सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

universe लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

क्या दूसरे ग्रह के लोग धरती पर मौजूद है या थे ??

विज्ञान की दुनिया एक असीम असंख्य सीमा का ज्ञान है , जहा जा पाना और उसे पा पाना उसी तरह असंभव सा लगता है जैसे सूरज के पास जा पाना ।  अब आज का विज्ञान ब्रह्मांड के दूसरे संजीवो को खोजने में लगा है,और धरती के लगभग सभी अंतरिक्ष अनुसंधान वाले मंगल तक पहुंच चुके है । लेकिन अभी भी एलियन की खोज होना बाकी है जिसे अभी कपोल कल्पना ही माना है लेकिन सोचने की बात ये है की धरती पर मानव है उसी तरह इस ब्रह्मांड की कोई और धरती होगी और वहा के वासी भी होगे । और हो सके तो उनकी पहुंच अपनी धरती तक हो गई हो जो हमारे बीच ही रह रहे हो जैसे की जासूस ?? क्या जाने इसमें कितनी सचाई है या मेरी कल्पना बाकी उनकी कहानियां इन दिनों बहुत सी जगह सुनने में आती है सबसे ज्यादा अमेरिका तो क्या अमेरिका के एलियन से कोई संबंध या एलियन का उस धरती से सीधा जुड़ाव लगता है। सुनने में हैरान करता है की वहा की फिल्मों में इस तरह की चीज़े दिखाई गई है जैसे की "Men in black" और "Stranger things" में । बाकी आप अपनी राय जरूर बताएं ।

आकाशगंगा जीवन की संभावना Life In Galaxy

मानव ने धरती की असंख्य संभावनाओं को खोजते हुए ब्रह्मांड की अन्य जीवन की संभावनाओं को खोजना शुरू कर दिया है विज्ञान की तरक्की ने जीवन के खोजने को सरल बना दिया है लेकिन यह उतना सरल नही है ।  हमारे सौरमंडल मिल्की वे के एक छोर पर स्थित है और यह उन करोड़ों सौर मंडलों की भांति इस केंद्रीय शक्ति के चारो और चक्कर लगा रहा है जिसे पूरा होने में करोड़ो वर्षो लगभग 25 करोड़ वर्ष का समय लग जाता है। आकाशगंगा हमारे वेदों में जिसे दूध का झरना कहा है और इसका वर्णन सभी प्राचीन साहित्यों में मिल जाता है। हम जीवन को धरती के अलावा बसाने के लिए प्रयासरत है और विज्ञान धरती के नजदीक के ग्रह मंगल पर पानी की खोज को मानते है । अगर धरती के अलावा मानव बस्ती बसाने के बारे में सोचते है तो वह मंगल ग्रह पहला ग्रह है । आकाशगंगा का चक्रण एक सर्पिल आकार में घूमता है। सौरमंडल और इसके जैसे अन्य सौरमंडल इसी चक्र में घूमते है तो ये भी हो सकता है की धरती जैसा अन्य ग्रह इसी आकाश गंगा में मिल जाए। विज्ञान नए नए खोजों का क्षेत्र है और इसी वजह से मानव जीवन की संभावनाओं को आकाशगंगा में खोज ले।

A Civilization Beyond the eyes of Human : Infinity Studies ( time travel through black hole )

Humans approach to find new planets and new culture gives a lot of discovery in human life . Many and many large impact things found by science but i thinks that science didn't found a bit of part in whole universe. And friends u thinks that it's a theory of mine but i gives many examples in your document that you amaze.    _ Beyond the Sun theory _  Friends our earth revolve around sun and all other our nearby planets also revolve around sun . But sun also revolve a bigger sun but sun is not a big things but there is very big revolve time theory the time travels a big role in it. A sun light travels a maximum speed and no part on this earth and other planet part travel faster then it . But i thought there is a thing that travel faster then light its not a light its dark.  __universe time theory __     Universe time theory works on light how light travel the time begin but if light not a part of space how we calculate time thus ...