Pixel शब्द पिक्चर और एलिमेंट से मिलकर बना होता है और यह प्रति इंच होता है किसी स्क्रीन की प्रति इंच पिक्सल जितनी ज्यादा होगी वह उतनी अच्छी पिक्चर दर्शाएगा इसे हम पिक्सल प्रति इंच से समझ सकते है यदि ppi 330 और ppi 400 की स्क्रीन में 400ppi वाली स्क्रीन की पिक्चर क्वालिटी अच्छी होगी और हमे तस्वीर स्पष्ट दिखाई देगी।
जैसे की मानव नेत्र 576 पिक्सेल का होता है लेकिन मानव मस्तिष्क इन को चित्र इतना प्रोसेस न करके हाई डेफिनेशन में ही प्रोसेस करता हैै।