current affairs लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
current affairs लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

Current affairs India for Online Exam [ RPSC Exam , SSC exam, bank exam ]

✅Current Affairs [ Current Affairs | Today Current Affairs GK | Current Affairs 2020
Latest Current Affairs 2020 for Banking, SSC, UPSC & All Competitive Exams
~~~~~~~~~~👇👇👇👇👇~~~~~
1.निम्न में किस देश ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए चीनी ऐप्स iQiyi और Tencent पर बैन लगा दिया है?
a. ताइवान✔️
b. इराक
c. ईरान
d. पाकिस्तान

2.किस राज्य सरकार ने सभी सेवारत व सेवानिवृत्त सैनिकों को ग्राम पंचायत प्रॉपर्टी टैक्स से छूट देने का फैसला किया है?
a. बिहार
b. पंजाब
c. महाराष्ट्र✔️
d. राजस्थान

3.गूगल ने भारत में रोजगार आवेदन हेतु निम्न में से किस ऐप को लॉन्च किया है?
a. कोरमो जॉब्स ऐप✔️
b. एनजीपे जॉब्स ऐप
c. बाइहटके ऐप
d. प्रवासी रोजगार ऐप

4.Dream 11 ने कितने करोड़ रुपये में IPL 2020 सीजन के लिए स्पॉन्सरशिप राइट्स खरीदे हैं?
a. 122 करोड़ रुपये
b. 322 करोड़ रुपये
c. 282 करोड़ रुपये
d. 222 करोड़ रुपये✔️

5.किस आईआईटी संस्था ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रस्तावों को अपनाते हुए अपने परिसर में शास्त्रीय एवं लोक कला अकादमी की शुरुआत की है?
a. आईआईटी कानपुर
b. आईआईटी खड़गपुर✔️
c. आईआईटी दिल्ली
d. आईआईटी मद्रास

6.स्पोर्ट्स आईवियर ब्रांड "Oakley" ने किस भारतीय क्रिकेटर को भारत में दो साल के लिए अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है?
a. विराट कोहली
b. रोहित शर्मा✔️
c. रविन्द्र जडेजा
d. सचिन तेंदुलकर

7.स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के अनुसार, निम्नलिखित मे से सबसे साफ शहर कौन सा हैं?
a. इंदौर ✔️
b. चंडीगढ़
c. रायपुर
d. पुणे

8.किस देश की महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर लौरा मार्श ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का एलान कर दिया है?
a. ऑस्ट्रेलिया
b. न्यूजीलैंड
c. इंग्लैंड✔️
d. वेस्टइंडीज

9.निम्नलिखित में से कौन सी सबसे तेज चार्ज होने वाली विद्युत् वाहन हैं?
a. टेस्ला ✔️
b. लूसिड एयर सेडान 
c. रेवा 
d. विद्युत 

10.जापान की डबल ओलंपिक विजेता आयका ताकाहशी ने हाल ही में किस खेल से सन्यास लिया?
a. टेनिस
b. बैडमिंटन✔️
c. टेबल टेनिस
d. स्क्वाश

उत्तर-👇🇮🇳

1.a. ताइवान
ताइवान ने चीनी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म iQiyi और Tencent के संचालन पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. ताइवान के आर्थिक मामलों के मंत्रालय ने कहा कि यह कदम चीनी मीडिया कंपनियों के प्रभाव वाली सहायक कंपनियों के माध्यम से ताइवान में अपनी सामग्री भेजने से रोकने हेतु उठाया गया है. ताइवान की तरफ से कहा गया है कि इस फैसले के बाद व्यक्तियों, कंपनियों और अन्य संगठनों को चीन में इंटरनेट के माध्यम से आने वाली सामग्री को 3 सितंबर से देश में प्रतिबंधित कर देगा.

