विज्ञान की दुनिया एक असीम असंख्य सीमा का ज्ञान है , जहा जा पाना और उसे पा पाना उसी तरह असंभव सा लगता है जैसे सूरज के पास जा पाना । अब आज का विज्ञान ब्रह्मांड के दूसरे संजीवो को खोजने में लगा है,और धरती के लगभग सभी अंतरिक्ष अनुसंधान वाले मंगल तक पहुंच चुके है । लेकिन अभी भी एलियन की खोज होना बाकी है जिसे अभी कपोल कल्पना ही माना है लेकिन सोचने की बात ये है की धरती पर मानव है उसी तरह इस ब्रह्मांड की कोई और धरती होगी और वहा के वासी भी होगे । और हो सके तो उनकी पहुंच अपनी धरती तक हो गई हो जो हमारे बीच ही रह रहे हो जैसे की जासूस ?? क्या जाने इसमें कितनी सचाई है या मेरी कल्पना बाकी उनकी कहानियां इन दिनों बहुत सी जगह सुनने में आती है सबसे ज्यादा अमेरिका तो क्या अमेरिका के एलियन से कोई संबंध या एलियन का उस धरती से सीधा जुड़ाव लगता है। सुनने में हैरान करता है की वहा की फिल्मों में इस तरह की चीज़े दिखाई गई है जैसे की "Men in black" और "Stranger things" में । बाकी आप अपनी राय जरूर बताएं ।
🌹🌿🍃🌱🌾🙏🌾🌱🍃🌿🌹 * किसी ने गौतम बुद्ध से पूछा * * " सवेरा तो रोज ही होता है परन्तु शुभप्रभात क्या होता है" * * बुद्ध ने बहुत ही सुन्दर जबाब दिया * * " जीवन में जिस दिन आप अपने * * अंदर के बुराईयो को समाप्त कर उच्च विचार तथा अपनी आत्मा को शुद्ध करके दिन की शुरुआत करते हो वही शुभप्रभात होता है .... * 🙏 _ * सुप्रभात * _ 🙏 🌹🌿🍃🌱🌾🙏🌾🌱🍃🌿🌹 🌷☘🌷 * हर पल मुस्कुराओ, * * बड़ी * * “खास” * * हे जिंदगी…! * * क्या सुख क्या दुःख ,बड़ी “आस” * * है जिंदगी… ! * * ना शिकायत करो .ना कभी * * उदास हो. * * जिंदा दिल से जीने का “अहसास” * * हे जिंदगी…..!! * * 🌹🌿🌹 * _ Good morning _ * 🌷☘🌷 * हर पल म...