विज्ञान की दुनिया एक असीम असंख्य सीमा का ज्ञान है , जहा जा पाना और उसे पा पाना उसी तरह असंभव सा लगता है जैसे सूरज के पास जा पाना । अब आज का विज्ञान ब्रह्मांड के दूसरे संजीवो को खोजने में लगा है,और धरती के लगभग सभी अंतरिक्ष अनुसंधान वाले मंगल तक पहुंच चुके है । लेकिन अभी भी एलियन की खोज होना बाकी है जिसे अभी कपोल कल्पना ही माना है लेकिन सोचने की बात ये है की धरती पर मानव है उसी तरह इस ब्रह्मांड की कोई और धरती होगी और वहा के वासी भी होगे । और हो सके तो उनकी पहुंच अपनी धरती तक हो गई हो जो हमारे बीच ही रह रहे हो जैसे की जासूस ?? क्या जाने इसमें कितनी सचाई है या मेरी कल्पना बाकी उनकी कहानियां इन दिनों बहुत सी जगह सुनने में आती है सबसे ज्यादा अमेरिका तो क्या अमेरिका के एलियन से कोई संबंध या एलियन का उस धरती से सीधा जुड़ाव लगता है। सुनने में हैरान करता है की वहा की फिल्मों में इस तरह की चीज़े दिखाई गई है जैसे की "Men in black" और "Stranger things" में । बाकी आप अपनी राय जरूर बताएं ।
Rajasthan Competition Exam Daily Current Affair ( राजस्थान प्रतियोगी परीक्षा समसामयिक प्रश्न )
❄️साप्ताहिक करंट अफेयर्स 13 जुलाई 2020 से 18 जुलाई 2020 तक
• पत्रिका ‘द लैंसेंट’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक सदी के अंत तक भारत की आबादी घटकर जितनी हो जाएगी-1.09 अरब
• हाल ही में अफगानिस्तान में भारत के अगला राजदूत जिसे नियुक्त किया गया है- रुद्रेंद्र टंडन
• संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी वार्षिक अध्ययन के अनुसार, वैश्विक स्तर पर बीते जितने वर्षों में 10 लाख से अधिक लोग कुपोषितों की श्रेणी में शामिल हुए हैं- पाँच वर्ष
• हाल ही में लैंसेट द्वारा जितने देशों एवं क्षेत्रों के लिये वर्ष 2017 से वर्ष 2100 तक प्रजनन क्षमता, मृत्यु दर और प्रवास एवं जनसंख्या परिदृश्य के संदर्भ में वैश्विक पूर्वानुमान विश्लेषण प्रस्तुत किया गया है-195
• चुनाव आयुक्त अशोक लवासा को हाल ही में जिस बैंक का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है- एशियाई विकास बैंक
• भारत सरकार की तरफ से हाल ही में तुर्कमेनिस्तान में भारत का अगला राजदूत जिसे नियुक्त किया गया है- विधु पी नायर
• नाबार्ड ने अपने 39वें स्थापना दिवस पर पहली बार जिसका आयोजन किया है- डिजिटल चौपाल
• सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने पंजाब व हरियाणा, हिमाचल प्रदेश व कलकत्ता हाई कोर्ट के जितने अतिरिक्त जजों को स्थायी जज बनाने की सिफारिश की है-9
• केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाल ही में जिस बीमारी की पहली स्वदेशी वैक्सीन को मंजूरी प्रदान कर दी है- निमोनिया
• हाल ही में बांग्लादेश में भारत का अगला राजदूत जिसे नियुक्त किया गया है- विक्रम दुरईस्वामी
• हाल ही में जिस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज को SportsAdda ने अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाया है- ब्रेट ली
• विश्व सर्प दिवस (World Snake Day) जिस दिन मनाया जाता है-16 जुलाई
• पूर्व आईएस अधिकारी और जिस राज्य की पहली महिला चुनाव आयुक्त नीला सत्यनारायण का हाल ही में निधन हो गया- महाराष्ट्र
