सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

औषधि लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

क्या दूसरे ग्रह के लोग धरती पर मौजूद है या थे ??

विज्ञान की दुनिया एक असीम असंख्य सीमा का ज्ञान है , जहा जा पाना और उसे पा पाना उसी तरह असंभव सा लगता है जैसे सूरज के पास जा पाना ।  अब आज का विज्ञान ब्रह्मांड के दूसरे संजीवो को खोजने में लगा है,और धरती के लगभग सभी अंतरिक्ष अनुसंधान वाले मंगल तक पहुंच चुके है । लेकिन अभी भी एलियन की खोज होना बाकी है जिसे अभी कपोल कल्पना ही माना है लेकिन सोचने की बात ये है की धरती पर मानव है उसी तरह इस ब्रह्मांड की कोई और धरती होगी और वहा के वासी भी होगे । और हो सके तो उनकी पहुंच अपनी धरती तक हो गई हो जो हमारे बीच ही रह रहे हो जैसे की जासूस ?? क्या जाने इसमें कितनी सचाई है या मेरी कल्पना बाकी उनकी कहानियां इन दिनों बहुत सी जगह सुनने में आती है सबसे ज्यादा अमेरिका तो क्या अमेरिका के एलियन से कोई संबंध या एलियन का उस धरती से सीधा जुड़ाव लगता है। सुनने में हैरान करता है की वहा की फिल्मों में इस तरह की चीज़े दिखाई गई है जैसे की "Men in black" और "Stranger things" में । बाकी आप अपनी राय जरूर बताएं ।

जानें भृंगराज के बारे में ----

Latin name   - Eclipta alba  Family -compositae   इसे हिंदी में भंगरैया ,भांगरा भी कहा जाता है। जैसा कि आप सभी जानते है कि भृंगराज का उपयोग बालो के रोगों में किया जाता हैं ओर बालो कि ग्रोथ ओर टूटने से रोकने के लिए उपयोग किया जाता है । परंतु इन सब के अलावा इसका use -headache ,or inflammation etc रोगों में  भी किया जाता है। - बच्चों के पेट में कीड़े हो जाते है जो कि बच्चों में आम बात होती है  इसके लिए भृंगराज का जूस को एरंड तेल (castor oil) के साथ मिलकर पिलाए। - इन सब के अलावा ये दीपन ,पाचन अर्थात् भोजन पचाने में भी लाभकारी है । इनके बिजो का प्रयोग काम शक्ति बढाने में भी किया जाता है। -  नेत्र शक्ति बढ़ाने के लिए भृंगराज जूस का प्रयोग किया जाता है। - Headache में इसके  जूस को शिर पर मसलते है जिससे headache से राहत मिलती है । खून को साफ करने में भी इसका यूज किया जाता है।  - skin disorders में इसका जूस पीने से ओर paste बनाकर लगाने से फायदा मिलता है ।