सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

success tips लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

क्या दूसरे ग्रह के लोग धरती पर मौजूद है या थे ??

विज्ञान की दुनिया एक असीम असंख्य सीमा का ज्ञान है , जहा जा पाना और उसे पा पाना उसी तरह असंभव सा लगता है जैसे सूरज के पास जा पाना ।  अब आज का विज्ञान ब्रह्मांड के दूसरे संजीवो को खोजने में लगा है,और धरती के लगभग सभी अंतरिक्ष अनुसंधान वाले मंगल तक पहुंच चुके है । लेकिन अभी भी एलियन की खोज होना बाकी है जिसे अभी कपोल कल्पना ही माना है लेकिन सोचने की बात ये है की धरती पर मानव है उसी तरह इस ब्रह्मांड की कोई और धरती होगी और वहा के वासी भी होगे । और हो सके तो उनकी पहुंच अपनी धरती तक हो गई हो जो हमारे बीच ही रह रहे हो जैसे की जासूस ?? क्या जाने इसमें कितनी सचाई है या मेरी कल्पना बाकी उनकी कहानियां इन दिनों बहुत सी जगह सुनने में आती है सबसे ज्यादा अमेरिका तो क्या अमेरिका के एलियन से कोई संबंध या एलियन का उस धरती से सीधा जुड़ाव लगता है। सुनने में हैरान करता है की वहा की फिल्मों में इस तरह की चीज़े दिखाई गई है जैसे की "Men in black" और "Stranger things" में । बाकी आप अपनी राय जरूर बताएं ।

सफलता के मूल मन्त्र 'पक्का सफल होंगे' [ How to success in life Goals ]

सफलता प्राप्ति के मूलमंत्र - जीवन में सफल होने के लिए इन मूल मंत्रों मंत्रों को अपना लेने से ही अपनी जिंदगी में ऐसे मुकाम पर पहुंच सकते हो जहां पर पहुंचने के बारे में आप पहले कभी सोच भी नहीं सकते थे लेकिन इन मूल मंत्र को अपनाने अपनाने से आप अपने लक्ष्य को पाने की ओर एक कदम बढ़ जाएंगे और एक ना एक दिन अवश्य ही अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे तो दोस्तों पहला मंत्र है  1-असफलता से सीखना  - अपनी असफलता से सीखना तो दोस्तों बहुत से बहुत से लोग अपनी असफलता से सीखते नहीं है और वह अपनी असफलता को अपनी हार मान बैठते हैं लेकिन दोस्तों असफलता को हार न मानकर अपने लक्ष्य की एक सीडी मानना चाहिए असफलताओं से लड़ा हुआ व्यक्ति ही आगे एक मजबूत व्यक्ति बनता है और अपनी आने वाली सफलताओं को आसानी से प्राप्त करता है तो दोस्तों अगली बार अपनी असफलता को अपनी एक लक्ष्य की सीडी माने और लक्ष्य की प्राप्ति की ओर आगे बढ़ते रहें 2- लक्ष्य की और एकाग्र होना -  दूसरी बात है दोस्तों अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर एकाग्र होना तो दोस्तों अपने लक्ष्य की ओर आकर्षित होकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के ...