सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

vocabulary लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

क्या दूसरे ग्रह के लोग धरती पर मौजूद है या थे ??

विज्ञान की दुनिया एक असीम असंख्य सीमा का ज्ञान है , जहा जा पाना और उसे पा पाना उसी तरह असंभव सा लगता है जैसे सूरज के पास जा पाना ।  अब आज का विज्ञान ब्रह्मांड के दूसरे संजीवो को खोजने में लगा है,और धरती के लगभग सभी अंतरिक्ष अनुसंधान वाले मंगल तक पहुंच चुके है । लेकिन अभी भी एलियन की खोज होना बाकी है जिसे अभी कपोल कल्पना ही माना है लेकिन सोचने की बात ये है की धरती पर मानव है उसी तरह इस ब्रह्मांड की कोई और धरती होगी और वहा के वासी भी होगे । और हो सके तो उनकी पहुंच अपनी धरती तक हो गई हो जो हमारे बीच ही रह रहे हो जैसे की जासूस ?? क्या जाने इसमें कितनी सचाई है या मेरी कल्पना बाकी उनकी कहानियां इन दिनों बहुत सी जगह सुनने में आती है सबसे ज्यादा अमेरिका तो क्या अमेरिका के एलियन से कोई संबंध या एलियन का उस धरती से सीधा जुड़ाव लगता है। सुनने में हैरान करता है की वहा की फिल्मों में इस तरह की चीज़े दिखाई गई है जैसे की "Men in black" और "Stranger things" में । बाकी आप अपनी राय जरूर बताएं ।

Vocabulary for Government Jobs [ Latest current affair and gk ]

VOCAB  🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅 Stoic- सहनशील व्यक्ति Vestige- पगडण्डी Substantive- वास्तविक Muster- इकठ्ठा करना Abortive- निष्फल होना Aggregate- कुल Abstract- निराकार Adherent- अनुयायी Apotheosis- गुणगान Arbiter- निर्णायक Ambiguous- अस्पष्ट Provincial- प्रान्तीय Contiguous- निकटवर्ती Contentious- विवादपूर्ण Futile- व्यर्थ Latent- अप्रकट Kinetic- गतिज Static- स्थिर  Reprehensible- दोषारोपण करने योग्य Munificent- उदार Rapacious- भूखा Rancor- विद्वेष   Depravity- चरित्रहीनता Degenerate- बिगड़ना Abhor- घृणा करना Abstinent- संयमी Abstruse- जटिल Abnegate- आत्मनिषेध करना Eccentric- सनकी Provident- भविष्य निधि Domestic- घरेलू Egocentric- आत्मकेंद्रित Dissolution- विघटन Debauchery- अय्याशी Contrite- पश्चात्तापी Vex- चिढ़ होना Salient- प्रमुख  Sagacious- निपुण