राजस्थान भ्रमण में आपको जैसलमेर जरूर घूमने आना चाइए क्योंकि असली राजस्थान यही दिखता है थार के मरुस्थल के बीचोबीच जहाज के समान सोनार दुर्ग सबसे सुंदर जगहों में एक है। सोनार किला एक ऐसा किला है जहा राजा के साथ जनता भी रहती थी बल्कि वहा अभी भी रहती है।
सोनार किला के अंदर पतली पतली गलियां सबसे मजेदार है और जैसे उन्हे घूमते है हर बार एक नई सुंदर हवेली फोटो सेशन के लिए पाते है।
सोनार किले में जैन मंदिर ,दीवान की हवेली और बादल महल,राजमहल, आवड माता का मंदिर,रानी का महल बहुत ही सुंदर है, राजाघराने का संग्रहालय है जो भी देखने लायक है ताजिया टावर है जहा से पूरे जैसलमेर का नजारा दिखता है।
जैसलमेर में घड़सीसर झील,बोटिंग के दीवानों के लिए सबसे बड़ियां है वे यह नजारे ले सकते है। वहा एक प्राचीन शिवालय भी है जहां शिव भगवान की पूजा राजा द्वारा की जाती थी।
जैसलमेर में सलीम सिंह की हवेली है जो फोर्ट के सबसे पास में है सलीम सिंह मेहता जो की अति क्रूर दीवान था
उसने ही कुलधारा गांव को उजड़ने को मजबूर किया । सलीम सिंह की हवेली किले के ऊंचाई पर थी पर राजा के द्वारा इसकी ऊपरी मंजिल तोप से गिरा दी गई यह हवेली सलीम सिंह के वारिसो के पास है और बिलकुल ही जीर्ण हालत में है सबसे बुरी हालत जैसलमेर की हवेलियों के इसी की है। इसमे देखने लायक नकली बच्चो के खिलौने , मेले से खरीदे गए नकली मोन्यूमेंट है जो दुकान में समान की तरह रखे मिलते है।
जैसलमेर की अन्य सुंदर हवेलियों में दीवान नाथमंल की हवेली अपने उत्कर्ष कला और अनूठे डिजाइन के लिए जानी जाती है यह भी एक निजी संपत्ति है लेकिन इसकी हालत बढ़िया है। बाहरी कलाकृति का अनूठा शिल्पकला जो कंगूरे जलिया झरोखे है वह पूरी बाहरी भाग में समान नही है इसमें एकरूपता भी है और ये बात इसे अन्य से अलग अनूठी सुंदर बनाती है।