सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

दिसंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

क्या दूसरे ग्रह के लोग धरती पर मौजूद है या थे ??

विज्ञान की दुनिया एक असीम असंख्य सीमा का ज्ञान है , जहा जा पाना और उसे पा पाना उसी तरह असंभव सा लगता है जैसे सूरज के पास जा पाना ।  अब आज का विज्ञान ब्रह्मांड के दूसरे संजीवो को खोजने में लगा है,और धरती के लगभग सभी अंतरिक्ष अनुसंधान वाले मंगल तक पहुंच चुके है । लेकिन अभी भी एलियन की खोज होना बाकी है जिसे अभी कपोल कल्पना ही माना है लेकिन सोचने की बात ये है की धरती पर मानव है उसी तरह इस ब्रह्मांड की कोई और धरती होगी और वहा के वासी भी होगे । और हो सके तो उनकी पहुंच अपनी धरती तक हो गई हो जो हमारे बीच ही रह रहे हो जैसे की जासूस ?? क्या जाने इसमें कितनी सचाई है या मेरी कल्पना बाकी उनकी कहानियां इन दिनों बहुत सी जगह सुनने में आती है सबसे ज्यादा अमेरिका तो क्या अमेरिका के एलियन से कोई संबंध या एलियन का उस धरती से सीधा जुड़ाव लगता है। सुनने में हैरान करता है की वहा की फिल्मों में इस तरह की चीज़े दिखाई गई है जैसे की "Men in black" और "Stranger things" में । बाकी आप अपनी राय जरूर बताएं ।

Rajasthan Village development officer mains cut off final expected

राजस्थान में vdo exam 4 shift में 27 दिसंबर व 28 दिसंबर को जिला मुख्यालयों पर संपन्न हुई rsmssb बोर्ड द्वारा परीक्षा का आयोजन किया गया । Rsmssb के सुप्रीमो हरिप्रसाद जी शर्मा द्वारा परीक्षा के सफल आयोजन होना बताया गया। पंद्रह लाख बेरोजगारों द्वारा अपना भाग्य का फैसला किया परीक्षा में तीन चौथाई परीक्षार्थी उपस्थित हुए। पेपर देने वाले छात्रों से पेपर के स्तर का आकलन करने पर उन्होंने बताया कि पेपर में math और कंप्यूटर के सवाल उच्च कोटि के थे और बिना स्पष्ट सिलेबस वर्गीकरण नही होने से परीक्षा पत्र मुश्किल रहा। चारो पेपर की expected cut off - Gen Ur -50-56 Obc-50-55 Sc-46-51 St-43-47 Ews व Mbc की cut off बराबर रहने का अनुमान होगा। मेरे प्रिय भाईयो यह कट ऑफ विभिन्न स्त्रोत से अनुमान और छात्र से विचार से प्राप्त हुए है। आपके सुझाव आमंत्रित है।

Jaipur Aamer fort amazing Pictures : Rajasthan fort

आमेर फोर्ट के चित्र