सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

haweli Jaisalmer लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

क्या दूसरे ग्रह के लोग धरती पर मौजूद है या थे ??

विज्ञान की दुनिया एक असीम असंख्य सीमा का ज्ञान है , जहा जा पाना और उसे पा पाना उसी तरह असंभव सा लगता है जैसे सूरज के पास जा पाना ।  अब आज का विज्ञान ब्रह्मांड के दूसरे संजीवो को खोजने में लगा है,और धरती के लगभग सभी अंतरिक्ष अनुसंधान वाले मंगल तक पहुंच चुके है । लेकिन अभी भी एलियन की खोज होना बाकी है जिसे अभी कपोल कल्पना ही माना है लेकिन सोचने की बात ये है की धरती पर मानव है उसी तरह इस ब्रह्मांड की कोई और धरती होगी और वहा के वासी भी होगे । और हो सके तो उनकी पहुंच अपनी धरती तक हो गई हो जो हमारे बीच ही रह रहे हो जैसे की जासूस ?? क्या जाने इसमें कितनी सचाई है या मेरी कल्पना बाकी उनकी कहानियां इन दिनों बहुत सी जगह सुनने में आती है सबसे ज्यादा अमेरिका तो क्या अमेरिका के एलियन से कोई संबंध या एलियन का उस धरती से सीधा जुड़ाव लगता है। सुनने में हैरान करता है की वहा की फिल्मों में इस तरह की चीज़े दिखाई गई है जैसे की "Men in black" और "Stranger things" में । बाकी आप अपनी राय जरूर बताएं ।

Jaisalmer Must visit places

जैसलमेर राजस्थान के पश्चिम में बसा एक बहुत ही सुंदर शहर है जो रजवाड़ों की शाही अंदाज की निशानी सा लगता है क्योंकि जैसलमेर में एक बार जाने पर आपको लगेगा जैसे की सोने के शहर में आ गए है क्योंकि यहां का पीला संगमरमर अपने आप में सोने का अहसास दिलाता है सुबह सुबह जब सूर्य की किरणे इस शहर पर गिरती है तो ये सोने सा चमकता हुआ लगता है इसीलिए इसे स्वर्णनगरी कहते है। राजस्थान भ्रमण में आपको जैसलमेर जरूर घूमने आना चाइए क्योंकि असली राजस्थान यही दिखता है थार के मरुस्थल के बीचोबीच जहाज के समान सोनार दुर्ग सबसे सुंदर जगहों में एक है। सोनार किला एक ऐसा किला है जहा राजा के साथ जनता भी रहती थी बल्कि वहा अभी भी रहती है।  सोनार किला के अंदर पतली पतली गलियां सबसे मजेदार है और जैसे उन्हे घूमते है हर बार एक नई सुंदर हवेली फोटो सेशन के लिए पाते है। सोनार किले में जैन मंदिर ,दीवान की हवेली और बादल महल,राजमहल, आवड माता का मंदिर,रानी का महल बहुत ही सुंदर है, राजाघराने का संग्रहालय है जो भी देखने लायक है ताजिया टावर है जहा से पूरे जैसलमेर का नजारा दिखता है। जैसलमेर में घड़सीसर झील,बोटिंग के दीवानों के