सापेक्ष गति लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
सापेक्ष गति लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सापेक्ष गति क्या है ??

हम एक स्थान से दूसरे तक गमन करते है और वह किसी न किसी माध्यम से करते है और समय के अंतराल के आधार पर हमारी दूरी को पूरा करने को गति के ऊपर निर्धारित करते है।
गति : एक निश्चित दूरी को समय के सापेक्ष पूरा करना गति कहलाता है । 
कहने का तातपर्य यह है दोस्तो आप इसे इस उधारण से समझ सकते है कि अगर आपके पास यात्रा करने के तीन माद्यम बाइक ,बस और कार है तो एक निश्चित दूरी आप सबसे तेज़ कार में फिर बस और फिर बाइक में पूरी कर सकते बशर्ते आपकी बाइक कोई महंगी बाइक न हो ।
भारतीय सड़को के हिसाब से ये भी बात ध्यान रखनी होगी अब मुख्य बात है सापेक्ष की तो आप तुलना में दो को यानी बाइक और कार को ले सकते है या बस और कार या तीनो को।
तो बाइक के सापेक्ष बस तेज़ है और बस के सापेक्ष कार तेज़ है और कार के सापेक्ष बाइक धीमे है।
अर्थार्त गति ही आखिरी निर्धारण है सापेक्ष गति के ज्यादा कम या बराबर गति का ।

क्या दूसरे ग्रह के लोग धरती पर मौजूद है या थे ??

विज्ञान की दुनिया एक असीम असंख्य सीमा का ज्ञान है , जहा जा पाना और उसे पा पाना उसी तरह असंभव सा लगता है जैसे सूरज के पास जा पाना ।  अब आज का...