सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

क्या दूसरे ग्रह के लोग धरती पर मौजूद है या थे ??

विज्ञान की दुनिया एक असीम असंख्य सीमा का ज्ञान है , जहा जा पाना और उसे पा पाना उसी तरह असंभव सा लगता है जैसे सूरज के पास जा पाना ।  अब आज का विज्ञान ब्रह्मांड के दूसरे संजीवो को खोजने में लगा है,और धरती के लगभग सभी अंतरिक्ष अनुसंधान वाले मंगल तक पहुंच चुके है । लेकिन अभी भी एलियन की खोज होना बाकी है जिसे अभी कपोल कल्पना ही माना है लेकिन सोचने की बात ये है की धरती पर मानव है उसी तरह इस ब्रह्मांड की कोई और धरती होगी और वहा के वासी भी होगे । और हो सके तो उनकी पहुंच अपनी धरती तक हो गई हो जो हमारे बीच ही रह रहे हो जैसे की जासूस ?? क्या जाने इसमें कितनी सचाई है या मेरी कल्पना बाकी उनकी कहानियां इन दिनों बहुत सी जगह सुनने में आती है सबसे ज्यादा अमेरिका तो क्या अमेरिका के एलियन से कोई संबंध या एलियन का उस धरती से सीधा जुड़ाव लगता है। सुनने में हैरान करता है की वहा की फिल्मों में इस तरह की चीज़े दिखाई गई है जैसे की "Men in black" और "Stranger things" में । बाकी आप अपनी राय जरूर बताएं ।

Wallpaper Of Brahman Attitude ( Pandit Attitude ) : Black Holl













टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

राजस्थान की प्रसिद्ध साहित्यिक कृतियां

Special RAS MAINS EXAM राजस्थानी साहित्य की कुछ प्रमुख रचनाएँ  (पार्ट- 1) ▪️पृथ्वीराज रासौ (चन्दबरदाई) : इसमें अजमेर के अन्तिम चैहान सम्राट- पृथ्वीराज चौहान तृतीय के जीवन चरित्र एवं युद्धों का वर्णन। यह पिंगल में रचित वीर रस का महाकाव्य है। माना जाता है कि चन्द बरदाई पृथ्वीराज चैहान का दरबारी कवि एवं मित्र था। ▪️खुमाण रासौ ( दलपत विजय ) : पिंगल भाषा के इस ग्रन्थ में मेवाड़ के बप्पा रावल से लेकर महाराजा राजसिंह तक के मेवाड़ शासकों का वर्णन है। ▪️विरूद छतहरी, किरतार बावनौ (कवि दुरसा आढ़ा) : विरूद् छतहरी महाराणा प्रताप को शौर्य गाथा है और किरतार बावनौ में उस समय की सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति को बतलाया गया है। दुरसा आढ़ा अकबर के दरबारी कवि थे। इनकी पीतल की बनी मूर्ति अचलगढ़ के अचलेश्वर मंदिर में विद्यमान है। ▪️बीकानेर रां राठौड़ा री ख्यात (दयालदास सिंढायच) : दो खंडोे के ग्रन्थ में जोधपुर एवं बीकानेर के राठौड़ों के प्रारंम्भ से लेकर बीकानेर के महाराजा सरदार सिंह सिंह के राज्यभिषेक तक की घटनाओं का वर्णन है ! ▪️सगत रासौ (गिरधर आसिया) : इस डिंगल ग्रन्थ में महाराणा प्रताप के छोटे भाई शक्तिसि...

First Fort in Rajasthan which Has Lift : Junagarh Fort Bikaner [ Fort of Rajasthan ]

बीकानेर का किला  जूनागढ़ दुर्ग , गढ़ चिंतामणि दुर्ग,जमीन का जेवर आदि नामों से प्रचलित है । जूनागढ़ किला बीकानेर सिटी के मध्य भाग में स्थित है और बीकानेर का प्रमुख पर्यटन स्थल भी है जिसे देखने देश विदेश और राजस्थान की सैलानी आते है। आइए जानते है जूनागढ़ के बारे में - जूनागढ़ के किले का निर्माण राठौड़ वंश के शासक महाराजा रायसिंह के द्वारा सन 1594 ईस्वी में बनवाया गया वह स्वयं युद्ध अभियानों में रहने के कारण इसे प्रधानमंत्री करमचंद के सानिध्य में बना। महाराजा रायसिंह बीकानेर के प्रथम शासक थे जिन्होंने महाराधिराज की उपाधिि ली। महाराज रायसिंह अकबर के मनसबदार थे। जूनागढ के किले की पूरी वीडियो tour guide जूनागढ़ के किले में प्रवेश द्वार सुरजपोल है और इस द्वार पर वीर जयमल मेड़तिया और फत्ता सिसौदिया की गजरूढ़ प्रतिमा लगी हुई है। ये दोनो वीर अकबर के 1568 के चित्तौड़ आक्रमण में अतुलनीय वीरता का प्रमाण दिया और वीरगति को प्राप्त हुए  राजपूत शक्ति और साहस का उत्कर्ष ये दोनो वीर थे। इनकी वीरता का राजस्थान इतिहास में  अहम स्थान है। इनकी प्रतिमा महाराजा रायसिंह द्वारा लगवाई गई...

