सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

brave heart लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

क्या दूसरे ग्रह के लोग धरती पर मौजूद है या थे ??

विज्ञान की दुनिया एक असीम असंख्य सीमा का ज्ञान है , जहा जा पाना और उसे पा पाना उसी तरह असंभव सा लगता है जैसे सूरज के पास जा पाना ।  अब आज का विज्ञान ब्रह्मांड के दूसरे संजीवो को खोजने में लगा है,और धरती के लगभग सभी अंतरिक्ष अनुसंधान वाले मंगल तक पहुंच चुके है । लेकिन अभी भी एलियन की खोज होना बाकी है जिसे अभी कपोल कल्पना ही माना है लेकिन सोचने की बात ये है की धरती पर मानव है उसी तरह इस ब्रह्मांड की कोई और धरती होगी और वहा के वासी भी होगे । और हो सके तो उनकी पहुंच अपनी धरती तक हो गई हो जो हमारे बीच ही रह रहे हो जैसे की जासूस ?? क्या जाने इसमें कितनी सचाई है या मेरी कल्पना बाकी उनकी कहानियां इन दिनों बहुत सी जगह सुनने में आती है सबसे ज्यादा अमेरिका तो क्या अमेरिका के एलियन से कोई संबंध या एलियन का उस धरती से सीधा जुड़ाव लगता है। सुनने में हैरान करता है की वहा की फिल्मों में इस तरह की चीज़े दिखाई गई है जैसे की "Men in black" और "Stranger things" में । बाकी आप अपनी राय जरूर बताएं ।

अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो : Black holl

_____ "तुम्हारे हवाले वतन साथियो" ____ 18000 ft की ऊँचाई पर तैनात सूबेदार बजरंग सिंह जो राजस्थान से है अपने घर की याद में खोया हुआ है लेकिन उसे अपना फ़र्ज़ याद है की वतन की रक्षा उसी के हाथ में है वह चौकन्ना है और सीमा पर नज़र बनाये हुए है लेकिन रह रह कर उसे अपने घर की, माँ की, बहन की याद आ रही है इस बार की होली पर भी गाव जाना नही हुआ था और अगले महीने रक्षाबंधन है तो वह गाव जाने की सोच रहा है और उसे छुट्टी भी मिल गयी है वह सोच रहा है मेरा गांव , मेरे खेत ,वहाँ की खुशबु ,____उसे मन ही मन आनंदित कर रही है       बजरंग सिंह के दादोसा भी आर्मी में रह चुके थे और बजरंग का आर्मी में शामिल 2 साल पहले हुआ था बजरंग के एक बहन है और उसकी शादी भी जल्द होने वाली है बजरंग सिंह अपने परिवार का अकेला पोषण करने वाला है क्योकि उसके पिता का देहांत हुए 4 साल हो गए माताजी बजरंग को आँख का तारा बनाये रखती थी जब वह छोटा था •••         अपने गांव का सोचते हुए बजरंग को साथी फौजी भाई ने आवाज़ लगायी की मेजर ने फ़ौरन बुलाया है पूँछ सेक्टर में आतंकी घुस आये है और एक्शन लेना होगा .. बजरंग अपने साथियो के साथ आतंकियो