सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

क्या दूसरे ग्रह के लोग धरती पर मौजूद है या थे ??

विज्ञान की दुनिया एक असीम असंख्य सीमा का ज्ञान है , जहा जा पाना और उसे पा पाना उसी तरह असंभव सा लगता है जैसे सूरज के पास जा पाना ।  अब आज का विज्ञान ब्रह्मांड के दूसरे संजीवो को खोजने में लगा है,और धरती के लगभग सभी अंतरिक्ष अनुसंधान वाले मंगल तक पहुंच चुके है । लेकिन अभी भी एलियन की खोज होना बाकी है जिसे अभी कपोल कल्पना ही माना है लेकिन सोचने की बात ये है की धरती पर मानव है उसी तरह इस ब्रह्मांड की कोई और धरती होगी और वहा के वासी भी होगे । और हो सके तो उनकी पहुंच अपनी धरती तक हो गई हो जो हमारे बीच ही रह रहे हो जैसे की जासूस ?? क्या जाने इसमें कितनी सचाई है या मेरी कल्पना बाकी उनकी कहानियां इन दिनों बहुत सी जगह सुनने में आती है सबसे ज्यादा अमेरिका तो क्या अमेरिका के एलियन से कोई संबंध या एलियन का उस धरती से सीधा जुड़ाव लगता है। सुनने में हैरान करता है की वहा की फिल्मों में इस तरह की चीज़े दिखाई गई है जैसे की "Men in black" और "Stranger things" में । बाकी आप अपनी राय जरूर बताएं ।

Shree Krishna Quotes on Life in Shree Bhagwad Geeta ( Life Quotes )


Lord Shree Krishna Quotes on life : ( Shree Bhagwad Geeta )

What are some of the most inspiring quotes from the Bhagavad Gita on karma




क्यों व्यर्थ की चिंता करते हो? किससे व्यर्थ डरते हो? कौन तुम्हें मार सक्ता है? आत्मा ना पैदा होती है, न मरती है।
Why do you worry unnecessarily? Whom do you fear? Who can kill you? The soul is neither born nor dies.

जो हुआ, वह अच्छा हुआ, जो हो रहा है, वह अच्छा हो रहा है, जो होगा, वह भी अच्छा ही होगा। तुम भूत का पश्चाताप न करो। भविष्य की चिन्ता न करो। वर्तमान चल रहा है।
Whatever happened, was good, what's happening, it's going well, whatever will happen, will also be good. You need not have any regrets for the past. Do not worry for the future. Live in Present.

तुम्हारा क्या गया, जो तुम रोते हो? तुम क्या लाए थे, जो तुमने खो दिया? तुमने क्या पैदा किया था, जो नाश हो गया? न तुम कुछ लेकर आए, जो लिया यहीं से लिया। जो दिया, यहीं पर दिया। जो लिया, इसी (भगवान) से लिया। जो दिया, इसी को दिया।
What do you got, that you cry? What you brought, that you lost? What did you produce, which has destroyed? You did not get anything with you, whatever is there, you received from here(earth). Whatever you will give, you will give here. Whatever you took, was given by God. Whatever you gave, you gave to him.

खाली हाथ आए और खाली हाथ चले। जो आज तुम्हारा है, कल किसी और का था, परसों किसी और का होगा। तुम इसे अपना समझ कर मग्न हो रहे हो। बस यही प्रसन्नता तुम्हारे दु:खों का कारण है।
You came empty-handed and you will go empty-handed. Which is yours today, belonged to someone else yesterday, will belong to someone else tomorrow. All these things, which give you happiness, is the reason of sorrow

परिवर्तन संसार का नियम है। जिसे तुम मृत्यु समझते हो, वही तो जीवन है। एक क्षण में तुम करोड़ों के स्वामी बन जाते हो, दूसरे ही क्षण में तुम दरिद्र हो जाते हो। मेरा-तेरा, छोटा-बड़ा, अपना-पराया, मन से मिटा दो, फिर सब तुम्हारा है, तुम सबके हो।
Change is the law of the world. What you think of as death, is indeed life. In a moment you become the owner of millions, in the other instance you become penniless. I - thy, disproportioned, my - yours, erase it from the mind, then everything is yours and you belong to everyone.



न यह शरीर तुम्हारा है, न तुम शरीर के हो। यह अग्नि, जल, वायु, पृथ्वी, आकाश से बना है और इसी में मिल जायेगा। परन्तु आत्मा स्थिर है - फिर तुम क्या हो?
This body is not yours, neither are you of the body. You are made of fire, water, air, earth, sky and you will end in all of them. But the spirit is stable - then what are you?

