सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

क्या दूसरे ग्रह के लोग धरती पर मौजूद है या थे ??

विज्ञान की दुनिया एक असीम असंख्य सीमा का ज्ञान है , जहा जा पाना और उसे पा पाना उसी तरह असंभव सा लगता है जैसे सूरज के पास जा पाना ।  अब आज का विज्ञान ब्रह्मांड के दूसरे संजीवो को खोजने में लगा है,और धरती के लगभग सभी अंतरिक्ष अनुसंधान वाले मंगल तक पहुंच चुके है । लेकिन अभी भी एलियन की खोज होना बाकी है जिसे अभी कपोल कल्पना ही माना है लेकिन सोचने की बात ये है की धरती पर मानव है उसी तरह इस ब्रह्मांड की कोई और धरती होगी और वहा के वासी भी होगे । और हो सके तो उनकी पहुंच अपनी धरती तक हो गई हो जो हमारे बीच ही रह रहे हो जैसे की जासूस ?? क्या जाने इसमें कितनी सचाई है या मेरी कल्पना बाकी उनकी कहानियां इन दिनों बहुत सी जगह सुनने में आती है सबसे ज्यादा अमेरिका तो क्या अमेरिका के एलियन से कोई संबंध या एलियन का उस धरती से सीधा जुड़ाव लगता है। सुनने में हैरान करता है की वहा की फिल्मों में इस तरह की चीज़े दिखाई गई है जैसे की "Men in black" और "Stranger things" में । बाकी आप अपनी राय जरूर बताएं ।

A Civilization Beyond the eyes of Human : Infinity Studies ( time travel through black hole )

Humans approach to find new planets and new culture gives a lot of discovery in human life . Many and many large impact things found by science but i thinks that science didn't found a bit of part in whole universe. And friends u thinks that it's a theory of mine but i gives many examples in your document that you amaze.


   _ Beyond the Sun theory _
 Friends our earth revolve around sun and all other our nearby planets also revolve around sun . But sun also revolve a bigger sun but sun is not a big things but there is very big revolve time theory the time travels a big role in it. A sun light travels a maximum speed and no part on this earth and other planet part travel faster then it .
But i thought there is a thing that travel faster then light its not a light its dark.

 __universe time theory __ 

   Universe time theory works on light how light travel the time begin but if light not a part of space how we calculate time thus time didn't exist. Yes there is 'black hole' part is bigger part in universe where time seems to end and million of year past on earth but black hole time seems no change in there's dark time.
   If we create a small black holl theory around us we get the immortal life 
And friends what you thinks that's the time end and we called 'god'

?????
How you think..

_*infinity studies*_
  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

क्या दूसरे ग्रह के लोग धरती पर मौजूद है या थे ??

विज्ञान की दुनिया एक असीम असंख्य सीमा का ज्ञान है , जहा जा पाना और उसे पा पाना उसी तरह असंभव सा लगता है जैसे सूरज के पास जा पाना ।  अब आज का विज्ञान ब्रह्मांड के दूसरे संजीवो को खोजने में लगा है,और धरती के लगभग सभी अंतरिक्ष अनुसंधान वाले मंगल तक पहुंच चुके है । लेकिन अभी भी एलियन की खोज होना बाकी है जिसे अभी कपोल कल्पना ही माना है लेकिन सोचने की बात ये है की धरती पर मानव है उसी तरह इस ब्रह्मांड की कोई और धरती होगी और वहा के वासी भी होगे । और हो सके तो उनकी पहुंच अपनी धरती तक हो गई हो जो हमारे बीच ही रह रहे हो जैसे की जासूस ?? क्या जाने इसमें कितनी सचाई है या मेरी कल्पना बाकी उनकी कहानियां इन दिनों बहुत सी जगह सुनने में आती है सबसे ज्यादा अमेरिका तो क्या अमेरिका के एलियन से कोई संबंध या एलियन का उस धरती से सीधा जुड़ाव लगता है। सुनने में हैरान करता है की वहा की फिल्मों में इस तरह की चीज़े दिखाई गई है जैसे की "Men in black" और "Stranger things" में । बाकी आप अपनी राय जरूर बताएं ।

First Fort in Rajasthan which Has Lift : Junagarh Fort Bikaner [ Fort of Rajasthan ]

बीकानेर का किला  जूनागढ़ दुर्ग , गढ़ चिंतामणि दुर्ग,जमीन का जेवर आदि नामों से प्रचलित है । जूनागढ़ किला बीकानेर सिटी के मध्य भाग में स्थित है और बीकानेर का प्रमुख पर्यटन स्थल भी है जिसे देखने देश विदेश और राजस्थान की सैलानी आते है। आइए जानते है जूनागढ़ के बारे में - जूनागढ़ के किले का निर्माण राठौड़ वंश के शासक महाराजा रायसिंह के द्वारा सन 1594 ईस्वी में बनवाया गया वह स्वयं युद्ध अभियानों में रहने के कारण इसे प्रधानमंत्री करमचंद के सानिध्य में बना। महाराजा रायसिंह बीकानेर के प्रथम शासक थे जिन्होंने महाराधिराज की उपाधिि ली। महाराज रायसिंह अकबर के मनसबदार थे। जूनागढ के किले की पूरी वीडियो tour guide जूनागढ़ के किले में प्रवेश द्वार सुरजपोल है और इस द्वार पर वीर जयमल मेड़तिया और फत्ता सिसौदिया की गजरूढ़ प्रतिमा लगी हुई है। ये दोनो वीर अकबर के 1568 के चित्तौड़ आक्रमण में अतुलनीय वीरता का प्रमाण दिया और वीरगति को प्राप्त हुए  राजपूत शक्ति और साहस का उत्कर्ष ये दोनो वीर थे। इनकी वीरता का राजस्थान इतिहास में  अहम स्थान है। इनकी प्रतिमा महाराजा रायसिंह द्वारा लगवाई गई। फिर अगला दरव