2.c. महाराष्ट्र
महाराष्ट्र सरकार ने सभी सेवारत व सेवानिवृत्त सैनिकों को ग्राम पंचायत प्रॉपर्टी टैक्स से छूट देने का फैसला किया है. अभी तक रक्षा वीरता पुरस्कार पाने वाले सैनिकों या उनके आश्रितों को ग्राम पंचायत प्रॉपर्टी टैक्स से छूट दी जाती थी. महाराष्ट्र के कृषि मंत्री दादाजी भूसे की सलाह पर अब छूट का दायरा सभी सेवारत और सेवानिवृत्त सैनिकों के लिए बढ़ाया गया है. 

3.a. कोरमो जॉब्स ऐप
गूगल भारत में एक ऐप लेकर आ रही है, जिसकी मदद से लोगों को नौकरी ढूंढने और उसके लिए अप्लाई करने में आसानी होगी. इस एंड्रायड ऐप का नाम 'कोरमो जॉब्स' होगी. गूगल के इस ऐप के जरिए देशभर में खाली पदों को तलाशने में मदद मिलेगी. इस ऐप से नौकरी तलाश करने वालों को मदद मिलेगी और वे भारत में अपनी पसंद की नौकरियां तलाश कर सकेंगे और आवेदन कर सकेंगे.

4.d. 222 करोड़ रुपये
ड्रीम 11 ने चीनी कंपनी VIVO की जगह लगभग साढ़े चार महीने के लिए टाइटल प्रायोजन का अधिकार हासिल किया. ये कॉन्ट्रैक्ट 18 अगस्त से 31 दिसंबर 2020 तक के लिए है. ड्रीम 11 पिछले कुछ वर्षों से आईपीएल के प्रायोजन से जुड़ा है. उल्लेखनीय है कि इस बार आईपीएल का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक इस साल संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में किया जाएगा.

5.b. आईआईटी खड़गपुर
आईआईटी खड़गपुर ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के प्रस्तावों को अपनाते हुए अपने परिसर में शास्त्रीय एवं लोक कला अकादमी की शुरुआत की है. इसके साथ ही शास्त्रीय और लोक कला अकादमी शुरू करने वाला आइआइटी खड़गपुर देश का पहला संस्थान बन गया है. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान में इस तरह की अकादमी को शुरू करने का उद्देश्य संस्थान के छात्र-छात्रओं की रचनात्मक प्रतिभा को बढ़ावा देना है.

6.b. रोहित शर्मा
स्पोर्ट्स आईवियर ब्रांड ‘Oakley’ ने भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा को भारत में दो साल के लिए अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है. इस साझेदारी के तहत, रोहित शर्मा विशेष रूप से स्पोर्ट्स लेंस के लिए तैयार किए गए पेटेंटेड प्रेज़ तकनीक से लैस ‘ओकले’ आईवियर पहने होंगे. इस साझेदारी में रोहित शर्मा पिच पर और पिच से दूर ब्रांड के प्रदर्शन पर नज़र रखेंगे. वह विराट कोहली, युवराज सिंह और मिलिंद सोमन की श्रेणी में शामिल हो चुके हैं, जिन्होंने पहले ब्रांड का समर्थन किया है.

7.a. इंदौर 
स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के अनुसार, मध्य प्रदेश का इंदौर शहर देश भर में लगातार चौथी बार सबसे साफ शहर घोषित किया गया हैं. स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत केंद्र द्वारा कराया जाने वाला सफाई को ले कर एक वार्षिक सर्वेक्षण हैं.

8.c. इंग्लैंड
इंग्लैंड विश्व कप विजेता ऑलराउंडर लौरा मार्श ने क्रिकेट के सभी फोर्मट्स से संन्यास लेने की घोषणा की है. वे साल 2017 में विश्व कप जीतने वाली इंग्लैंड महिला टीम की प्रमुख सदस्य थी. लौरा मार्श ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर के दौरान 9 टेस्ट, 103 वनडे और 67 T20I मैच खेले. वह सभी प्रारूपों में कुल 1,588 रन बनाए और 217 विकेट भी हासिल किए. उन्होंने 2006 में टेस्ट में अपने करियर की शुरुआत एक तेज गेंदबाज के रूप में की लेकिन बाद में उन्होंने स्पिन गेंदबाजा के रूप में करियर को आगे बढ़ाया.

