विज्ञान की दुनिया एक असीम असंख्य सीमा का ज्ञान है , जहा जा पाना और उसे पा पाना उसी तरह असंभव सा लगता है जैसे सूरज के पास जा पाना । अब आज का विज्ञान ब्रह्मांड के दूसरे संजीवो को खोजने में लगा है,और धरती के लगभग सभी अंतरिक्ष अनुसंधान वाले मंगल तक पहुंच चुके है । लेकिन अभी भी एलियन की खोज होना बाकी है जिसे अभी कपोल कल्पना ही माना है लेकिन सोचने की बात ये है की धरती पर मानव है उसी तरह इस ब्रह्मांड की कोई और धरती होगी और वहा के वासी भी होगे । और हो सके तो उनकी पहुंच अपनी धरती तक हो गई हो जो हमारे बीच ही रह रहे हो जैसे की जासूस ?? क्या जाने इसमें कितनी सचाई है या मेरी कल्पना बाकी उनकी कहानियां इन दिनों बहुत सी जगह सुनने में आती है सबसे ज्यादा अमेरिका तो क्या अमेरिका के एलियन से कोई संबंध या एलियन का उस धरती से सीधा जुड़ाव लगता है। सुनने में हैरान करता है की वहा की फिल्मों में इस तरह की चीज़े दिखाई गई है जैसे की "Men in black" और "Stranger things" में । बाकी आप अपनी राय जरूर बताएं ।
To the point ~~~ नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन 👇 ➡️ हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन योजना लागू करने का ऐलान किया है| ➡️ इस योजना के तहत प्रत्येक देशवासी को एक हेल्थ आइडी दी जाएगी, जिसमें उसके स्वास्थ्य का पूरा लेखा-जोखा रहेगा| ➡️ इसके तहत पर्सनल मेडिकल रिकॉर्ड, जांच केंद्र, मेडिकल संस्थान और स्टेट मेडिकल काउंसिल को डिजिटाइज किया जाएगा| ➡️ लागू करने वाला निकाय- National Health Authority ➡️ उद्देश्य 👇 देश के नागरिकों का एक डिजिटल हेल्थ सिस्टम बनाना और हेल्थ डाटा को मैनेज करना है| ➡️ लाभ 👇 ✔️पर्सनल हेल्थ केयर रिकॉर्ड ✔️निजी डॉक्टर की सुविधा ✔️हेल्थ फैसिलिटी रजिस्टर ✔️ई-फार्मेसी व टेलिमेडिसिन की सुविधा ➡️ प्रारंभ में लागू 👇 ✔️चंडीगढ़ ✔️लद्दाख ✔️दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव ✔️पुदुचेरी ✔️अंडमान निकोबार ✔️लक्षद्वीप To the point-👉 News-🗞👇 👇 ✅ सुर्ख़ियों में– स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर चैलेंज 👇 ➡️ हाल ही में केंद्र सरकार ने 'स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर चैलेंज' लॉन्च किया है| ➡️ यह चैलेंज आत्मनिर्भर भारत मिशन के तहत शुरू किया गया घटक ह...