सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

current affair लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

क्या दूसरे ग्रह के लोग धरती पर मौजूद है या थे ??

विज्ञान की दुनिया एक असीम असंख्य सीमा का ज्ञान है , जहा जा पाना और उसे पा पाना उसी तरह असंभव सा लगता है जैसे सूरज के पास जा पाना ।  अब आज का विज्ञान ब्रह्मांड के दूसरे संजीवो को खोजने में लगा है,और धरती के लगभग सभी अंतरिक्ष अनुसंधान वाले मंगल तक पहुंच चुके है । लेकिन अभी भी एलियन की खोज होना बाकी है जिसे अभी कपोल कल्पना ही माना है लेकिन सोचने की बात ये है की धरती पर मानव है उसी तरह इस ब्रह्मांड की कोई और धरती होगी और वहा के वासी भी होगे । और हो सके तो उनकी पहुंच अपनी धरती तक हो गई हो जो हमारे बीच ही रह रहे हो जैसे की जासूस ?? क्या जाने इसमें कितनी सचाई है या मेरी कल्पना बाकी उनकी कहानियां इन दिनों बहुत सी जगह सुनने में आती है सबसे ज्यादा अमेरिका तो क्या अमेरिका के एलियन से कोई संबंध या एलियन का उस धरती से सीधा जुड़ाव लगता है। सुनने में हैरान करता है की वहा की फिल्मों में इस तरह की चीज़े दिखाई गई है जैसे की "Men in black" और "Stranger things" में । बाकी आप अपनी राय जरूर बताएं ।

इंदिरा रसोई योजना क्या है ?? : राजस्थान सरकार की योजना के बारे में जाने [ indira Rasoi Yojna ]

राजस्थान सरकार ने शुरू की इंदिरा रसोई योजना, जानें इस योजना के बारे में इस योजना का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को दो समय का शुद्ध पौष्टिक भोजन रियायती दर से उपलब्ध कराया जाना है. योजना के संचालन में स्थानीय गैर सरकारी संगठनों (NGO) की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी. राजस्थान के समसामयिक प्रशन राजस्थान सरकार ने 20 अगस्त 2020 को इंदिरा रसोई योजना की शुरुआत की. राजस्थान सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी की जयंती के मौके पर 20 अगस्त 2020 को इंदिरा रसोई योजना की शुरूआत की. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ''कोई भूखा नहीं सोए'' सोच के तहत वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इस योजना की शुरूआत की. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इस योजना की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि इंदिरा रसोई योजना प्रदेश की एक ऐसी अनूठी योजना है. इस योजना में शहरी गरीब परिवारों को पौष्टिक भोजन रियायती दर पर मिलेगा. इस योजना के तहत कोई भी जरूरतमंद महज 8 रुपये में पौष्टिक एवं स्वादिष्ट भोजन का आनंद ले सकेगा. योजना का मुख्य उद्देश्य - इस योजना का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद लोगों क

One Liner Current Affair for Govt exam :infinity studies

✅करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 20 अगस्त 2020 • वह राज्य सरकार जिसने ‘Padhai Tuhar Para’ नामक एक नई छात्र केंद्रित योजना शुरू करने की घोषणा की है- छत्तीसगढ़ • सरकार ने 'इथेनॉल सम्मिश्रण कार्यक्रम' (Ethanol Blending Programme) के तहत वर्ष 2022 तक पेट्रोल में जितने प्रतिशत बायो इथेनॉल सम्मिश्रण का लक्ष्य रखा है-10 प्रतिशत • हाल ही में जिस राज्य सरकार ने भरूच में भादभूत परियोजना (Bhadbhut Project) के लिये अनुबंध प्रदान किया है- गुजरात • विश्व मानवता दिवस (World Humanitarian Day) जिस दिन मनाया जाता है-19 अगस्त • अरुण-3 जल विद्युत परियोजना के निर्माण में भारत जिस देश को सहायता कर रहा है- नेपाल • विश्व फोटोग्राफी दिवस (World Photography Day) जिस दिन मनाया जाता है-19 अगस्त • निर्वाचन चुनाव आयुक्त ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है इनका नाम है- अशोक लवासा • राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समिति ने हाल ही में जिस भारतीय क्रिकेटर का नाम राजीव गाँधी खेल रत्न के लिए भेजा है- रोहित शर्मा • एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड रेल के लिए जितने करोड़ रुपये फाइनेंस करने की मं

