सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

technology लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

क्या दूसरे ग्रह के लोग धरती पर मौजूद है या थे ??

विज्ञान की दुनिया एक असीम असंख्य सीमा का ज्ञान है , जहा जा पाना और उसे पा पाना उसी तरह असंभव सा लगता है जैसे सूरज के पास जा पाना ।  अब आज का विज्ञान ब्रह्मांड के दूसरे संजीवो को खोजने में लगा है,और धरती के लगभग सभी अंतरिक्ष अनुसंधान वाले मंगल तक पहुंच चुके है । लेकिन अभी भी एलियन की खोज होना बाकी है जिसे अभी कपोल कल्पना ही माना है लेकिन सोचने की बात ये है की धरती पर मानव है उसी तरह इस ब्रह्मांड की कोई और धरती होगी और वहा के वासी भी होगे । और हो सके तो उनकी पहुंच अपनी धरती तक हो गई हो जो हमारे बीच ही रह रहे हो जैसे की जासूस ?? क्या जाने इसमें कितनी सचाई है या मेरी कल्पना बाकी उनकी कहानियां इन दिनों बहुत सी जगह सुनने में आती है सबसे ज्यादा अमेरिका तो क्या अमेरिका के एलियन से कोई संबंध या एलियन का उस धरती से सीधा जुड़ाव लगता है। सुनने में हैरान करता है की वहा की फिल्मों में इस तरह की चीज़े दिखाई गई है जैसे की "Men in black" और "Stranger things" में । बाकी आप अपनी राय जरूर बताएं ।

स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर चैलेंज क्या है ?? जाने 【आत्मनिर्भर भारत 】 : Infinity studies

To the point-👉 👇 ✅ – स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर चैलेंज 👇 ➡️ हाल ही में केंद्र सरकार ने 'स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर चैलेंज' लॉन्च किया है| ➡️ यह चैलेंज आत्मनिर्भर भारत मिशन के तहत शुरू किया गया घटक है। इसका उद्देश्य घरेलू प्रोसेसर इकोसिस्टम के इर्द-गिर्द कम खर्च वाले समाधान' विकसित कर इनोवेशन को बढ़ावा देना है। ➡️ यह चैलेंज केंद्रीय आईटी मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद ने लांच किया है| ➡️ इस चैलेंज के प्रतिभागियों को ईनामस्वरूप कुल 4.3 करोड़ रूपये भी दिए जाएंगे। ✅ आत्मनिर्भर भारत अभियान 👇 ➡️ COVID-19 महामारी के बाद भारत को उत्पादन मे आत्मनिर्भरता की तरफ अग्रसर करना| ➡️ मिशन के चरण 👇 ✔️प्रथम चरण- चिकित्सा, वस्त्र, इलेक्ट्रॉनिक्स, प्लास्टिक, खिलौने जैसे क्षेत्रों को प्रोत्साहित| ✔️द्वितीय चरण- रत्न एवं आभूषण, फार्मा, स्टील जैसे क्षेत्रों को प्रोत्साहित| ➡️ स्तंभ 👇 ✔️अर्थव्यवस्था ✔️अवसंरचना ✔️प्रौद्योगिकी ✔️गतिशील जनसांख्यिकी ✔️मांग ➡️ आर्थिक प्रोत्साहन 👇 ✔️प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत निर्माण की दिशा में विशेष आर्थिक पैकेज जो 20 लाख करोड़ रुपये का है, की घोषणा की है|