranger things" में । बाकी आप अपनी राय जरूर बताएं ।

राजस्थान बोर्ड परिणाम ( name wise result 12th science )

●  Rajresults.nic.in ● Rajeduboard.rajasthan.gov.in दोस्तो आप अपनी ट्वेल्थ साइंस का रिजल्ट इन दो पर दिए गए लिंक के द्वारा जांच सकते हैं 12वीं बोर्ड का रिजल्ट राजस्थान सरकार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 4:00 8 जुलाई को घोषित कर रहा है और यह कुछ देर के अंदर राजस्थान बोर्ड की साइट पर लाइव हो जाएगा तो आप ऊपर दिए गए लिंक rajresults.nic.in पर और राज एडु बोर्ड डॉट राजस्थान डॉट गवर्नमेंट डॉट इन आप अपना रिजल्ट अपने नाम से चेक कर सकते हैं और अपना रोल नंबर लगा कर भी आप अपना रिजल्ट और अपने विषय के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं राजस्थान सरकार इस बार कोरोनावायरस की वजह से अपना रिजल्ट लेट घोषित कर रहे हैं

rajasthan board result ( New Result 12th science )

Rajasthan 12th science result (rbse science result ) Rajresult.nic.in राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट जानने के लिए राजस्थान बोर्ड के साइट पर जाकर अपना रोल नंबर और अपने नाम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान 8 जुलाई को 4:00 बजे अपना रिजल्ट घोषित कर रहा है और यह रिजल्ट राजस्थान बोर्ड की साइट पर आ रहा है इस रिजल्ट को देखने के लिए विद्यार्थी अपने रोल नंबर को अवश्य याद रखें इस बार कोरोनावायरस की वजह से सभी परीक्षाओं में देरी के चलते पहली बार इतना लेट रिजल्ट प्रकाशित हो रहा है इसलिए  बोर्ड चाहता है कि विद्यार्थियों को अब और परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए वह जल्द ही दसवीं बोर्ड का रिजल्ट भी जारी कर देगा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह आश्वासन दिया है कि वह जल्द ही यूनिवर्सिटी एग्जाम के बारे में भी अपनी राय अवश्य देंगे