राजस्थान की प्रसिद्ध साहित्यिक कृतियां

Special RAS MAINS EXAM राजस्थानी साहित्य की कुछ प्रमुख रचनाएँ  (पार्ट- 1) ▪️पृथ्वीराज रासौ (चन्दबरदाई) : इसमें अजमेर के अन्तिम चैहान सम्राट- पृथ्वीराज चौहान तृतीय के जीवन चरित्र एवं युद्धों का वर्णन। यह पिंगल में रचित वीर रस का महाकाव्य है। माना जाता है कि चन्द बरदाई पृथ्वीराज चैहान का दरबारी कवि एवं मित्र था। ▪️खुमाण रासौ ( दलपत विजय ) : पिंगल भाषा के इस ग्रन्थ में मेवाड़ के बप्पा रावल से लेकर महाराजा राजसिंह तक के मेवाड़ शासकों का वर्णन है। ▪️विरूद छतहरी, किरतार बावनौ (कवि दुरसा आढ़ा) : विरूद् छतहरी महाराणा प्रताप को शौर्य गाथा है और किरतार बावनौ में उस समय की सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति को बतलाया गया है। दुरसा आढ़ा अकबर के दरबारी कवि थे। इनकी पीतल की बनी मूर्ति अचलगढ़ के अचलेश्वर मंदिर में विद्यमान है। ▪️बीकानेर रां राठौड़ा री ख्यात (दयालदास सिंढायच) : दो खंडोे के ग्रन्थ में जोधपुर एवं बीकानेर के राठौड़ों के प्रारंम्भ से लेकर बीकानेर के महाराजा सरदार सिंह सिंह के राज्यभिषेक तक की घटनाओं का वर्णन है ! ▪️सगत रासौ (गिरधर आसिया) : इस डिंगल ग्रन्थ में महाराणा प्रताप के छोटे भाई शक्तिसिंह क

Independence Day Quatus and Pics

India got freedom from British in 15 August 1947  Indians got freedom by giving life's,sacrifice and partition of india into two part india and pakistan. Every Indian feels very proud on this day because their elder threw their life for freedom .. National heroes like Bhagat singh ,Chandra shekhar aazad, ramprasad bismil and many more  This freedom war started in 1857 and ends in 1947 in meanwhile many many Patriot struggle with english army .. In the lead of Mahatma Gandhi and many leaders we got freedom .. So we very proudly say that we are free , free to live,without any slavery.. Jai hind 🇮🇳🇮🇳

क्या इस संसार में इंसान अकेला है ?? : Infinity Studies

क्या इस असीम संसार में इंसान अकेला है , क्या इंसान ही एक उच्च विकसित जाति है जो इस संसार को खोजने निकली है , क्योकि वैज्ञानिक विचार में एलियन जो बाहरी दुनिया के लोगो को कहते है उस बारे पता नही लगा पाये है और ऐसा अभी कोई जीव उपस्थिति वाला ग्रह खोज नही पाया है ।   तो मेरा विचार जो की बहुत से विज्ञान में दिलचस्पी रखने वालो को जरूर अच्छा लगेगा क्योकि अगर आप सोचे की हम इस संसार में एक सुई के बराबर संसार को जान पाये जी एक सुई जो न्यूयार्क में खो गयी है ऐसे में हम यह कह नही सकते की हम इंसानो से विकसित कोई जाति नही है हो सकता है की वह उच्च जीव ऐसे formoula विकसित कर गए हो जो टाइम ट्रेवल व अदृश्य हो पाने में सक्षम हो जो अपने अमरत्व को प्राप्त कर गए हो ।    ऐसे उच्च जीव संस्कृति को खोजना क्या इंसान के लिए मुमकिन है या व्ही हमे खोजेंगे या खोज लिया है यह एक विचार है जो हर एक विज्ञान पसंद मनुष्य को जिज्ञासा से भर देता है । आपके विचार जरूर इनबॉक्स में दीजिएगा ❤

राजस्थान डाक सेवक परिणाम आज होगा जारी 'india post result "gdsresult" rajasthan

  Rajasthan Dak Sevak Bharti ka result Aaj Jari hone ki Sambhavna hai India post ke dwara Aaj Twitter per announce Kiya gaya hai ki merit list ka ka procedure pura ho chuka hai aur aur uska result GDS ki official website per Aaj Jari Kiya Jaega To Rajasthan Dak Sevak Bharati ke abhyarthiyon ke liye aaj ka din antim din hai aaj Rajasthan Dak Sevak Bharti ka result Jari ho jaega