Answer Question in Comment :)
1.कावड़ किसे कहा जाता हैं ?
(a) इसमें कई द्वार बने होते हैं
(b) यह एक मंदिरनुमा लकड़ी की आकृति है
(c) यह लाल रंग से रंगी जाती हैं
(d) उपर्युक्त सभी
2.जैसलमेर में स्थित हैं ?
(a) पटवों की हवेली
(b) जैसलमेर का किला
(c) नथमल की हवेली
(d) उपरोक्त सभी
3.राजस्थानी चित्रकला की मूल शैली किस चित्रशैली को माना गया हैं ?
(a) किशनगढ़ शैली
(b) शेखावटी शैली
(c) मेवाड़ शैली
(d) मारवाड़ शैली
4.राजस्थान की कौनसी चित्रकला सबसे प्राचीन मानी जाती हैं ?
(a) जयपुर शैली
(b) मारवाड़ शैली
(c) ढ़ूंढ़ाड़ शैली
(d) मेवाड़ शैली
5.ऊंट की खाल पर किया चित्रांकन किस चित्र शैली की विशेषता हैं ?
(a) मारवाड़ शैली
(b) बूंदी शैली
(c) बीकानेर शैली
(d) मेवाड़ शैली
6.किस शैली पर मुगल प्रभाव अधिक पड़ा हैं ?
(a) मेवाड़ शैली
(b) किशनगढ़ शैली
(c) बीकानेर शैली
(d) आमेर शैली
7.राजस्थान के किस जिले में चीरवा अभिलेख हैं ?
(a) गंगानगर
(b) उदयपुर
(c) पाली
(d) नागौर
8.राजस्थान में "गणेश्वर सभ्यता" किस नदी के किनारे विकसित हुई ?
(a) कालीसिंध
(b) कांतली
(c) घग्घर
(d) चम्बल
9.राजस्थान की किस सभ्यता को ताम्रवती सभ्यता के नाम से भी जाना जाता हैं ?
(a) गणेश्वर सभ्यता
(b) कालीबंगा
(c) आहड़ सभ्यता
(d) बैराठ की सभ्यता
10.राजस्थान दिवस किस तिथि को मनाया जाता हैं ?
(a) 25 जनवरी
(b) 30 मार्च
(c) 14 सितम्बर
(d) 5 जुलाई
11.राजस्थान की किस सभ्यता में अलंकृत ईंटों से निर्मित फर्श का अवशेष मिला हैं ?
(a)आहड़
(b) कालीबंगा
(c)बैराठ
(d)बालाथल
12.किस व्यक्ति द्वारा "सम्प सभा" की स्थापना की थी ?
(a) जमनालाल बजाज
(b) गोविन्द गुरु
(c) प्रतापसिंह द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं
13.नसीराबाद छावनी में विद्रोह के बाद सैनिक कहॉं के लिए रवाना हुए थे ?
(a) झॉंसी
(b) मेरठ
(c) अमृतसर
(d) दिल्ली
14.आहड़ में किस राजवंश के शासकों की छतरियॉं हैं ?
(a)चौहान
(b) राठौर
(c) सिसोदिया
(d) कछवाहा
टिप्पणियाँ