plant tips लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
plant tips लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

जेड प्लांट के फायदे [ scientific credible benefits of Jade plant ]

        _benifits of Jade plant__. 

              जेड प्लांट के बारे में एक बात मशहूर है कि यह प्लांट जहां भी लगाया जाता है वहां खुशियां अवश्य  लेकर आता है और जेड प्लांट को लकी प्लांट भी कहते हैं और जेड प्लांट की खूबियां यह है कि यदि आप जेड प्लांट को अपने घर की बालकनी टेरेस्ट पर लगाते हैं तो एक तो यह आपकी गार्डन की शोभा बढ़ाता है साथ ही साथ यह घर की पॉजिटिव एनर्जी को भी बढ़ाता है इस प्लांट को मनी प्लांट की तरह एक धन सुख समृद्धि का सूचक माना गया है यह मूल रूप से दक्षिण अफ्रीका का प्लांट है और विश्व भर के अंदर लोगों के द्वारा अपने घरों में सुशोभित किया जाता है |
.           "crasula ovata" plant
     
              जेड प्लांट को पहचानने के लिए इसकी पत्तियां ओवल शेप में होती है और यह एक छोटे से पेड़ के रूप में होता है जैसे पेड़ में तना होता है उसी तरह जेड प्लांट में डालियां और तना होता है
        तब हम बात करते हैं कि जेड प्लांट को किस दिशा के अंदर लगाना चाहिए कि यह घर की वास्तु के हिसाब से सही दिशा के अंदर लगे तो सबसे पहले हम एक बात जरूर देखें कि हम जिस दिशा के अंदर जेड प्लांट को लगाएं वहां पर भरपूर सूर्य की रोशनी 3 से 4 घंटे रहनी चाहिए और जेड प्लांट को गर्मियों में प्रतिदिन पानी देना चाहिए और इसे हमेशा दक्षिण पूर्व की दिशा के अंदर लगाना उचित रहता है तो आप जेड प्लांट को लगाते समय इस दिशा को चुनें जिससे श्री गणेश जी की दिशा में आप इसे लगा पाएंगे और यह आपकी समृद्धि में एक योजक होगा जेड प्लांट और मनी प्लांट दोनों अगर साथ साथ हो तो यह दोनों प्लांट वातावरण को शुद्ध करने में भी सहायक हैं तो आप इन दो प्लांटों को अवश्य अपने घर की गार्डन में जरूर लगाएं |

मनी प्लांट को लगाने की सही दिशा और मनी प्लांट के फायदे ( devil's ivy right direction and benefits of devil's ivy plant )

plant tips
 मनी प्लांट भारतीय महादीप का बेल रूपी प्लांट है और यह बेल है और इसको बढ़ने के लिए सहारे की जरूरत होती है ।
इस प्लांट को पहचान बहुत ही आसान है क्योकि इसकी पत्तियो की आक्रति दिल के शेप में और एकांतर क्रम में होती है ।
 मनी प्लांट कब लगाना चाहिए ? -

मनी प्लांट को लगाने का सही समय बारिश के मौसम रहता है क्योकि ये प्लांट बेल ( लता रूपी) के रूप में फैलने वाला प्लांट है।

इस पौधे को बुधवार के दिन व रेवती नक्षत्र में लगाना चाहिए। ध्यान रहे कि मनीप्लांट के पौधे की बेले कभी भी जमीन पर लटकनी नहीं चाहिए। इन बेलों को किसी डोर के माध्यम उपर जाना चाहिए | और हमेशा इसे घर के अंदर पूर्व दिशा में ही लगाना चाइये।

मनी प्लांट लगाने से क्या होता है ? -

इस दिशा में यह पौधा लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का भी लाभ मिलता है। मनीप्लांट को आग्नेय यानी दक्षिण-पूर्व दिशा में लगाने का कारण यह है कि इस दिशा के देवता गणेशजी हैं जबकि प्रतिनि‍धि शुक्र हैं। गणेशजी अमंगल का नाश करने वाले हैं जबकि शुक्र सुख-समृद्धि लाने वाले होते है.. इसलिए मनीप्लांट को आग्नेय दिशा में लगाना उचित माना गया है। और आप इसे घर में उसी दिशा में लगाये।

क्या दूसरे ग्रह के लोग धरती पर मौजूद है या थे ??

विज्ञान की दुनिया एक असीम असंख्य सीमा का ज्ञान है , जहा जा पाना और उसे पा पाना उसी तरह असंभव सा लगता है जैसे सूरज के पास जा पाना ।  अब आज का...