Vocabulary for Government Jobs [ Latest current affair and gk ]

VOCAB  🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅 Stoic- सहनशील व्यक्ति Vestige- पगडण्डी Substantive- वास्तविक Muster- इकठ्ठा करना Abortive- निष्फल होना Aggregate- कुल Abstract- निराकार Adherent- अनुयायी Apotheosis- गुणगान Arbiter- निर्णायक Ambiguous- अस्पष्ट Provincial- प्रान्तीय Contiguous- निकटवर्ती Contentious- विवादपूर्ण Futile- व्यर्थ Latent- अप्रकट Kinetic- गतिज Static- स्थिर  Reprehensible- दोषारोपण करने योग्य Munificent- उदार Rapacious- भूखा Rancor- विद्वेष   Depravity- चरित्रहीनता Degenerate- बिगड़ना Abhor- घृणा करना Abstinent- संयमी Abstruse- जटिल Abnegate- आत्मनिषेध करना Eccentric- सनकी Provident- भविष्य निधि Domestic- घरेलू Egocentric- आत्मकेंद्रित Dissolution- विघटन Debauchery- अय्याशी Contrite- पश्चात्तापी Vex- चिढ़ होना Salient- प्रमुख  Sagacious- निपुण

latest Current affair for Govt Job Papers [ Rpsc ,Upsc Current affair ]

✅Current Affairs 22 August 2020 🔶5th Swachh Survekshan 2020 Announced by Hardeep Singh Puri; Indore is India’s Cleanest City 4th Time in a Row 🔶MoU Signed between Ministry of Shipping and MSDE for Development in Port and Maritime Sector 🔶Atal Innovation Mission and India Sweden Healthcare Innovation Centre Partners to Boost Startup Ecosystem 🔶Arjun Munda Virtually Launched Trifood Project of TRIFED in Raigad, Maharashtra and Jagdalpur, Chhattisgarh 🔶IIM Kozhikode signs MoU with Switzerland based HELP Logistics 🔶MoTA and MoRD Signed Joint Communication to Promote Sustainable Livelihood Opportunities Among Tribal Women SHGs 🔶Harsh Vardhan Launched FSSAI’s ‘Eat Right India’ Handbook and a Website to Scale Up ‘Eat Right India’ Initiatives 🔶LS Speaker Om Birla Attends Inaugural Ceremony of 5th World Conference of Speakers of Parliament 🔶Over 200 Elephants in India Kept in Severely Inadequate Conditions: World Animal Protection 🔶RBI Releases National Strategy for Financ

स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर चैलेंज क्या है ?? जाने 【आत्मनिर्भर भारत 】 : Infinity studies

