बर्फ पानी में तैरती है : इसके पीछे का science

_______ बर्फ का तैरना ______



आप ने देखा होगा अगर बर्फ की सिल्ली को पानी में डाला जाता है तो वो अन्य पत्थर या पदार्थो की तरह डूबती नही है पानी पर तैरती रहती है तो आप सोचते होंगे इस के पीछे का विज्ञान क्या है तो आज आपको उसी का जवाब मिलेगा ।
   why we see blue sky जाने
  तो पहले आपको पता होना चाइए की बर्फ की संरचना केसी है तो बता देता हु बर्फ की संरचना 'पिंजरेनुमा' आक्रति की होती है जेसे पिंजरे में जालिया होती है उसी तरह बर्फ में भी जाली होती है । अब आप सोचेगे ये कोई जवाब थोड़ी हुआ
   तो आपको पहला चरण पूरा हुआ की बर्फ की आकार का ज्ञान हो गया
अब एक और विज्ञानं की बात है जो अभी मेने नही बताई है वह है 'घनत्व'।
'किसी एकांक आयतन में उपस्तिथ द्रव्यमान घनत्व कहलाता है'
तो अगर किसी एकांक आयतन 1cm3 में 3 अणु है वही किसी 1cm3 में 8 अणु मौजुद है तो 8 अणु वाली आयतन का घनत्व 3 अणु वाले से ज्यादा है , तो आप जान गए होंगे की घनत्व क्या है
'अब बात आती है की ये सब में क्यों बता रहा हु तो जो बर्फ है उसका घनत्व पानी के घनत्व से कम होता है अतः वह पानी की सतह पर बनी रहती है'
इसी तरह अगर पत्थर को पानी में गिरते है तो वह डूब जाता है क्योकि पत्थर का घनत्व ज्यादा है पानी की तुलना में ।

कोई टिप्पणी नहीं:

क्या दूसरे ग्रह के लोग धरती पर मौजूद है या थे ??

विज्ञान की दुनिया एक असीम असंख्य सीमा का ज्ञान है , जहा जा पाना और उसे पा पाना उसी तरह असंभव सा लगता है जैसे सूरज के पास जा पाना ।  अब आज का...