विज्ञान की दुनिया एक असीम असंख्य सीमा का ज्ञान है , जहा जा पाना और उसे पा पाना उसी तरह असंभव सा लगता है जैसे सूरज के पास जा पाना । अब आज का विज्ञान ब्रह्मांड के दूसरे संजीवो को खोजने में लगा है,और धरती के लगभग सभी अंतरिक्ष अनुसंधान वाले मंगल तक पहुंच चुके है । लेकिन अभी भी एलियन की खोज होना बाकी है जिसे अभी कपोल कल्पना ही माना है लेकिन सोचने की बात ये है की धरती पर मानव है उसी तरह इस ब्रह्मांड की कोई और धरती होगी और वहा के वासी भी होगे । और हो सके तो उनकी पहुंच अपनी धरती तक हो गई हो जो हमारे बीच ही रह रहे हो जैसे की जासूस ?? क्या जाने इसमें कितनी सचाई है या मेरी कल्पना बाकी उनकी कहानियां इन दिनों बहुत सी जगह सुनने में आती है सबसे ज्यादा अमेरिका तो क्या अमेरिका के एलियन से कोई संबंध या एलियन का उस धरती से सीधा जुड़ाव लगता है। सुनने में हैरान करता है की वहा की फिल्मों में इस तरह की चीज़े दिखाई गई है जैसे की "Men in black" और "Stranger things" में । बाकी आप अपनी राय जरूर बताएं ।
------ "शिक्षा- एक परिवर्तन" ------ आज की सच्ची कहानी है राजस्थान के एक छोटे से गांव से जिसका नाम है बुधराम जिसने अपने परिवार की जिंदगी कैसे बदली और कैसे एक प्रेरणा बना बताता हु बुधराम का जन्म एक ऐसे परिवार में हुआ जहाँ पढ़ना अभिशाप था और खेतीबाड़ी को ही पूजा जाता था तो बुधराम की कोई शुरुआती शिक्षा नही हुई यहा तक की उसने कभी पेन को पकड़ना भी नही सिखा बुधराम का परिवार मद्यम्वर्गीय परिवार था और बुधराम और उसके 4 भाइयो के बीच 25 बीघे (जमीन का माप) जमीन का बंटवारा होना अगर बंटवारा हो जाता तो कोई भरपेट भोजन भी नही कर पायेगा क्योकि वह जमीन इतनी उपजाऊ नही थी एक बार जब बुधराम बस में सफ़र कर रहा था तो पास में बेठा 9वी क्लास का लड़का जो की स्कूल से आया था वो अपने दोस्तों को विज्ञान के बारे में बता रहा था की विज्ञान से हम विदेश में बाते कर सकते है बारिश का पता लगा सकते है बुधराम बाते सुनता हुआ उन बातो में खो गया उसकी भी विज्ञान में रूचि जाग्रत हो गयी लेकिन क्या करे उसे तो ये भी नही पता की पेन को पकड़ते कैसे है और विज्ञान को लिखते कैसे है बुधराम अपने गांव के सरकारी अद्