तुम अपने आपको भगवान के अर्पित करो। यही सबसे उत्तम सहारा है। जो इसके सहारे को जानता है वह भय, चिन्ता, शोक से सर्वदा मुक्त है।
Offer yourself to God. This is the perfect resort. Who know's this, is fearless, free of worries and sorrow forever.

जो कुछ भी तू करता है, उसे भगवान के अर्पण करता चल। ऐसा करने से सदा जीवन-मुक्त का आनंन्द अनुभव करेगा।
Whatever you do, dedicate it to god. By doing this, you will feel free of life and full of Joy(Anannd).



The original Bhagavad Gita has 746 slokas (700 + 46 ). Bhagavad Gita addresses many dimensions of life. However, quality of our action and the devotion to the supreme God is the primary theme of Bhagavad Gita. Here, I have explained top ten inspiring quotes of Bhagavad Gita.









Historical Background of Bhagavad Gita:
Bhagavad Gita, is the distilled spiritual essence of Vedas and Upanishads. It is compiled and published by Sage Veda Vyasa. The history dating back to about 4000-5000 B.C. It is part of mythology dictated by Sage Veda Vyasa and written by Lord Ganesha!
In Bhagavad Gita in which Lord Krishna helped the grief-stricken Arjuna through dialogue and discussion.
It is the dialogue between two individuals, Lord Krishna (considered as incarnation of Bhagawan Vishnu, Narayana) and Arjuna (the Pandava prince, Nara) in the battle field.
My top ten favorite verses from Bhagavad Gita are:






Far better to live your own path imperfectly than to live another’s perfectly.
2. Whenever and wherever there is decline of dharma (righteousness) and ascendance of adharma (unrighteousness), at that time I manifest Myself in visible form. For the protection of the righteous and destruction of the wicked, and for the sake of establishing dharma again, I incarnate Myself on earth ages after ages.
3. The very first word in Bhagavad Gita is “Dharma” and the last word is “Mama”.“Mama Dharma” – My duties, responsibilities, rights, ethics, morals, attitude, action, activities and so on. Some commentators recommend Gita as an elaborate detailing of MAMA DHARMA
The best Teaching of Bhagavad Gita is:
You have the right only on Action, Not on the fruits of your work Never own responsibility to the result, Must never lose interest in work.
4. No one should abandon duties because he sees defects in them. Every action, every activity, is surrounded by defects as a fire is surrounded by smoke.
Bhagavad Gita on Meditation
5. Arjuna, those who eat too much or eat too little, who sleep too much or sleep too little, will not succeed in meditation. But those who are temperate in eating and sleeping, work and recreation, will come to the end of sorrow through meditation.
In the still mind, in the depths of meditation, the Self reveals itself. Beholding the Self by means of the Self, an aspirant knows the joy and peace of complete fulfillment.
6. With all fears dissolved in the peace of the Self and all actions dedicated to Brahman, controlling the mind and fixing it on me, sit in meditation with me as your only goal.
7. As the heat of a fire reduces wood to ashes, the fire of knowledge burns to ashes all karma. Those who surrender to Brahman all selfish attachments are like the leaf of a lotus floating clean and dry in water. Sin cannot touch them.
Bhagavad Gita on Self-Realization
8. The senses are higher than the body, the mind higher than the senses; above the mind is the intellect, and above the intellect is the Atman. Thus, knowing that which is supreme, let the Atman rule the ego. Use your mighty arms to slay the fierce enemy that is selfish desire.





9. The Lord dwells in the hearts of all creatures and whirls them round upon the wheel of maya. Run to him for refuge with all your strength, and peace profound will be yours through his grace.
10. When meditation is mastered, the mind is unwavering, like the flame of a lamp in a windless place.
Finally, Bhagavad Gita says, the Universal Self, present in all beings, and all beings existing within Me, he is never lost to me , nor am I ever lost to him. Thus GOD is to be recognized in the Universal Self, is the essence of Bhagavad Gita.