To the point-👉 👇 ✅ – स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर चैलेंज 👇 ➡️ हाल ही में केंद्र सरकार ने 'स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर चैलेंज' लॉन्च किया है| ➡️ यह चैलेंज आत्मनिर्भर भारत मिशन के तहत शुरू किया गया घटक है। इसका उद्देश्य घरेलू प्रोसेसर इकोसिस्टम के इर्द-गिर्द कम खर्च वाले समाधान' विकसित कर इनोवेशन को बढ़ावा देना है। ➡️ यह चैलेंज केंद्रीय आईटी मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद ने लांच किया है| ➡️ इस चैलेंज के प्रतिभागियों को ईनामस्वरूप कुल 4.3 करोड़ रूपये भी दिए जाएंगे। ✅ आत्मनिर्भर भारत अभियान 👇 ➡️ COVID-19 महामारी के बाद भारत को उत्पादन मे आत्मनिर्भरता की तरफ अग्रसर करना| ➡️ मिशन के चरण 👇 ✔️प्रथम चरण- चिकित्सा, वस्त्र, इलेक्ट्रॉनिक्स, प्लास्टिक, खिलौने जैसे क्षेत्रों को प्रोत्साहित| ✔️द्वितीय चरण- रत्न एवं आभूषण, फार्मा, स्टील जैसे क्षेत्रों को प्रोत्साहित| ➡️ स्तंभ 👇 ✔️अर्थव्यवस्था ✔️अवसंरचना ✔️प्रौद्योगिकी ✔️गतिशील जनसांख्यिकी ✔️मांग ➡️ आर्थिक प्रोत्साहन 👇 ✔️प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत निर्माण की दिशा में विशेष आर्थिक पैकेज जो 20 लाख करोड़ रुपये का है, की घोषणा की है|

विज्ञान की दुनिया के रोचक नाम और उनके अध्ययन की सीमाये [ रोचक नाम और उनके अध्ययन के दायरे ]

🔰 महत्वपूर्ण शाखाएं ✅ ●फिजियोग्राफी- प्राक्रतिक भूगोल का अध्ययन। ●फाइकोलोजी- शैवालोँ का अध्ययन। ●पोमोलोजी- फलोँ, फूलोँ का अध्ययन। ●पैलियोण्टोलोजी- जीवाश्मोँ का अध्ययन। ●पैरालोजी- स्पंजोँ का अध्ययन। ●पैथोलोजी रोगोँ की प्रक्रति के कारण, उपचार आदि का अध्ययन। ●पैडोलोजी -मिट्टी का अध्ययन। ●पेडागोजी - अध्यापन कला का अध्ययन। ●पीसीकल्चर - मछलियों का व्यापारिक उत्पादन का अध्ययन। ●न्यूरोलोजी -तंत्रिका तंत्र का अध्ययन। ●न्यूरोलॉजी- तंत्रिकाओं (नाड़ी) का अध्ययन। ●न्यूमेरोलोजी अंकोँ का अध्ययन। ●न्यूमिस्मेटिक्स -पुराने सिक्कों का अध्य्यन। ●ट्राइबोलोजी -घर्षण एवं स्नेहक का अध्ययन। ●जेनेटिक्स -जीवोँ के आनुवंशिक लक्षणोँ के पीढी दर पीढी हस्तांतरण की प्रकिया का अध्ययन। 🔰 महत्वपूर्ण शाखाएं Part-2 🔰 ●क्रायोजेनिक्स- निम्न ताप पर वस्तुओँ के गुणोँ और अन्य परिघटनाओँ का अध्ययन। ●कोस्मोलोजी- ब्रह्माण्ड के जन्म, विकास और विलोपन का अध्ययन किया जाता है। ●कोस्मोलॉजी- ब्रहाण्ड का अध्ययन। ●कैलोलॉजी- मनुष्य के सौन्दर्य का अध्ययन। ●कीमोथेरैपी रासायनिक यौगिको से कैँसर का उपचार किया जाता है। ●कार्डियोलोजी- ह्रदय की रचना

संविधान में अनुसूची के बारे में महत्वपूर्ण बातें [ 8 वी अनुसूची ]