• दिल्ली सरकार ने खाद्य संरक्षा व मानक अधिनियम के तहत राजधानी में जितने वर्ष के लिए सुगंधित तंबाकू व तंबाकू मिश्रित उत्पादों की बिक्री व भंडारण पर पाबंदी लगा दी है- एक वर्ष
• हाल ही में पाकिस्तान और जिस देश के मध्य ‘पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर’ के सुधोटी ज़िले में 700 मेगावाट की ‘आज़ाद पट्टन जल विद्युत परियोजना’ के लिये एक समझौते पर हस्ताक्षर किये गए हैं- चीन
• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने निजी अस्पतालों में कोरोना के ईलाज हेतु तीन श्रेणी में फीस निर्धारित कर दी है- पंजाब
• हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के जिस पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी ने सन्यास लेने की घोषणा की है- माइल जेडिनक
• केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल के अनुसार, भारतीय रेलवे अगले जितने साल में 100 फीसदी विद्युत चालित रेल नेटवर्क बन जाएगी- साढ़े तीन साल
• जिस देश के प्रधान मंत्री एलिस फाखफाख (Elyes Fakhfakh) ने हाल ही में राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सौंप दिया है- ट्यूनीशिया
• भारत और जिस देश ने दोनों देशों के बीच संपर्क की सुविधा के लिए नया व्यापार मार्ग खोला है- भूटान
• छत्तीसगढ़ सरकार ने जिस योजना के तहत किसानों से 2 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से गोबर खरीदने को मंज़ूरी दी है- गोधन न्याय योजना
• हाल ही में जिस आईआईटी संस्था ने “SHUDH” नामक एक अल्ट्रा वायलेट सैनिटाइजिंग उत्पाद विकसित किया है- आईआईटी कानपुर
• हाल ही में सर्वोच्च न्यायलय ने केरल के तिरुवनंतपुरम में जिस प्रसिद्ध मंदिर के प्रशासन में त्रावणकोर रियासत के पूर्ववर्ती शाही परिवार के अधिकारों को बरकरार रखा है- श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर
• हाल ही में हुए राष्ट्रपति चुनावों में जिस देश के मौजूदा राष्ट्रपति आंद्रेज़ डूडा (Andrzej Duda) लगातार दूसरी बार पाँच वर्ष के कार्यकाल के लिये राष्ट्रपति के तौर पर चुने गए हैं- पोलैंड
• जहाजरानी मंत्रालय ने कोलकाता बंदरगाह में हल्दि या गोदी परिसर की पांच जेट्टी में अग्निnशमन की सुविधाएं लगाने हेतु जितने रुपए जारी करने को मंजूरी दी है-107 करोड़ रुपए
• विश्व युवा कौशल दिवस जिस दिन मनाया जाता है-15 जुलाई
• गूगल ने हाल ही में जियो प्लेटफॉर्म्स में जितने हजार करोड़ रूपए निवेश करने की घोषणा की है-30 हजार करोड़ रूपए
• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने बढ़ते कोरोना संकट के कारण 16 जुलाई से 31 जुलाई तक लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है- बिहार
• मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने डॉ. अनीता भटनागर को जितने वर्ष के लिए नैशनल बुक ट्रस्ट के बोर्ड ऑफ़ ट्रस्टी में नामित किया गया है- तीन वर्ष
• बीसीसीआई ने पिछले हफ्ते राहुल जौहरी का इस्तीफा स्वीकार करने के बाद जिसको बीसीसीआई का अंतरिम सीईओ नियुक्त किया है- हेमंग अमीन
• उद्योग मंडल फिक्की ने वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की सालाना जीडीपी वृद्धि में जितने प्रतिशत के संकुचन का अनुमान जाहिर किया है-4.5 प्रतिशत
टिप्पणियाँ