9.a. टेस्ला
हाल ही में टेस्ला को टक्कर देने के लिए लूसिड एयर ने सबसे तेज चार्ज होने वाली विद्युत वाहन का अनावरण किया. यदि नेवार्क-स्थित कंपनी की माने तो, यह विद्युत वाहन मात्र 20 मिनट के चार्ज पर 500 किलोमीटर तक की यात्रा पूरी कर सकती हैं. एयर सेडान की ड्राइविंग रेंज लगभग 830 किलोमीटर हैं.

10.b. बैडमिंटन
जापान की डबल ओलंपिक विजेता अयाका ताकाहाशी ने हाल ही मे बैडमिंटन के खेल से सन्यास लेने की घोषणा की. ताकाहाशी ने मात्सुतोमो के साथ मिलकर 2016 में रियो ओलंपिक में डेनमार्क की क्रिस्टिना पेडरसन और कामिला रिट्टर जुहल को हराकर महिलाओं के युगल स्वर्ण पदक जीता था. अयाका ताकाहाशी ने अपनी जोड़ीदार मिसाकी मात्सुतोमो के साथ ओलंपिक में बैडमिंटन में जापान को सबसे पहला गोल्डा मेडल दिलाया था.

✅Current Affairs [ Current Affairs | Today Current Affairs GK | Current Affairs 2020
Latest Current Affairs 2020 for Banking, SSC, UPSC & All Competitive Exams

'National Digital Health Mission' of India

To the point ~~~

 नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन
👇
➡️ हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन योजना लागू करने का ऐलान किया है|

➡️ इस योजना के तहत प्रत्येक देशवासी को एक हेल्थ आइडी दी जाएगी, जिसमें उसके स्वास्थ्य का पूरा लेखा-जोखा रहेगा|

➡️ इसके तहत पर्सनल मेडिकल रिकॉर्ड, जांच केंद्र, मेडिकल संस्थान और स्टेट मेडिकल काउंसिल को डिजिटाइज किया जाएगा|

➡️ लागू करने वाला निकाय- National Health Authority

➡️ उद्देश्य
👇
देश के नागरिकों का एक डिजिटल हेल्थ सिस्टम बनाना और हेल्थ डाटा को मैनेज करना है|

➡️ लाभ
👇
✔️पर्सनल हेल्थ केयर रिकॉर्ड
✔️निजी डॉक्टर की सुविधा
✔️हेल्थ फैसिलिटी रजिस्टर
✔️ई-फार्मेसी व टेलिमेडिसिन की सुविधा

➡️ प्रारंभ में लागू
👇
✔️चंडीगढ़
✔️लद्दाख
✔️दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव
✔️पुदुचेरी
✔️अंडमान निकोबार
✔️लक्षद्वीप

India Current Affair 'Rajasthan Competitive Exam' patwari current affairs

Current Affair
Current Affairs | Today Current Affairs GK | Current Affairs 2020
Latest Current Affairs 2020 for Banking, SSC, UPSC & All Competitive Exams

Current Affairs: Read and Download Daily, Monthly & Yearly Current Affairs in PDF for preparation of Banking Exams, SSC Exams, Railway, UPSC, IAS/PCS, UPPSC, rpsc,

• वह देश जिसने हाल ही में हांगकांग के साथ अपने प्रत्यर्पण की व्यवस्था को निलंबित कर दिया है- ब्रिटेन

• हाल ही में जिस देश के शोधकर्त्ताओं ने पूर्वी हिंद महासागर में पहली 'सुपरजाएंट' (Supergiant) आइसोपॉड प्रजाति ‘बाथिनोमस रक्सासा’ (Bathynomus Raksasa) की खोज की है- सिंगापुर

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने वाह्य विकास शुल्क और अवसंरचनात्मक विकास शुल्क (Infrastructural Development Charges) की लंबित देयताओं की एकमुश्त वसूली के लिये 'समाधान से विकास' नामक  योजना शुरू की है- हरियाणा

• मध्यप्रदेश के जिस राज्यपाल का हाल ही में 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया- लालजी टंडन

• अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने हाल ही में जिस टूर्नामेंट को इस साल स्थगित करने का फैसला लिया है- मेन्स टी-20 वर्ल्ड कप

