सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

marvels films लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

क्या दूसरे ग्रह के लोग धरती पर मौजूद है या थे ??

विज्ञान की दुनिया एक असीम असंख्य सीमा का ज्ञान है , जहा जा पाना और उसे पा पाना उसी तरह असंभव सा लगता है जैसे सूरज के पास जा पाना ।  अब आज का विज्ञान ब्रह्मांड के दूसरे संजीवो को खोजने में लगा है,और धरती के लगभग सभी अंतरिक्ष अनुसंधान वाले मंगल तक पहुंच चुके है । लेकिन अभी भी एलियन की खोज होना बाकी है जिसे अभी कपोल कल्पना ही माना है लेकिन सोचने की बात ये है की धरती पर मानव है उसी तरह इस ब्रह्मांड की कोई और धरती होगी और वहा के वासी भी होगे । और हो सके तो उनकी पहुंच अपनी धरती तक हो गई हो जो हमारे बीच ही रह रहे हो जैसे की जासूस ?? क्या जाने इसमें कितनी सचाई है या मेरी कल्पना बाकी उनकी कहानियां इन दिनों बहुत सी जगह सुनने में आती है सबसे ज्यादा अमेरिका तो क्या अमेरिका के एलियन से कोई संबंध या एलियन का उस धरती से सीधा जुड़ाव लगता है। सुनने में हैरान करता है की वहा की फिल्मों में इस तरह की चीज़े दिखाई गई है जैसे की "Men in black" और "Stranger things" में । बाकी आप अपनी राय जरूर बताएं ।

तारामंडल के एक छोर पर बसी एक दुनिया ( Marval stories real ) : infinity studies

तारामंडल के एक छोर पर बसी एक दुनिया ( Marval stories real ) : infinity studies दोस्तों सभी को एलियन के बारे में पढ़कर रूचि जाग्रत होती है की क्या वाकई ऐसा कोई प्लेनेट है जो की marvels की फिल्मो में दिखाया जाता है या कल्पित किया जाता है तो दोस्तों इस तरह वाकई में एक प्लेनेट मौजूद हो सकता है और नही भी।। * अवधारणा * - दोस्तों हम मनुष्य अपने रहने लायक एक दुनिया की कल्पना कर रहे है की वहां पानी और हवा मौजूद होनी चाइये पर आप को एक बात अवश्य ज्ञात हो की जेसे हम मानव ने हवा और पानी में रहना सिख लिया है तो क्या पता एलियंस ने अपना जीवन किसी अन्य पे निर्भर बनाया हो ।   एलियंस एक जीवित प्राणी हो सकता है और उसकी जीवन की कल्पना हम तभी कर सकते है जब हम मंगल पर जीवन योग्य बना ले या शायद नही क्योकि मंगल एक मात्र गृह नही है ऐसे अरबो या असंख्य गृह है जो अभी नही देखे गए है जीवन एक स्वास है और वह कहि पर भी हो सकता है ।   ब्रह्माण्ड की खोज एक मुठी में सागर के पानी के समान है लोगे तो आ जायेगी पर कभी रुकेगी नही ऐसे में जब विज्ञान इतनी तर्रकी 100 वर्षो में कर सकता है तो वो एलियन कोनसी मुर्ख...