Date 29 march 2018 Thursday ,
Friends today i am telling a Very Intrested Real Story of comman Indian farmer
दोस्तों आज मैं आपको एक सच्ची कहानी एक आम भारतीय किसान की बताउगा जो अपनी जिंदगी जी रहा है ,लेकिन भरोसा उसे अपने हाथो पर भी नही है क्योकि उसके ये हाथ क्या करे जब पकी फसल पर प्राक्रतिक आपदा आ जाये .. कोई सरकारी मदद नही हो भी जाये तो क्या ..ये "मदद" क्या है क्यों है मे आपको बताता हु यहा मेने इसे इसलिए ही रेखांकित किया है ये "मदद" एक जरिया किसान की आत्मा को निकालने का अर्थात आखरी चुनावी साल सियासी रंग मिलते ह पैसे हो जाती ह मदद फिर अगले 4 साल जो किसान की आत्मा पिसी जाती है उसका कोई अंत नही आखिर वही किसान अपने आत्मा को रो रहा होता ह अपनी जिंदगी को कोस रहा होता है आखिर वह क़र्ज़ लेता है महाज़न अर्थात गांव के धनवानों से क्योकि घर तो चलना है फिर क्या वो महाज़न 1000 रु के 3 महीनो बाद दुगुना बना देता ह फिर ये दुश्मन रूपी चक्र कैलडर को भरता है और किसान की जिंदगी घटा ता जाता है फिर क्या होता है "ये किसान भरी दोपहर में अकेला खेत की डोली पर बैठा सोचता है क्षणिक रो देता है उसी 10 मिनट का खेल उसकी जिंदगी के खुशियो को खत्म कर देते है और वो काल ग्रास का शिकार हो जाता है " चारों और शांति छा जाती हैं दुनिया से मेहनत का संगर्ष खत्म हो जाता है और "मदद " आखिर सूली बन जाती है
लेखक - पंकज सारस्वत
बीकानेर का किला जूनागढ़ दुर्ग , गढ़ चिंतामणि दुर्ग,जमीन का जेवर आदि नामों से प्रचलित है । जूनागढ़ किला बीकानेर सिटी के मध्य भाग में स्थित है और बीकानेर का प्रमुख पर्यटन स्थल भी है जिसे देखने देश विदेश और राजस्थान की सैलानी आते है। आइए जानते है जूनागढ़ के बारे में - जूनागढ़ के किले का निर्माण राठौड़ वंश के शासक महाराजा रायसिंह के द्वारा सन 1594 ईस्वी में बनवाया गया वह स्वयं युद्ध अभियानों में रहने के कारण इसे प्रधानमंत्री करमचंद के सानिध्य में बना। महाराजा रायसिंह बीकानेर के प्रथम शासक थे जिन्होंने महाराधिराज की उपाधिि ली। महाराज रायसिंह अकबर के मनसबदार थे। जूनागढ के किले की पूरी वीडियो tour guide जूनागढ़ के किले में प्रवेश द्वार सुरजपोल है और इस द्वार पर वीर जयमल मेड़तिया और फत्ता सिसौदिया की गजरूढ़ प्रतिमा लगी हुई है। ये दोनो वीर अकबर के 1568 के चित्तौड़ आक्रमण में अतुलनीय वीरता का प्रमाण दिया और वीरगति को प्राप्त हुए राजपूत शक्ति और साहस का उत्कर्ष ये दोनो वीर थे। इनकी वीरता का राजस्थान इतिहास में अहम स्थान है। इनकी प्रतिमा महाराजा रायसिंह द्वारा लगवाई गई...
टिप्पणियाँ