सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

ufo Stories लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

क्या दूसरे ग्रह के लोग धरती पर मौजूद है या थे ??

विज्ञान की दुनिया एक असीम असंख्य सीमा का ज्ञान है , जहा जा पाना और उसे पा पाना उसी तरह असंभव सा लगता है जैसे सूरज के पास जा पाना ।  अब आज का विज्ञान ब्रह्मांड के दूसरे संजीवो को खोजने में लगा है,और धरती के लगभग सभी अंतरिक्ष अनुसंधान वाले मंगल तक पहुंच चुके है । लेकिन अभी भी एलियन की खोज होना बाकी है जिसे अभी कपोल कल्पना ही माना है लेकिन सोचने की बात ये है की धरती पर मानव है उसी तरह इस ब्रह्मांड की कोई और धरती होगी और वहा के वासी भी होगे । और हो सके तो उनकी पहुंच अपनी धरती तक हो गई हो जो हमारे बीच ही रह रहे हो जैसे की जासूस ?? क्या जाने इसमें कितनी सचाई है या मेरी कल्पना बाकी उनकी कहानियां इन दिनों बहुत सी जगह सुनने में आती है सबसे ज्यादा अमेरिका तो क्या अमेरिका के एलियन से कोई संबंध या एलियन का उस धरती से सीधा जुड़ाव लगता है। सुनने में हैरान करता है की वहा की फिल्मों में इस तरह की चीज़े दिखाई गई है जैसे की "Men in black" और "Stranger things" में । बाकी आप अपनी राय जरूर बताएं ।

एलियंस धरती पर कब आए और मानव से कब होगा संपर्क

एलियन लाइफ के बारे में सभी जानना पसंद करते हैं कि एजेंट धरती पर कहां से आए और क्या सच में एलियन मौजूद है और है तो वह कहां है क्या कभी एलियंस का मानव से संपर्क हो पाया या नहीं इन सभी बातों के बारे में अपने जानने की कोशिश करते है। भारतीय वेदों में पुराणों में जो लिखा है उस हिसाब से भगवान यानी कि दूसरे श्रेष्ठ व्यक्ति जो सभी मानव के परमश्रेष्ठ हैं वह वह स्वर्ग लोक से आए अब स्वर्ग लोक ऐसा लोक हैं जहां सभी श्रेष्ठ शक्तियां श्रेष्ठ संसाधन उपलब्ध हैं वहां पर वायुयान से लेकर के सभी अत्याधुनिक हथियार मौजूद हैं स्वर्ग लोक में इंद्रलोक जिसका स्वामी भगवान इंद्र है उनके पास एक ऐसा अस्त्र है वज्र समस्त मानव जाति को एक बार में नष्ट कर सकता है उसके प्रहार से कोई नहीं बच सकता जिस तरह आजकल परमाणु हथियार है तो यह सब वेदों पुराणों में लिखा है और उन भगवान में से कईयों ने धरती पर जन्म लिया है जैसे भगवान श्री राम भगवान श्री कृष्ण और मानव जाति का उद्धार किया एक पथ दिखलाया और धरती पर पाप जो की बढ़ गया उसे अंत किया। जब जब जब जब धरती पर पाप का बोझ बढ़ता है तब तक धरती पर भगवान अवतार लेते हैं पृथ्वी पर पाप का बोझ