• विश्व बैडमिंटन संघ (बीडब्ल्यूएफ) ने अध्यक्ष पद के कार्यकाल को जितने बार के लिए सीमित करने का फैसला लिया है- चार के लिए

• जिस राज्य सरकार ने अनुसूचित जातियों के सर्वांगीण विकास के लिए 'नवीन रोजगार छतरी योजना’ शुरू की है- उत्तर प्रदेश

• ऊर्जा दक्षता को बढ़ाने और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने हेतु केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने जिस शहर के चेल्म्सफोर्ड क्लब में भारत के पहले सार्वजनिक ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन) चार्जिंग प्लाजा का उद्घाटन किया- दिल्ली

• जिस आईआईटी संस्था ने इनक्यूबेटेड स्टार्टअप के साथ मिलकर एक पोर्टेबल हॉस्पिटल यूनिट तैयार किया है- आईआईटी मद्रास

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने 'Waste to Energy' नामक एक पहल के तहत राज्य में उत्पन्न कचरे से बिजली बनाने का फैसला किया है- उत्तराखंड

• वह राज्य जो साल 2022 तक प्राकृतिक तरीके से खेती करने वाला देश का पहला राज्य बनेगा- हिमाचल प्रदेश

• भारत और जिस देश ने साइबर हमलों से निपटने में सहयोग बढ़ाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं- इजरायल

• फीफा ने घोषणा की कि 2022 विश्व कप जिस देश में आयोजित किया जायेगा- कतर

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल साईट ट्विटर पर 6 करोड़ फॉलोवर के साथ जिस स्थान पर पहुँच गए हैं- तीसरे

• यूएई ने जापानी स्पेस सेंटर से हाल ही में जिस मिशन को लॉन्च किया है- होप मार्स मिशन

• अंतरराष्ट्री य शतरंज दिवस जिस दिन मनाया जाता है-20 जुलाई

• भारत की सबसे अमीर महिला रोशनी नाडर को हाल ही में जिसका चेयरपर्सन चुना गया है- एचसीएल टेक

• उद्योग मंडल फिक्की की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में कोरोना संकट के कारण जितने प्रतिशत नौकरियां घटने के आसार हैं-20 प्रतिशत

Q.1. भारतीय नौसेना का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा संयंत्र कहाँ स्थापित किया गया है ?
Ans. केरल

Q.2. बांग्लादेश के लिए पहली कंटेनर ट्रेन कहाँ से रवाना की गयी है ?
Ans. कोलकाता

Q.3.  TATA AIA लाइफ लिमिटेड ने अपना MD&CEO किसे नियुक्त किया है ?
Ans. नवीन ताहिलानी

Q.4.  किसने एको जनरल इंश्योरेंस के साथ वाहन बीमा लांच किया है ?
Ans. Amazon

Q.5. PMAY-G के तहत घरों के पूरा होने का औसत समय कितने दिन किया गया है ?
b. 114

Q.6. किस देश ने 3D प्रिंटेड एयरक्राफ्ट इंजन का सफल परीक्षण किया है ?
Ans. रूस

Q.7. The Pendemic Century पुस्तक जारी की गयी इसके लेखक कौन हैं ?
Ans. मार्क होनिग्सबॉम

Q.8. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में स्वास्थ्य सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. राजेश भूषण

Q.9. किसने MSMEs के लिए Restart India पोर्टल लांच किया है ?
Ans. मुथूट फिनकॉर्प

Q.10. पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता’ किस बैंक के नए MD&CEO बने हैं ?
Ans. IOB

क्या दूसरे ग्रह के लोग धरती पर मौजूद है या थे ??

विज्ञान की दुनिया एक असीम असंख्य सीमा का ज्ञान है , जहा जा पाना और उसे पा पाना उसी तरह असंभव सा लगता है जैसे सूरज के पास जा पाना ।  अब आज का...