“A gift is pure when it is given from the heart to the right person at the right time and at the right place, and when we expect nothing in return”





There are many quotes. These are my favorites. 
“Man is made by his belief. As he believes, so he is.”
“There is nothing lost or wasted in this life.”
“Creation is only the projection into form of that which already exists.”
“One can become whatever one wants to be [if one constantly contemplates on the object of desire with faith].”
“Fear not what is not real, never was and never will be. What is real, always was and cannot be destroyed.”
"There is nothing in the three worlds for me to gain, Arjuna, nor is there anything I do not have; I continue to act, but I am not driven by any need of my own."
"The ignorant work for their own profit, Arjuna; the wise work for the welfare of the world, without thought for themselves."
"It is not those who lack energy or refrain from action, but those who work without expectation of reward who attain the goal of meditation."
"Those who cannot renounce attachment to the results of their work are far from the path."




Although every word in Srimad Bhagwat Geeta is sacred and important for all human beings, however, i believe these one are very important -
प्रजहाति यदा कामान्सर्वान्पार्थ मनोगतान् |
आत्मन्येवात्मना तुष्ट: स्थितप्रज्ञस्तदोच्यते ||
Translation - The Supreme Lord said: O Parth, when one discards all selfish desires and cravings of the senses that torment the mind, and becomes satisfied in the realization of the self, such a person is said to be transcendentally situated.
दु:खेष्वनुद्विग्नमना: सुखेषु विगतस्पृह: |
वीतरागभयक्रोध: स्थितधीर्मुनिरुच्यते ||
Translation - One whose mind remains undisturbed amidst misery, who does not crave for pleasure, and who is free from attachment, fear, and anger, is called a sage of steady wisdom.
संस्कृत और हिंदी :
१) यदा, यदा, हि, धर्मस्य, ग्लानिः, भवति, भारत,
अभ्युत्थानम्, अधर्मस्य, तदा, आत्मानम्, सृजामिहम्।।
 
"Sri Krishna said: Whenever and wherever there is a decline in virtue/religious practice, O Arjuna, and a predominant rise of irreligion—at that time I descend Myself, i.e. I manifest Myself as an embodied being."
"श्री कृष्ण भगवान ने कहा: जब जब भी और जहां जहां भी, हे अर्जुन, पुण्य / धर्म  की हानि होती है और अधर्म में वृद्धि होती है, तब तब मैं अवतार लेता हूँ "
२) परित्राणाय, साधूनाम्, विनाशाय, च, दुष्कृृताम्,
धर्मसंस्थापनार्थाय, सम्भवामि, युगे, युगे।।
(भागवत गीता: अध्याय चार पद 8)
"Sri Krishna said: To deliver the pious and to annihilate the miscreants, as well as to re-establish the principles of religion, I Myself appear, millennium after millennium."
"श्री कृष्ण भगवान ने कहा: साधु लोगों का उद्धार करने के लिये ओर बुरे कर्म करने वाले लोगों का विनाश करने के लिये और धर्म की संस्थापना करने के लिए, मैं युग - युग में अवतरित होता हूं 
३) "कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन,
मा कर्मफलहेतुर्भूर्मा ते सङ्गोऽस्त्वकर्मणि।।
"Sri Krishna said: You have a right to perform your prescribed duty, but you are not entitled to the fruits of action. Never consider yourself the cause of the results of your activities, and never be attached to not doing your duty."
"श्री कृष्ण भगवान ने कहा: तुम्हें अपने निर्धारित कर्तव्य का पालन करने का अधिकार है, लेकिन तुम कर्मों के फल के हकदार नहीं हो। इसलिये तुम कर्मों के फल हेतु मत हो तथा तुम्हारी कर्म न करने में भी आसक्ति न हो "
४) न जायते, म्रियते, वा कदाचित् न अयम्, भूत्वा, भविता वा न, भूयः
अजः नित्यः शाश्वतः अयम्, पुराणः   न, हन्यते, हन्यमाने, शरीरे।।
"Sri Krishna said: The soul is never born nor dies at any time. Soul has not come into being, does not come into being, and will not come into being. Soul is unborn, eternal, ever-existing and primeval. Soul is not slain when the body is slain."
"श्री कृष्ण भगवान ने कहा: आत्मा ना पैदा होती है और न ही किसी भी समय मरती है। आत्मा न उत्पन्न होकर फिर होने वाली ही है, क्योंकि आत्मा अजन्मा, नित्य, शाश्वतः, सनातन और पुरातन है। शरीर के मारे जाने पर भी आत्मा नहीं मरती ।।"
५) वासांसि जीर्णानि यथा विहाय नवानि गृह्णतिः, नरः अपराणि,
तथा शरीराणि विहाय जीर्णानि, अन्यानि  संयाति, नवानि, देही।। 
"Sri Krishna said: As a human being puts on new garments, giving up old ones, the soul similarly accepts new material bodies, giving up the old and useless ones."
"श्री कृष्ण भगवान ने कहा: एक इंसान जैसे पुराने वस्त्रों को त्यागकर नये वस्त्रों को ग्रहण करता है वैसे ही जीवात्मा पुराने जीर्ण शरीर को त्याग कर नये शरीर को प्राप्त होती है।।"
६) नैनं छिन्दन्ति, शस्त्राणि, नैनं दहति, पावकः,
न चैनं क्लेदयन्त्यापो न शोषयति मारुतः।।
"Sri Krishna said: The soul can never be cut to pieces by any weapon, nor burned by fire, nor moistened by water, nor withered by the wind."






