सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

hariyalo rajasthan अभियान राजस्थान ! जाने

हरियालो राजस्थान योजना राजस्थान सरकार की एक महत्वाकांक्षी परियोजना है, जिसका उद्देश्य राज्य को हरित और सुंदर बनाना है। इस योजना के तहत, राज्य सरकार वृक्षारोपण, जल संचयन और अन्य पर्यावरण संबंधी कार्यों पर ध्यान केंद्रित कर रही है। *मुख्य उद्देश्य:* - राज्य में वृक्षारोपण को बढ़ावा देना और वन क्षेत्र को बढ़ाना - जल संचयन और जल संरक्षण को प्रोत्साहित करना - पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण के लिए काम करना - राज्य को सुंदर और हरित बनाना *कार्यक्रम और गतिविधियाँ:* - वृक्षारोपण अभियान: राज्य सरकार वृक्षारोपण अभियान चला रही है, जिसमें लोगों को वृक्षारोपण के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। - जल संचयन: राज्य सरकार जल संचयन के लिए विभिन्न कार्यक्रम चला रही है, जैसे कि वर्षा जल संचयन और जल संरक्षण। - पर्यावरण संरक्षण: राज्य सरकार पर्यावरण संरक्षण के लिए काम कर रही है, जैसे कि प्रदूषण नियंत्रण और वन संरक्षण। *लाभ:* - राज्य को हरित और सुंदर बनाने में मदद मिलेगी - पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण में मदद मिलेगी - जल संचयन और जल संरक्षण में मदद मिलेगी - लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागर...

मुझे बनना है Topper : कैसे करे एग्जाम क्रैक

        मेँ बनूंगा topper :

    बच्चों में आजकल होड़ मची है topper बनने की बच्चे के मन में सवाल रहता है एग्जाम में कैसी तैयारी करू की में परीक्षा में topper बन जाओ तो ये आप तभी कर पाओगे जब आप अच्छी तैयारी और study material की बढ़िया knowledge रखते हो । तो आप को में कुछ तरीके बताऊगा जिनसे आप एग्जाम को बढ़िया कर पाओगे और अपने सपने को पूरा कर पाओगे

शुरुआत कैसे करे ? :
                             तो सबसे पहले आपको जिसकी तैयारी करनी है उस विषय की पूरा सिलेबस की सभी आवश्यक नोट्स का पूरी व्यवस्था कर ले , फिर आपको ऐसा करना है की टाईमटेबल सेट करना जिसमे सभी सिलेबस का स्टडी मटेरिअल cover हो जाये तो आपको सबसे पहले यह पूरा कर लेना है , अगर आप को यह मटेरिअल हार्ड लगता है तो आप इसके लिए ट्यूटर रख सकते है ।

  सिलेबस रिडिंग :
        
  फिर आती है बारी सिलेबस को कवर करके रिडिंग की तो आपको जो पढ़ना है उसे पढ़कर आप उस एक टॉपिक का एक शार्ट टेस्ट जरूर दे जिससे आप को आपके याद हुए मेटेरियल को लिखना आसान होने के साथ में आपकी तैयारी का संकेत हो जायेगा अगर आप 10th और 12th बोर्ड में हो तो प्रत्येक चैप्टर complete होने पर उसका टेस्ट जरूर दे ।
  साथ में आप एक बड़ा टेस्ट दे जिसमे तीन या चार टॉपिक साथ में आते हो इससे आप अपने मटेरिअल को आसानी से कवर उप करेगे ।

    एग्जाम से पहले की तैयारी :
  
          अब आती है बारी जब एग्जाम नज़दीक हो तो जो आपने पढ़ा है उसका revision करके ज्यादा से ज्यादा टेस्ट देने की कोशिश करे आप को इस समय अपनी तैयारी परखने का मौका होगा और खामी भी दूर करने का समय। आप इस समय शार्ट नोट्स बना ले जो अंतिम समय में काम आयेगे ।

पेपर से पहले की तैयारी :
   
अब आ जाती है अंतिम दिन की तैयारी तो आपने जो भी पढ़ा है उसे एक बार पढ़ ले फिर शार्ट नोट्स को भी पढ़ ले इस दिन कुछ एक्स्ट्रा न पढ़े और अन्य कोई चीज़ जो आपने अपनी तैयारी के वक़्त नही पढ़ी उसे न पढ़े इससे आपका ध्यान divart  होगा आप अपना आत्मविश्वास ज्यादा रखे ।

पेपर कैसे करे :
   
आपने अपने पूरी तैयारी करी उस पर विश्वास करे और आपको जो आता है उसे पहले करे आप यहाँ कुछ एक्स्ट्रा न लिखे जो पूछा है उसी का उत्तर दे अपने उत्तर को सिमित और सटीक लिखे और सूंदर भाषा में लिखे ।
पेपर के समय हड़बड़ाए नही ये कोई जिंदगी का सवाल नही है आराम से ठन्डे दिमाग से करे आपका पेपर बहुत अच्छा होगा ।
आप ये सब बातों को अपनाओगे तो निश्चित सफल हो जाओगे ।

 
   
        

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Rajasthan Natural beautiful photography

Rajasthan India's Most beautiful State full of culture and festivals . Rajasthan people most joyful and peaceful.

Jaipur Aamer fort amazing Pictures : Rajasthan fort

आमेर फोर्ट के चित्र 

Why We See Blue Sky : Infinity Studies

______ infinity studies____ banana peel fertilizer kese banta hai jane अधिकतर बच्चों का सवाल होता है की सूर्य से श्वेत प्रकाश आता है तो हमें आकाश नीला क्यों दिखाई देता है ? बच्चों का यह सवाल लाज़मी भी है क्योकि सूर्य सफ़ेद प्रकाश ही किरणों के रूप में उत्सर्जित करता है सूर्य के उस श्वेत प्रकाश में दोस्तों सात रंग का मिश्रण होता है वे है- violet , indigo, blue, green,yellow, orange,red, तो दोस्तों जो voilet है उसकी तरंग परास सबसे कम होते है और ये जल्दी ही फेल जाता है वातावरण में वही आगे बढ़ते जाने पर लाल रंग की तरंग परास सबसे ज्यादा होते है जिससे ये वातावरण में फैलता नही है तो जो सूर्य का प्रकाश सूर्य से हमे मिलता है वो पृथ्वी के वातावरण में आता है और उसमे उपस्थित किरणों से टकराता है जहाँ कम परास वाला प्रकाश फेल जाता है और अधिक वाला नही फैलता अत जब प्रकाश हमारी आखो तक आता है तो आकाश में फेला हुआ नीला प्रकाश ही हमे दीखता है जो सूर्य से आने पर फेल गया था और बाकि अन्य रंग उसी श्वेत प्रकाश का हिस्सा रहता है लेकिन जब सूर्य उगते समय ओर सूर्यास्त के समय जो सूर्य ओर पिरथ्वी की दुर...