विज्ञान की दुनिया एक असीम असंख्य सीमा का ज्ञान है , जहा जा पाना और उसे पा पाना उसी तरह असंभव सा लगता है जैसे सूरज के पास जा पाना । अब आज का विज्ञान ब्रह्मांड के दूसरे संजीवो को खोजने में लगा है,और धरती के लगभग सभी अंतरिक्ष अनुसंधान वाले मंगल तक पहुंच चुके है । लेकिन अभी भी एलियन की खोज होना बाकी है जिसे अभी कपोल कल्पना ही माना है लेकिन सोचने की बात ये है की धरती पर मानव है उसी तरह इस ब्रह्मांड की कोई और धरती होगी और वहा के वासी भी होगे । और हो सके तो उनकी पहुंच अपनी धरती तक हो गई हो जो हमारे बीच ही रह रहे हो जैसे की जासूस ?? क्या जाने इसमें कितनी सचाई है या मेरी कल्पना बाकी उनकी कहानियां इन दिनों बहुत सी जगह सुनने में आती है सबसे ज्यादा अमेरिका तो क्या अमेरिका के एलियन से कोई संबंध या एलियन का उस धरती से सीधा जुड़ाव लगता है। सुनने में हैरान करता है की वहा की फिल्मों में इस तरह की चीज़े दिखाई गई है जैसे की "Men in black" और "Stranger things" में । बाकी आप अपनी राय जरूर बताएं ।
राजस्थान सरकार ने महिलाओं और लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। इनमें से कुछ प्रमुख योजनाएं निम्नलिखित हैं: *महिला शिक्षा योजनाएं* - *लाडो प्रोत्साहन योजना (राजश्री योजना)*: इस योजना के तहत, बालिका के जन्म से लेकर स्नातक उत्तीर्ण करने तक 7 चरणों में 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। - जन्म पर: 2500 रुपये - टीकाकरण के बाद: 2500 रुपये - कक्षा 1 में प्रवेश पर: 4000 रुपये - कक्षा 6 में प्रवेश पर: 5000 रुपये - कक्षा 10 में प्रवेश पर: 11,000 रुपये - कक्षा 12 में प्रवेश पर: 25,000 रुपये - स्नातक पास करने पर: 50,000 रुपये - *कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना*: इस योजना के तहत, राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत 10वीं और 12वीं की छात्राओं को निःशुल्क स्कूटी वितरित की जाती है, जिन्होंने 65% या अधिक अंक प्राप्त किए हैं। - *बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना*: इस योजना के तहत, प्रतिभाशाली बालिकाओं को प्रोत्साहन राशि के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है, ज...