 ● संविधान की अनुसूची के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी 👇current gk  ✅ – 8वीं अनुसूची 👇 ➡️ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम को “छत्तीसगढ़ी भाषा को” 8वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग की है| ➡️ 8वीं अनुसूची में संविधान द्वारा मान्यता प्राप्त 22 प्रादेशिक भाषाओं का उल्लेख है। ➡️ इस अनुसूची में आरम्भ में 14 भाषाएँ (असमिया, बांग्ला, गुजराती, हिन्दी, कन्नड़, कश्मीरी, मराठी, मलयालम, उड़िया, पंजाबी, संस्कृत, तमिल, तेलुगु, उर्दू) थीं। ➡️ वर्ष 1967 में सिंधी को, 1992 में कोंकणी, मणिपुरी,नेपाली को, 2003 बोडो, डोगरी, मैथिली, संथाली को शामिल किया गया| ✅ संविधान में अनुसूची 👇 ✔️1- राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की सूची ✔️2- वेतन विवरण ✔️3- शपथ  ✔️4- राज्यसभा में सीटों का आवंटन ✔️5- अनुसूचित क्षेत्रों और जनजातियों के प्रशासन और नियंत्रण ✔️6- असम, मेघालय, त्रिपुरा, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में जनजातीय क्षेत्र के प्रशासन के प्रावधान ✔️7- विषय सूचियां। ✔️8 - भारत की आधिकारिक भाषाएं ✔️9- भूमि कार्यकाल, भूमि कर, रेलवे, उद्योग से संबंधित कार्य और आदेश शामिल हैं। ✔️10- दल-बदल कानून ✔️11- पंचायती

India Current Gk / समसामयिक घटनाक्रम प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए 2020 करंट अफेयर

✅Current Affairs [ Current Affairs | Today Current Affairs GK | Current Affairs 2020 Latest Current Affairs 2020 for Banking, SSC, UPSC & All Competitive Exams Current Affairs: Read and Download Daily, Monthly & Yearly Current Affairs in PDF for preparation of Banking Exams, SSC Exams, Railway, UPSC, IAS/PCS, UPPSC, rpsc 】 ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆●●◆◆◆◆◆◆◆◆◆ 🔶PM Narendra Modi Launched Submarine Cable Connectivity to Andaman & Nicobar Islands (CANI) 🔶PM Launched Financing Facility of Rs.1Lakh crore Under Agriculture Infrastructure Fund & Rs 17000 Cr As 6th Installment of PM-KISAN 🔶Piyush Goyal and Pralhad Joshi Dedicated the Railway Museum at Hubballi to the Nation Over Video Conference 🔶Def. Minister Rajnath Singh Restricted Import of 101 defence items 🔶PM inaugurated Rashtriya Swachhata Kendra;Launched ‘Gandagi Mukt Bharat’ – Week Long Campaign 🔶IBBI Amended Insolvency and Bankruptcy Board of India (Insolvency Resolution Process for Corporate Persons) Regulations, 2016 🔶PCA

New General Knowledge Question [ सामान्य ज्ञान के समसामयिक प्रश्न हिंदी में ]

🌺Current affairs  SHOTS : 🌺 03 August 1. विश्व रेंजर दिवस कब मनाया जाता है ? Ans. 31 जुलाई 2. किस देश ने  भूमिगत बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की है ? Ans. ईरान 3. पेरिस सेंट जर्मेन ने हाल ही में किस फुटबॉल क्लब को हराकर फ्रेंच लीग कब जीता ? Ans. ओलंपिक लियोनिस 4. जनजाति मामलों के मंत्रालय(MoTA) ने अपनी किस  परियोजना के लिए SKOCH गोल्ड अवार्ड प्राप्त किया? Ans. आईटी-सक्षम छात्रवृत्ति योजना के माध्यम से आदिवासियों का सशक्तिकरण current affair for upsc ,ssc 5. किस राज्य ने राज्य भर में रोकथाम क्षेत्रों और कम आय वाले समूह आवासीय क्षेत्रों में मोबाइल कोविड-19 केंद्र शुरू किया है ? Ans. तेलंगाना 6. किसने केतन पटेल को अपने ग्रेटर इंडिया परिचालन के प्रबंधक निदेशक के रूप में नियुक्त किया ? Ans. HP (Hewlett-Packard) 7. किस देश में SABIC की पॉली कार्बोनेट सुविधा का पहला बड़े पैमाने पर रासायनिक उत्पादन संयंत्र बनाने के लिए तैयार है ? Ans. स्पेन 8. भारत किस वर्ष ब्रिक्स अध्यक्ष  पद ग्रहण करेगा ? Ans. 2021 9.भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक द्वारा निम्नलिखित में से कौन सा पोर्टल लांच किया गया ? Ans. MSME –सक

