सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

sports लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

क्या दूसरे ग्रह के लोग धरती पर मौजूद है या थे ??

विज्ञान की दुनिया एक असीम असंख्य सीमा का ज्ञान है , जहा जा पाना और उसे पा पाना उसी तरह असंभव सा लगता है जैसे सूरज के पास जा पाना ।  अब आज का विज्ञान ब्रह्मांड के दूसरे संजीवो को खोजने में लगा है,और धरती के लगभग सभी अंतरिक्ष अनुसंधान वाले मंगल तक पहुंच चुके है । लेकिन अभी भी एलियन की खोज होना बाकी है जिसे अभी कपोल कल्पना ही माना है लेकिन सोचने की बात ये है की धरती पर मानव है उसी तरह इस ब्रह्मांड की कोई और धरती होगी और वहा के वासी भी होगे । और हो सके तो उनकी पहुंच अपनी धरती तक हो गई हो जो हमारे बीच ही रह रहे हो जैसे की जासूस ?? क्या जाने इसमें कितनी सचाई है या मेरी कल्पना बाकी उनकी कहानियां इन दिनों बहुत सी जगह सुनने में आती है सबसे ज्यादा अमेरिका तो क्या अमेरिका के एलियन से कोई संबंध या एलियन का उस धरती से सीधा जुड़ाव लगता है। सुनने में हैरान करता है की वहा की फिल्मों में इस तरह की चीज़े दिखाई गई है जैसे की "Men in black" और "Stranger things" में । बाकी आप अपनी राय जरूर बताएं ।

विश्व एथेलेटिक्स ने नई तारीखों का ऐलान किया(World athletics Announced New Dates)

एथलेटिक्स प्रेमियों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर है विश्व एथलेटिक्स की नई तारीखों का ऐलान हो चुका है विश्व एथलेटिक्स ने विश्व अंडर 20 चैंपियनशिप नैरोबी 2020 और विश्व एथलेटिक्स रेस वॉकिंग टीम चैंपियनशिप मींस्क (बेलारूस) 2020 की नई तारीखों का ऐलान कर दिया गया है जो दोनों तारीख के हैं और जो दोनों चैंपियनशिप पहले कोविड-19 के कारण स्थगित कर दी गई थी विश्व अंडर चैंपियनशिप अब 17 अगस्त से लेकर के 22 अगस्त 2021 को आयोजित होगी टोक्यो ओलंपिक के खत्म हो जाने के 1 हफ्ते के बाद आयोजित होगी चैंपियनशिप में 31 दिसंबर 2021 तक 16 17 18 और 19 साल पूरा करने वाले खिलाड़ी इसमें हिस्सा ले सकते हैं वहीं विश्व चैंपियनशिप विश्व एथलेटिक्स रेस वाकिंग टीम चैंपियनशिप को बेलारूस के मैच में 23 अप्रैल व 24 अप्रैल को 2021 को आयोजित किया जाएगा