सापेक्ष वेग , सापेक्ष गति से क्या तातपर्य है ?? : infinity Studies

----------- सापेक्ष वेग , सापेक्ष गति ---रात में गाड़ी चलाते समय चकाचोंध ( On Highway ) ?? --
कोई गतिमान वस्तु हमे गतिमान दिखती है जब हम स्थिर होते है या उस वस्तु के वेग से कम वेग से गतिमान होते है तो वस्तु हमसे ज्यादा वेग से गतिमान होती प्रतीत होती है और वो हमसे आगे जाती दिखाई देती है , और यदि हम उस वस्तु से ज्यादा वेग से गतिमान होते है तो वह वस्तु हम से पीछे जाती हुई दिखती है । यह हमे सापेक्ष गति से दिखाई देती है। ये वस्तु सापेक्ष गतिमान होती है।

यदि कोई कार में बेठे व्यक्ति है और हम बस में बेठे है और दोनों गतिमान है तब 3 परिस्तिथि हो सकती है:
1. आगे जाती हुई दिखाई देगी कार - अगर बस का वेग कार के वेग से कम है तो बस का कार से पीछे हो जायगे और कार में बेठे व्यक्ति पीछे जाते हुए दिखेगे।
2. आगे जाती हुई बस - अगर बस का वेग कार के वेग से ज्यादा है तो बस में बेठे व्यक्ति कार में बेठे व्यक्ति को आगे जाते हुए दिखाई देते है ।
3 . कार और बस समान वेग से गतिमान है - अगर कार और बस का वेग समान है तो कार और बस में बेठे व्यक्ति एक दूसरे को स्थिर प्रतीत दिखाई देते है क्योकि दोनों का सापेक्ष वेग शून्य है ।
कार का वेग Vc है बस का वेग Vb है तब सापेक्ष वेग Vc-Vb होगा ।
Watch awsm video

कोई टिप्पणी नहीं:

क्या दूसरे ग्रह के लोग धरती पर मौजूद है या थे ??

विज्ञान की दुनिया एक असीम असंख्य सीमा का ज्ञान है , जहा जा पाना और उसे पा पाना उसी तरह असंभव सा लगता है जैसे सूरज के पास जा पाना ।  अब आज का...