विज्ञान की दुनिया एक असीम असंख्य सीमा का ज्ञान है , जहा जा पाना और उसे पा पाना उसी तरह असंभव सा लगता है जैसे सूरज के पास जा पाना । अब आज का विज्ञान ब्रह्मांड के दूसरे संजीवो को खोजने में लगा है,और धरती के लगभग सभी अंतरिक्ष अनुसंधान वाले मंगल तक पहुंच चुके है । लेकिन अभी भी एलियन की खोज होना बाकी है जिसे अभी कपोल कल्पना ही माना है लेकिन सोचने की बात ये है की धरती पर मानव है उसी तरह इस ब्रह्मांड की कोई और धरती होगी और वहा के वासी भी होगे । और हो सके तो उनकी पहुंच अपनी धरती तक हो गई हो जो हमारे बीच ही रह रहे हो जैसे की जासूस ?? क्या जाने इसमें कितनी सचाई है या मेरी कल्पना बाकी उनकी कहानियां इन दिनों बहुत सी जगह सुनने में आती है सबसे ज्यादा अमेरिका तो क्या अमेरिका के एलियन से कोई संबंध या एलियन का उस धरती से सीधा जुड़ाव लगता है। सुनने में हैरान करता है की वहा की फिल्मों में इस तरह की चीज़े दिखाई गई है जैसे की "Men in black" और "Stranger things" में । बाकी आप अपनी राय जरूर बताएं ।
दोस्तों आप को विज्ञान की कुछ बाते बेहद हैरान करती होगी की कैसे एक भारी रॉकेट आसमान में चला जाता है , कैसे एक छोटा सा बारूद का बम पुरे के पुरे मकान को उड़ा देता है, ये सभी बेसिक विज्ञान का परिणाम है आज हम बात करेगे एक ऐसे विज्ञान की जो अभी तक खोज भी नही पाये ह वो है time travel . हा time travel आपने कार्टून में देखा होगा लेकिन वास्तव में नही लेकिन ऐसा होना मुमकिन है इतिहास में बहुत से चीजे नाममुंकिन थी लेकिन वो हुई और विश्व को बदल के रख दिया । आप ने बरमुंडा ट्रायंगल के बारे में सुना होगा और मलेशिया के विमान के ग़ुम वो जाने के बारे में भी ये कोई घटना नही है एक ऐसी साज़िश जो दूसरी दुनिया से घटित की जा रही हो हम एक जरिया हो उनका ये एक नई आबादी बसाने के विचार हो और वह विमान टाइम travel के जरिये बरमुंडा ट्रायंगल से होता हुआ अगले दुनिया में जो सौ साल आगे हो या कोई नही दुनिया जहाँ सैनिको की आवश्यकता हो वहाँ ले जाया गया हो अभी भी केइ वैज्ञानिक इस बारे में लगे हुए है और जब तक खोज होगी दुनिया alein के बारे में भी जान जायेगी जब जब विज्ञान में आग लगी है तब तब एक ऐसी क्रांति आई है जो दुनिया बदल के