"श्री कृष्ण भगवान ने कहा: आत्मा किसी भी शस्त्र से नहीं काटी जा सकती है, और न ही आत्मा को आग जला सकती है, इसको जल नहीं गला सकता है और वायु आत्मा को नहीं सूखा सकती है।।"


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

क्या दूसरे ग्रह के लोग धरती पर मौजूद है या थे ??

विज्ञान की दुनिया एक असीम असंख्य सीमा का ज्ञान है , जहा जा पाना और उसे पा पाना उसी तरह असंभव सा लगता है जैसे सूरज के पास जा पाना ।  अब आज का विज्ञान ब्रह्मांड के दूसरे संजीवो को खोजने में लगा है,और धरती के लगभग सभी अंतरिक्ष अनुसंधान वाले मंगल तक पहुंच चुके है । लेकिन अभी भी एलियन की खोज होना बाकी है जिसे अभी कपोल कल्पना ही माना है लेकिन सोचने की बात ये है की धरती पर मानव है उसी तरह इस ब्रह्मांड की कोई और धरती होगी और वहा के वासी भी होगे । और हो सके तो उनकी पहुंच अपनी धरती तक हो गई हो जो हमारे बीच ही रह रहे हो जैसे की जासूस ?? क्या जाने इसमें कितनी सचाई है या मेरी कल्पना बाकी उनकी कहानियां इन दिनों बहुत सी जगह सुनने में आती है सबसे ज्यादा अमेरिका तो क्या अमेरिका के एलियन से कोई संबंध या एलियन का उस धरती से सीधा जुड़ाव लगता है। सुनने में हैरान करता है की वहा की फिल्मों में इस तरह की चीज़े दिखाई गई है जैसे की "Men in black" और "Stranger things" में । बाकी आप अपनी राय जरूर बताएं ।

First Fort in Rajasthan which Has Lift : Junagarh Fort Bikaner [ Fort of Rajasthan ]

बीकानेर का किला  जूनागढ़ दुर्ग , गढ़ चिंतामणि दुर्ग,जमीन का जेवर आदि नामों से प्रचलित है । जूनागढ़ किला बीकानेर सिटी के मध्य भाग में स्थित है और बीकानेर का प्रमुख पर्यटन स्थल भी है जिसे देखने देश विदेश और राजस्थान की सैलानी आते है। आइए जानते है जूनागढ़ के बारे में - जूनागढ़ के किले का निर्माण राठौड़ वंश के शासक महाराजा रायसिंह के द्वारा सन 1594 ईस्वी में बनवाया गया वह स्वयं युद्ध अभियानों में रहने के कारण इसे प्रधानमंत्री करमचंद के सानिध्य में बना। महाराजा रायसिंह बीकानेर के प्रथम शासक थे जिन्होंने महाराधिराज की उपाधिि ली। महाराज रायसिंह अकबर के मनसबदार थे। जूनागढ के किले की पूरी वीडियो tour guide जूनागढ़ के किले में प्रवेश द्वार सुरजपोल है और इस द्वार पर वीर जयमल मेड़तिया और फत्ता सिसौदिया की गजरूढ़ प्रतिमा लगी हुई है। ये दोनो वीर अकबर के 1568 के चित्तौड़ आक्रमण में अतुलनीय वीरता का प्रमाण दिया और वीरगति को प्राप्त हुए  राजपूत शक्ति और साहस का उत्कर्ष ये दोनो वीर थे। इनकी वीरता का राजस्थान इतिहास में  अहम स्थान है। इनकी प्रतिमा महाराजा रायसिंह द्वारा लगवाई गई। फिर अगला दरव

