सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

gardentips लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

क्या दूसरे ग्रह के लोग धरती पर मौजूद है या थे ??

विज्ञान की दुनिया एक असीम असंख्य सीमा का ज्ञान है , जहा जा पाना और उसे पा पाना उसी तरह असंभव सा लगता है जैसे सूरज के पास जा पाना ।  अब आज का विज्ञान ब्रह्मांड के दूसरे संजीवो को खोजने में लगा है,और धरती के लगभग सभी अंतरिक्ष अनुसंधान वाले मंगल तक पहुंच चुके है । लेकिन अभी भी एलियन की खोज होना बाकी है जिसे अभी कपोल कल्पना ही माना है लेकिन सोचने की बात ये है की धरती पर मानव है उसी तरह इस ब्रह्मांड की कोई और धरती होगी और वहा के वासी भी होगे । और हो सके तो उनकी पहुंच अपनी धरती तक हो गई हो जो हमारे बीच ही रह रहे हो जैसे की जासूस ?? क्या जाने इसमें कितनी सचाई है या मेरी कल्पना बाकी उनकी कहानियां इन दिनों बहुत सी जगह सुनने में आती है सबसे ज्यादा अमेरिका तो क्या अमेरिका के एलियन से कोई संबंध या एलियन का उस धरती से सीधा जुड़ाव लगता है। सुनने में हैरान करता है की वहा की फिल्मों में इस तरह की चीज़े दिखाई गई है जैसे की "Men in black" और "Stranger things" में । बाकी आप अपनी राय जरूर बताएं ।

देशी फ़र्टिलाइज़र ?? - banana peel fertilizer for Indoor Home garden Plant

इंडोर होम गार्डन का महत्व - शहरी जीवन के अंदर जब आप प्रकृति से बहुत दूर होते हैं तब आपके बरामदे में या छत पर लगाए गए पौधे पौधे आपको प्रकृति से जोड़ कर रखते हैं और यह पौधे आपके घर के वातावरण और आसपास की हवा को भी स्वच्छ बनाए रखते हैं । इंडोर होम गार्डन की समस्याएं  - आपके टेरेस गार्डन के अंदर लगाए गए फूलों वाले पौधे और बोनसाई प्लांट गर्मी के कारण अगर झुलस जाएं या फूल वाले पौधे के ऊपर फूल ना आए तो आपको बहुत परेशानी होती होगी की पौधे की वाटरिंग में दिक्कत है या वह देखें पौधे के लिए जो मिट्टी है वह गलत है तो सबसे पहले पौधे के मर जाने के पीछे वाटर इन की दिक्कत हो सकती है परंतु अगर यह ना हो तो एक तरीका आप के पौधे को हरा भरा और फूलों से भरपूर बना सकता है। देशी होम मेड फ़र्टिलाइज़र ' केला फ़र्टिलाइज़र ' - केंचुए के आँख होती है या नही जाने यहाँ तो दोस्तों अगर आप घर पर फ़र्टिलाइज़र बनाना चाहते हो तो आप के पौधे के फूलों को ज्यादा आने में मदद करेगा और फूल वाले पौधे को मुड़ जाएगा नहीं तो आप 'केला फर्टिलाइजर' की ओर जा सकते हैं यह आपके फ्री ऑफ कॉस्ट होगा इसके लिए आपको कुछ भी ...