सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मनी प्लांट लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

क्या दूसरे ग्रह के लोग धरती पर मौजूद है या थे ??

विज्ञान की दुनिया एक असीम असंख्य सीमा का ज्ञान है , जहा जा पाना और उसे पा पाना उसी तरह असंभव सा लगता है जैसे सूरज के पास जा पाना ।  अब आज का विज्ञान ब्रह्मांड के दूसरे संजीवो को खोजने में लगा है,और धरती के लगभग सभी अंतरिक्ष अनुसंधान वाले मंगल तक पहुंच चुके है । लेकिन अभी भी एलियन की खोज होना बाकी है जिसे अभी कपोल कल्पना ही माना है लेकिन सोचने की बात ये है की धरती पर मानव है उसी तरह इस ब्रह्मांड की कोई और धरती होगी और वहा के वासी भी होगे । और हो सके तो उनकी पहुंच अपनी धरती तक हो गई हो जो हमारे बीच ही रह रहे हो जैसे की जासूस ?? क्या जाने इसमें कितनी सचाई है या मेरी कल्पना बाकी उनकी कहानियां इन दिनों बहुत सी जगह सुनने में आती है सबसे ज्यादा अमेरिका तो क्या अमेरिका के एलियन से कोई संबंध या एलियन का उस धरती से सीधा जुड़ाव लगता है। सुनने में हैरान करता है की वहा की फिल्मों में इस तरह की चीज़े दिखाई गई है जैसे की "Men in black" और "Stranger things" में । बाकी आप अपनी राय जरूर बताएं ।

मनी प्लांट को लगाने की सही दिशा और मनी प्लांट के फायदे ( devil's ivy right direction and benefits of devil's ivy plant )

plant tips  मनी प्लांट भारतीय महादीप का बेल रूपी प्लांट है और यह बेल है और इसको बढ़ने के लिए सहारे की जरूरत होती है । इस प्लांट को पहचान बहुत ही आसान है क्योकि इसकी पत्तियो की आक्रति दिल के शेप में और एकांतर क्रम में होती है ।  मनी प्लांट कब लगाना चाहिए ? - मनी प्लांट को लगाने का सही समय बारिश के मौसम रहता है क्योकि ये प्लांट बेल ( लता रूपी) के रूप में फैलने वाला प्लांट है। इस पौधे को बुधवार के दिन व रेवती नक्षत्र में लगाना चाहिए। ध्यान रहे कि मनीप्लांट के पौधे की बेले कभी भी जमीन पर लटकनी नहीं चाहिए। इन बेलों को किसी डोर के माध्यम उपर जाना चाहिए | और हमेशा इसे घर के अंदर पूर्व दिशा में ही लगाना चाइये। मनी प्लांट लगाने से क्या होता है ? - इस दिशा में यह पौधा लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का भी लाभ मिलता है। मनीप्लांट को आग्नेय यानी दक्षिण-पूर्व दिशा में लगाने का कारण यह है कि इस दिशा के देवता गणेशजी हैं जबकि प्रतिनि‍धि शुक्र हैं। गणेशजी अमंगल का नाश करने वाले हैं जबकि शुक्र सुख-समृद्धि लाने वाले होते है.. इसलिए मनीप्लांट को आग्नेय दिशा में लगाना उचित माना गया