इंडोर होम गार्डन का महत्व -
शहरी जीवन के अंदर जब आप प्रकृति से बहुत दूर होते हैं तब आपके बरामदे में या छत पर लगाए गए पौधे पौधे आपको प्रकृति से जोड़ कर रखते हैं और यह पौधे आपके घर के वातावरण और आसपास की हवा को भी स्वच्छ बनाए रखते हैं ।
इंडोर होम गार्डन की समस्याएं -
आपके टेरेस गार्डन के अंदर लगाए गए फूलों वाले पौधे और बोनसाई प्लांट गर्मी के कारण अगर झुलस जाएं या फूल वाले पौधे के ऊपर फूल ना आए तो आपको बहुत परेशानी होती होगी की पौधे की वाटरिंग में दिक्कत है या वह देखें पौधे के लिए जो मिट्टी है वह गलत है तो सबसे पहले पौधे के मर जाने के पीछे वाटर इन की दिक्कत हो सकती है परंतु अगर यह ना हो तो एक तरीका आप के पौधे को हरा भरा और फूलों से भरपूर बना सकता है।
देशी होम मेड फ़र्टिलाइज़र 'केला फ़र्टिलाइज़र' -
तो दोस्तों अगर आप घर पर फ़र्टिलाइज़र बनाना चाहते हो तो आप के पौधे के फूलों को ज्यादा आने में मदद करेगा और फूल वाले पौधे को मुड़ जाएगा नहीं तो आप 'केला फर्टिलाइजर' की ओर जा सकते हैं यह आपके फ्री ऑफ कॉस्ट होगा इसके लिए आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं है आप तो सिर्फ केले के छिलके लेने हैं और उन हरे छिलकों को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ कर गमले की मिट्टी के अंदर मिला देना है और कुछ ही दिनों में यह है मिट्टी के अंदर मिल के अच्छी खाद का काम करेगा और आप के पौधे की बढ़ोतरी और उसे हरा भरा और फूल से भरपूर बना देगा।
आप इन केले के छिलकों से लिक्विड केला फ़र्टिलाइज़र बना सकते हैं जिससे आप पौधे के ऊपर छिड़काव कर सकते हैं जिससे यह पौधे के रंध्र को खोल देगा और उसके फूलों को आने में बहुत ही ज्यादा मदद करेगा ।
फूलों वाले पौधे के लिए केला फर्टिलाइजर बहुत ही कामयाब रामबाण उपाय की तरह है और आपके टेरेस गार्डन के अंदर यह जैविक खाद के रूप में जैविक फर्टिलाइजर के रूप में बहुत ही उपयोगी होगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें