सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

राजस्थान history लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

क्या दूसरे ग्रह के लोग धरती पर मौजूद है या थे ??

विज्ञान की दुनिया एक असीम असंख्य सीमा का ज्ञान है , जहा जा पाना और उसे पा पाना उसी तरह असंभव सा लगता है जैसे सूरज के पास जा पाना ।  अब आज का विज्ञान ब्रह्मांड के दूसरे संजीवो को खोजने में लगा है,और धरती के लगभग सभी अंतरिक्ष अनुसंधान वाले मंगल तक पहुंच चुके है । लेकिन अभी भी एलियन की खोज होना बाकी है जिसे अभी कपोल कल्पना ही माना है लेकिन सोचने की बात ये है की धरती पर मानव है उसी तरह इस ब्रह्मांड की कोई और धरती होगी और वहा के वासी भी होगे । और हो सके तो उनकी पहुंच अपनी धरती तक हो गई हो जो हमारे बीच ही रह रहे हो जैसे की जासूस ?? क्या जाने इसमें कितनी सचाई है या मेरी कल्पना बाकी उनकी कहानियां इन दिनों बहुत सी जगह सुनने में आती है सबसे ज्यादा अमेरिका तो क्या अमेरिका के एलियन से कोई संबंध या एलियन का उस धरती से सीधा जुड़ाव लगता है। सुनने में हैरान करता है की वहा की फिल्मों में इस तरह की चीज़े दिखाई गई है जैसे की "Men in black" और "Stranger things" में । बाकी आप अपनी राय जरूर बताएं ।

आखिर क्यों राजपुताना राज़ को अंग्रेज़ो से करनी पड़ीं संधि ?? : infinity studies

  राजस्थान वीर सपूतों की जन्मभूमि है  और यहाँ ऐसेऐसे वीर योद्धाओं ने जन्म लिया है जिन्होंने अपने मातृभूमि और स्वतंत्रता के लिए अपने प्राण तक की आहुति दी है।  राजस्थान जहाँ वीर सपूत बाप्पा रावल , सम्राट पृथ्वीराज चौहान ,राणा हम्मीर, रावल रतन  सिंह, महान राणा कुंभ, परम श्रेठ राणा संग्राम सिंह, महाराज मालदेव, वीर दुर्गादास राठौर जेसे  महावीर पराक्रमी अपनी जन्मभूमि को  प्राणों से प्रिय मानने वाले पुण्य आत्माओं ने अपने खून से सींचा हैं ।   ऐसे वीर सपूतो की भूमि आखिर क्यों अंग्रेज़ो के संधि की भेंट हुई। राजपुताना की संधि :   राजपुताना जब मेवाड़ ,जयपुर और जोधपुर, के राजा जो मुग़ल के साथ थे तब तक यह शांति  थी परंतु जब मुग़ल की केंद्रीय सत्ता का लोप औरंगज़ेब के पश्चात  अंत हुआ तो ये सव्तंत्र राज़ को प्राप्त हुये तब तक यह सही था परंतु तभी एक और केंद्रीय सत्ता मराठा  आगमन हुआ और यह राज़ की एक  परिभाषा गढ़ने वाले थे और इन्होंने राजस्थान में ऐसा हस्तक्षेप किया की राजस्थान की सारी जनता यहाँ तक की राजाओं को एक ऐसी संधि की और व...