सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

interesting science लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

क्या दूसरे ग्रह के लोग धरती पर मौजूद है या थे ??

विज्ञान की दुनिया एक असीम असंख्य सीमा का ज्ञान है , जहा जा पाना और उसे पा पाना उसी तरह असंभव सा लगता है जैसे सूरज के पास जा पाना ।  अब आज का विज्ञान ब्रह्मांड के दूसरे संजीवो को खोजने में लगा है,और धरती के लगभग सभी अंतरिक्ष अनुसंधान वाले मंगल तक पहुंच चुके है । लेकिन अभी भी एलियन की खोज होना बाकी है जिसे अभी कपोल कल्पना ही माना है लेकिन सोचने की बात ये है की धरती पर मानव है उसी तरह इस ब्रह्मांड की कोई और धरती होगी और वहा के वासी भी होगे । और हो सके तो उनकी पहुंच अपनी धरती तक हो गई हो जो हमारे बीच ही रह रहे हो जैसे की जासूस ?? क्या जाने इसमें कितनी सचाई है या मेरी कल्पना बाकी उनकी कहानियां इन दिनों बहुत सी जगह सुनने में आती है सबसे ज्यादा अमेरिका तो क्या अमेरिका के एलियन से कोई संबंध या एलियन का उस धरती से सीधा जुड़ाव लगता है। सुनने में हैरान करता है की वहा की फिल्मों में इस तरह की चीज़े दिखाई गई है जैसे की "Men in black" और "Stranger things" में । बाकी आप अपनी राय जरूर बताएं ।

क्या होगा जब हम प्रकाश की रफ़्तार से तेज़ हो

क्या आपको अज़ीब लगा की प्रकाश की रफ़्तार से तेज़ कोई हो सकता है  ... सुनने में यह अपने को लग सकता है की हा कोई ऐसी चीज़ चल भी पाये पर प्रकाश की रफ़्तार के बारे में जान लीजिये फिर बताइये तो प्रकाश की गति होती है 300000000 m/sec  यानि हर एक सेकंड में लाइट इतनी दुरी तय कर जाती है current affair for upsc,ssc अब आप बताइये की ये मुमकिन है अब आप कहेगे नही सही है ये मुमकिन किसी सॉलिड द्रव्यमान की वस्तु के लिए उतना ही नाममुंकिन है जितना की चाँद पर हवा तो अब ये मुमकिन कैसे हो सकता है ऐसी वस्तु का निर्माण जिसका द्रव्यमान स्थिर होने पर न हो गतिमान होने पर अल्प हो जाये और उसके द्वारा ऊर्जा की उत्पत्ति स्वयं हो तो यह मुमकिन है पर ये होना आज के विज्ञान में संभव नही है ऊर्जा की निर्माण के लिए स्त्रोत होगा ही होगा और उस ऊर्जा का स्त्रोत का द्रव्यमान भी होगा और वह भार उस वस्तु को धीमा कर देगा सापेक्ष रूप में कहे तो यह हवा से एनर्जी ले तो भी यह अपने भार में वृद्धि करेगी लेकिन यदि हम इस स्त्रोत ढूंढे जो न अपने निर्गत से ऊर्जा ले साथ में ऊर्जा मान नियत रहे तो ये मुमकिन  है तब ये संभव हो पायेगा... तब तक प

दूसरी दुनिया के लोग आपसे मिलना चाहते है ? : Time travel

क्या आपने कभी सोचा है की अपनी धरती के अलावा कोई दूसरी जगह नही जहाँ अपनी जैसी या अपने से उन्नत कोई संजीव जाति हो क्या ये हो सकता है तो इसका जवाब है ......हां   हम मानव यही सोचते है की हम ही उन्नत और विकसित है लेकिन यह एक वहम है हम इस संसार को सागर की एक बूँद के बराबर ही जान पाये है क्या पता हम जेसे कोई जीव इस संससार में कही मौज़ूद हो हो सकता है वे भी हमे खोज रहे हो जेसे की हम या ये भी की उन्हों के द्वारा हमे खोज लिया गया हो पर हम उतने उन्न्नत न हो के उन्हें महसूस या देख पाये वे हमारे बीच हो लेकिन हम ये जान न पाये या ये की ये वो ही हो जिन्हें हम कहते है ...'lord' यानि भगवान ईश्वर .....??

बर्फ पानी में तैरती है : इसके पीछे का science

_______ बर्फ का तैरना ______ आप ने देखा होगा अगर बर्फ की सिल्ली को पानी में डाला जाता है तो वो अन्य पत्थर या पदार्थो की तरह डूबती नही है पानी पर तैरती रहती है तो आप सोचते होंगे इस के पीछे का विज्ञान क्या है तो आज आपको उसी का जवाब मिलेगा ।    why we see blue sky जाने   तो पहले आपको पता होना चाइए की बर्फ की संरचना केसी है तो बता देता हु बर्फ की संरचना 'पिंजरेनुमा' आक्रति की होती है जेसे पिंजरे में जालिया होती है उसी तरह बर्फ में भी जाली होती है । अब आप सोचेगे ये कोई जवाब थोड़ी हुआ    तो आपको पहला चरण पूरा हुआ की बर्फ की आकार का ज्ञान हो गया अब एक और विज्ञानं की बात है जो अभी मेने नही बताई है वह है 'घनत्व'। 'किसी एकांक आयतन में उपस्तिथ द्रव्यमान घनत्व कहलाता है' तो अगर किसी एकांक आयतन 1cm3 में 3 अणु है वही किसी 1cm3 में 8 अणु मौजुद है तो 8 अणु वाली आयतन का घनत्व 3 अणु वाले से ज्यादा है , तो आप जान गए होंगे की घनत्व क्या है ' अब बात आती है की ये सब में क्यों बता रहा हु तो जो बर्फ है उसका घनत्व पानी के घनत्व से कम होता है अतः वह पानी की सतह