राजस्थान की प्रसिद्ध साहित्यिक कृतियां

Special RAS MAINS EXAM राजस्थानी साहित्य की कुछ प्रमुख रचनाएँ  (पार्ट- 1) ▪️पृथ्वीराज रासौ (चन्दबरदाई) : इसमें अजमेर के अन्तिम चैहान सम्राट- पृथ्वीराज चौहान तृतीय के जीवन चरित्र एवं युद्धों का वर्णन। यह पिंगल में रचित वीर रस का महाकाव्य है। माना जाता है कि चन्द बरदाई पृथ्वीराज चैहान का दरबारी कवि एवं मित्र था। ▪️खुमाण रासौ ( दलपत विजय ) : पिंगल भाषा के इस ग्रन्थ में मेवाड़ के बप्पा रावल से लेकर महाराजा राजसिंह तक के मेवाड़ शासकों का वर्णन है। ▪️विरूद छतहरी, किरतार बावनौ (कवि दुरसा आढ़ा) : विरूद् छतहरी महाराणा प्रताप को शौर्य गाथा है और किरतार बावनौ में उस समय की सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति को बतलाया गया है। दुरसा आढ़ा अकबर के दरबारी कवि थे। इनकी पीतल की बनी मूर्ति अचलगढ़ के अचलेश्वर मंदिर में विद्यमान है। ▪️बीकानेर रां राठौड़ा री ख्यात (दयालदास सिंढायच) : दो खंडोे के ग्रन्थ में जोधपुर एवं बीकानेर के राठौड़ों के प्रारंम्भ से लेकर बीकानेर के महाराजा सरदार सिंह सिंह के राज्यभिषेक तक की घटनाओं का वर्णन है ! ▪️सगत रासौ (गिरधर आसिया) : इस डिंगल ग्रन्थ में महाराणा प्रताप के छोटे भाई शक्तिसिंह क

Independence Day Quatus and Pics

India got freedom from British in 15 August 1947  Indians got freedom by giving life's,sacrifice and partition of india into two part india and pakistan. Every Indian feels very proud on this day because their elder threw their life for freedom .. National heroes like Bhagat singh ,Chandra shekhar aazad, ramprasad bismil and many more  This freedom war started in 1857 and ends in 1947 in meanwhile many many Patriot struggle with english army .. In the lead of Mahatma Gandhi and many leaders we got freedom .. So we very proudly say that we are free , free to live,without any slavery.. Jai hind 🇮🇳🇮🇳

क्या इस संसार में इंसान अकेला है ?? : Infinity Studies

क्या इस असीम संसार में इंसान अकेला है , क्या इंसान ही एक उच्च विकसित जाति है जो इस संसार को खोजने निकली है , क्योकि वैज्ञानिक विचार में एलियन जो बाहरी दुनिया के लोगो को कहते है उस बारे पता नही लगा पाये है और ऐसा अभी कोई जीव उपस्थिति वाला ग्रह खोज नही पाया है ।   तो मेरा विचार जो की बहुत से विज्ञान में दिलचस्पी रखने वालो को जरूर अच्छा लगेगा क्योकि अगर आप सोचे की हम इस संसार में एक सुई के बराबर संसार को जान पाये जी एक सुई जो न्यूयार्क में खो गयी है ऐसे में हम यह कह नही सकते की हम इंसानो से विकसित कोई जाति नही है हो सकता है की वह उच्च जीव ऐसे formoula विकसित कर गए हो जो टाइम ट्रेवल व अदृश्य हो पाने में सक्षम हो जो अपने अमरत्व को प्राप्त कर गए हो ।    ऐसे उच्च जीव संस्कृति को खोजना क्या इंसान के लिए मुमकिन है या व्ही हमे खोजेंगे या खोज लिया है यह एक विचार है जो हर एक विज्ञान पसंद मनुष्य को जिज्ञासा से भर देता है । आपके विचार जरूर इनबॉक्स में दीजिएगा ❤

राजस्थान डाक सेवक परिणाम आज होगा जारी 'india post result "gdsresult" rajasthan

  Rajasthan Dak Sevak Bharti ka result Aaj Jari hone ki Sambhavna hai India post ke dwara Aaj Twitter per announce Kiya gaya hai ki merit list ka ka procedure pura ho chuka hai aur aur uska result GDS ki official website per Aaj Jari Kiya Jaega To Rajasthan Dak Sevak Bharati ke abhyarthiyon ke liye aaj ka din antim din hai aaj Rajasthan Dak Sevak Bharti ka result Jari ho jaega