journey of life लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
journey of life लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

Life Quotes : A Journey of Hope

_____A Journey of Hope_____

      एक यात्रा जो प्रेम की , आस्था की, एक विश्वास की हो एक सार्थक यात्रा है ,मनुष्य जीवन एक यात्रा है और भावनाये इसके अहसासों को दिखाती है ,आप कहेगे की मे झूठ बोल रहा हु तो आपको इसका प्रमाण भी दे देता हु ।

   अगर आप सुखद यात्रा पर है तो आपके अहसास सुखद होंगे और आपके यही अहसास खुशियो और प्रेम में तब्दील हो जायेगे आप हर कोई स्थिति में खुशियो को ढूढेंगे , आप हर उस चीज़ में आस्था रखेगे विश्वास रखेगे जिससे आपको खुशि मिले आप के मन का हर एक कोना इस यात्रा का आंनद लेगा आप को लगेगा आप का जीवन सार्थक है 'सुखद अहसास' जीवन यात्रा के आंनद को उसके प्रेम को बढ़ाते चलेगे , ये दुनिया आपको प्रेम से भरी मिलेगी यह प्रेम फूलों की खुशबू की भाटी फैला मिलेगा ।
  
    और अगर आप दुखद कठिन लेकिन अंत में सुखद यात्रा पर हो तो आपके यही अहसास बदल जायेगे जीवन का हर पल वर्षो की भांति कट रहा होगा आप हर प्रेम की बात कांटे की तरह चुभेगी हर चीज़ बुरी लगेगी आप अपने जीवन को बिना अर्थ का समझोगे ।
आपके दिल का हर कोना दुःख से भर जायेगा ।
लेकिन अंत में मेने सुखद कहा तो यह दुःख काली रात की तरह चला जाएगा , और लेगा सुख के रूप में आएगा सवेरा यही होगा 'आशाओं का सवेरा'  जिसका आनंद सबसे बड़ा न्यारा,और जीवन को दिशा देने वाला,क्योकि गुलाब कांटो में ही खिलते है।

बात का सार यही है जीवन यात्रा का आंनद ले ये सुखमय हो या कठिन आप निडर रहे आप की आशाओ का सवेरा खिलेगा , आप जीतेगे और जीवन सार्थक हो जायेगा .....
   

क्या दूसरे ग्रह के लोग धरती पर मौजूद है या थे ??

विज्ञान की दुनिया एक असीम असंख्य सीमा का ज्ञान है , जहा जा पाना और उसे पा पाना उसी तरह असंभव सा लगता है जैसे सूरज के पास जा पाना ।  अब आज का...