मनी प्लांट भारतीय महादीप का बेल रूपी प्लांट है और यह बेल है और इसको बढ़ने के लिए सहारे की जरूरत होती है ।
इस प्लांट को पहचान बहुत ही आसान है क्योकि इसकी पत्तियो की आक्रति दिल के शेप में और एकांतर क्रम में होती है ।
मनी प्लांट कब लगाना चाहिए ? -
मनी प्लांट को लगाने का सही समय बारिश के मौसम रहता है क्योकि ये प्लांट बेल ( लता रूपी) के रूप में फैलने वाला प्लांट है।
इस पौधे को बुधवार के दिन व रेवती नक्षत्र में लगाना चाहिए। ध्यान रहे कि मनीप्लांट के पौधे की बेले कभी भी जमीन पर लटकनी नहीं चाहिए। इन बेलों को किसी डोर के माध्यम उपर जाना चाहिए | और हमेशा इसे घर के अंदर पूर्व दिशा में ही लगाना चाइये।
मनी प्लांट लगाने से क्या होता है ? -
इस दिशा में यह पौधा लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का भी लाभ मिलता है। मनीप्लांट को आग्नेय यानी दक्षिण-पूर्व दिशा में लगाने का कारण यह है कि इस दिशा के देवता गणेशजी हैं जबकि प्रतिनिधि शुक्र हैं। गणेशजी अमंगल का नाश करने वाले हैं जबकि शुक्र सुख-समृद्धि लाने वाले होते है.. इसलिए मनीप्लांट को आग्नेय दिशा में लगाना उचित माना गया है। और आप इसे घर में उसी दिशा में लगाये।