Current affairs Questions India general Knowledge [ समसामयिक प्रश्न भारत सामान्य ज्ञान

Current Affairs | Today Current Affairs GK | Current Affairs 2020 Latest Current Affairs 2020 for Banking, SSC, UPSC & All Competitive Exams Current Affairs: Read and Download Daily, Monthly & Yearly Current Affairs in PDF for preparation of Banking Exams, SSC Exams, Railway, UPSC, IAS/PCS, UPPSC, rpsc, 1.हाल ही में किस मशहूर नृत्यांगना एवं कोरियोग्राफर का 101 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है? a. अमला शंकर✔️ b. मृणालिनी साराभाई c. सितारा देवी d. शोभना नारायण 2.कारगिल विजय दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है? a. 25 मई b. 10 जून c. 26 जुलाई✔️ d. 15 मार्च 3.हाल ही में किस राज्य में 01 सितम्बर से धार्मिक स्थल खोलने की घोषणा की है? a. पंजाब b. दिल्ली c. उत्तर प्रदेश d. राजस्थान✔️ 4.दिल्ली सरकार ने डीजल पर वैट की दर को 30 फीसदी से घटाकर कितने फीसदी करने का फैसला किया है? a. 12.75 फीसदी b. 16.75 फीसदी✔️ c. 16.95 फीसदी d. 18.75 फीसदी 5.हाल ही में किस भारतीय क्रिकेटर (फर्स्ट क्लास एवं आईपीएल) ने सभी प्रारूपों से सन्यास लेने की घोषणा की है? a. रजत भाटिया✔️ b. मिथुन मन्हास c. अमित भंडा

Rajasthan Competition Exam Daily Current Affair ( राजस्थान प्रतियोगी परीक्षा समसामयिक प्रश्न )

  Rajasthan Competition Exam Daily Current Affair ( राजस्थान प्रतियोगी परीक्षा समसामयिक प्रश्न ) ❄️साप्ताहिक करंट अफेयर्स 13 जुलाई 2020 से 18 जुलाई 2020 तक • पत्रिका ‘द लैंसेंट’  की एक रिपोर्ट के मुताबिक सदी के अंत तक भारत की आबादी घटकर जितनी हो जाएगी-1.09 अरब • हाल ही में अफगानिस्तान में भारत के अगला राजदूत जिसे नियुक्त किया गया है- रुद्रेंद्र टंडन • संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी वार्षिक अध्ययन के अनुसार, वैश्विक स्तर पर बीते जितने वर्षों में 10 लाख से अधिक लोग कुपोषितों की श्रेणी में शामिल हुए हैं- पाँच वर्ष • हाल ही में लैंसेट द्वारा जितने देशों एवं क्षेत्रों के लिये वर्ष 2017 से वर्ष 2100 तक प्रजनन क्षमता, मृत्यु दर और प्रवास एवं जनसंख्या परिदृश्य के संदर्भ में वैश्विक पूर्वानुमान विश्लेषण प्रस्तुत किया गया है-195 • चुनाव आयुक्त अशोक लवासा को हाल ही में जिस बैंक का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है- एशियाई विकास बैंक • भारत सरकार की तरफ से हाल ही में तुर्कमेनिस्तान में भारत का अगला राजदूत जिसे नियुक्त किया गया है- विधु पी नायर • नाबार्ड ने अपने 39वें स्थापना दिवस पर पहली बार जिसका आयोजन