विज्ञान की दुनिया एक असीम असंख्य सीमा का ज्ञान है , जहा जा पाना और उसे पा पाना उसी तरह असंभव सा लगता है जैसे सूरज के पास जा पाना । अब आज का विज्ञान ब्रह्मांड के दूसरे संजीवो को खोजने में लगा है,और धरती के लगभग सभी अंतरिक्ष अनुसंधान वाले मंगल तक पहुंच चुके है । लेकिन अभी भी एलियन की खोज होना बाकी है जिसे अभी कपोल कल्पना ही माना है लेकिन सोचने की बात ये है की धरती पर मानव है उसी तरह इस ब्रह्मांड की कोई और धरती होगी और वहा के वासी भी होगे । और हो सके तो उनकी पहुंच अपनी धरती तक हो गई हो जो हमारे बीच ही रह रहे हो जैसे की जासूस ?? क्या जाने इसमें कितनी सचाई है या मेरी कल्पना बाकी उनकी कहानियां इन दिनों बहुत सी जगह सुनने में आती है सबसे ज्यादा अमेरिका तो क्या अमेरिका के एलियन से कोई संबंध या एलियन का उस धरती से सीधा जुड़ाव लगता है। सुनने में हैरान करता है की वहा की फिल्मों में इस तरह की चीज़े दिखाई गई है जैसे की "Men in black" और "Stranger things" में । बाकी आप अपनी राय जरूर बताएं ।
जिनके मन में श्री राम है, भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम है, उनके चरणो में जिसने जीवन वार दिया, संसार में उसका कल्याण है. जिया श्री राम...! जय श्री राम...! श्री राम जय राम जय जय राम, हरे राम हरे राम हरे राम, हनुमान जी की तरह जपते जाओ , अपनी सारी बाधाएं दूर करते जाओ, JAI SHREE RAM राम जिनका नाम है, अयोध्या जिनका धाम है, ऐसे रघुनंदन को, हमारा प्रणाम है, आपको और आपके परिवार को ** जय श्री राम ** ** जय श्री राम ** राम जी की ज्योति से नूर मील है, सबके दिलो को शूरुर मिल्ता है, जो भी जाम है राम जी के द्वार, कुछ ना कुछ जरुर मिल गया है. “ जय श्री राम ” हमारी ताकत का अंदाजा हमारे जोर से नही दुश्मन के शोर से पता चलता है ! बोलो सिया पति राम चंद्र की जय....!! जो तुम सोचते हो माना वो सही है पर बात वो ही सही है , जो हमने कही है ! !!...जय..श्री..राम..!! शोक उचे है रुतबा ऊँचा है राम भक्तो के आगे ये ज़माना झुकता है ! श्री राम जय राम जय जय राम !! हकूमत दूसरों के दम पर तो कोई भी कर ले , जो अपने दम पर छा जाए, वो हम है..!! !!..जय श्री राम..!! सुप्रीम कोर्ट कहती है की राम भक्तो को आरक्षण की जरूरत नही