Lord Shiva New Wallpaper Hd 7+ Images and Quotes 2021

_______ Lord shiva Wallpaper & Quotes_____ 'Lord shiva powerhouse of universe every thing happen by their choice' 'Shiva is great my life , my death only for shiva the great...#lordshiva' 'Third eye of shiva when open the universe gone collapse...#lordshiva' 'Shiva is Almighty the great we follows her directions...#Lordshiva' ' ऐ मेरे महाकाल बाबा हम तेरे दीवाने है तेरी शरण में आंनद ही आनंद है #महाकाल' 'भोले भंडारी कहते है #महाकाल को कर देते है बेडा पार भक्तो का मेरा भोले....' 'तेरी धुन में रहता हु भोले पार लगा देना इस निर्मम दुनीया से...' 'महाकाल के दीवाने यु ही नही कहते है ये मोहमाया सब ढोंग है अपने भोले की मस्ती सब से अन्नत है...#भोले' 'चिलम का कश कश में भोले का आंनद है....#भोले..' 'भोले के भक्त है दीवाने तो होंगे ही...#महाकाल..' 'तीन लोक में सबसे प्यारा हमारा भोले भंडारी'

जानें भृंगराज के बारे में ----

Latin name   - Eclipta alba  Family -compositae   इसे हिंदी में भंगरैया ,भांगरा भी कहा जाता है। जैसा कि आप सभी जानते है कि भृंगराज का उपयोग बालो के रोगों में किया जाता हैं ओर बालो कि ग्रोथ ओर टूटने से रोकने के लिए उपयोग किया जाता है । परंतु इन सब के अलावा इसका use -headache ,or inflammation etc रोगों में  भी किया जाता है। - बच्चों के पेट में कीड़े हो जाते है जो कि बच्चों में आम बात होती है  इसके लिए भृंगराज का जूस को एरंड तेल (castor oil) के साथ मिलकर पिलाए। - इन सब के अलावा ये दीपन ,पाचन अर्थात् भोजन पचाने में भी लाभकारी है । इनके बिजो का प्रयोग काम शक्ति बढाने में भी किया जाता है। -  नेत्र शक्ति बढ़ाने के लिए भृंगराज जूस का प्रयोग किया जाता है। - Headache में इसके  जूस को शिर पर मसलते है जिससे headache से राहत मिलती है । खून को साफ करने में भी इसका यूज किया जाता है।  - skin disorders में इसका जूस पीने से ओर paste बनाकर लगाने से फायदा मिलता है ।

इंदिरा रसोई योजना क्या है ?? : राजस्थान सरकार की योजना के बारे में जाने [ indira Rasoi Yojna ]

राजस्थान सरकार ने शुरू की इंदिरा रसोई योजना, जानें इस योजना के बारे में इस योजना का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को दो समय का शुद्ध पौष्टिक भोजन रियायती दर से उपलब्ध कराया जाना है. योजना के संचालन में स्थानीय गैर सरकारी संगठनों (NGO) की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी. राजस्थान के समसामयिक प्रशन राजस्थान सरकार ने 20 अगस्त 2020 को इंदिरा रसोई योजना की शुरुआत की. राजस्थान सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी की जयंती के मौके पर 20 अगस्त 2020 को इंदिरा रसोई योजना की शुरूआत की. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ''कोई भूखा नहीं सोए'' सोच के तहत वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इस योजना की शुरूआत की. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इस योजना की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि इंदिरा रसोई योजना प्रदेश की एक ऐसी अनूठी योजना है. इस योजना में शहरी गरीब परिवारों को पौष्टिक भोजन रियायती दर पर मिलेगा. इस योजना के तहत कोई भी जरूरतमंद महज 8 रुपये में पौष्टिक एवं स्वादिष्ट भोजन का आनंद ले सकेगा. योजना का मुख्य उद्देश्य - इस योजना का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद लोगों क...

Independence Day Quatus and Pics

India got freedom from British in 15 August 1947  Indians got freedom by giving life's,sacrifice and partition of india into two part india and pakistan. Every Indian feels very proud on this day because their elder threw their life for freedom .. National heroes like Bhagat singh ,Chandra shekhar aazad, ramprasad bismil and many more  This freedom war started in 1857 and ends in 1947 in meanwhile many many Patriot struggle with english army .. In the lead of Mahatma Gandhi and many leaders we got freedom .. So we very proudly say that we are free , free to live,without any slavery.. Jai hind 🇮🇳🇮🇳