विज्ञान की दुनिया एक असीम असंख्य सीमा का ज्ञान है , जहा जा पाना और उसे पा पाना उसी तरह असंभव सा लगता है जैसे सूरज के पास जा पाना । अब आज का विज्ञान ब्रह्मांड के दूसरे संजीवो को खोजने में लगा है,और धरती के लगभग सभी अंतरिक्ष अनुसंधान वाले मंगल तक पहुंच चुके है । लेकिन अभी भी एलियन की खोज होना बाकी है जिसे अभी कपोल कल्पना ही माना है लेकिन सोचने की बात ये है की धरती पर मानव है उसी तरह इस ब्रह्मांड की कोई और धरती होगी और वहा के वासी भी होगे । और हो सके तो उनकी पहुंच अपनी धरती तक हो गई हो जो हमारे बीच ही रह रहे हो जैसे की जासूस ?? क्या जाने इसमें कितनी सचाई है या मेरी कल्पना बाकी उनकी कहानियां इन दिनों बहुत सी जगह सुनने में आती है सबसे ज्यादा अमेरिका तो क्या अमेरिका के एलियन से कोई संबंध या एलियन का उस धरती से सीधा जुड़ाव लगता है। सुनने में हैरान करता है की वहा की फिल्मों में इस तरह की चीज़े दिखाई गई है जैसे की "Men in black" और "Stranger things" में । बाकी आप अपनी राय जरूर बताएं ।
*घर की हवा को शुद्ध करने वाला प्लांट*
आज कल वातावरण में फैले प्रदूषण के कारण बाहर निकलना मुश्किल हो गया है और तो और घर में साँस लेना भी कठिन हो गया है इसलिए लोगो को होम गार्डनिंग की और बढ़ना होगा और कुछ पर्यावरण को चाहने वाले ये कर भी रहे है ।
दोस्तो आप भी घर में साफ़ शुद्ध वायु ले सकते हो बस कुछ ऐसे पौधे घर में लगाकर जो आपके घर की सुंदरता को बढ़ाएंगे भी और साथ ही साथ वे हवा को भी साफ करने में एक मुख़्य होंगे ।
स्नेक प्लांट ( the mother plant) : स्नेक प्लांट एक ऐसा प्लांट है जो हवा में मौजूद जहरीली CO ( कार्बन मोनो ऑक्साइड ) को अवशोषित करता है साथ ही में एनी जहरीली गैस को भी ख़त्म कर डालता है जेसे FARMELDIHIDE और बेन्जीन जैसी विषैली गैस।
दोस्तों स्नेक प्लांट घर के अंदर पॉजिटिव एनर्जी को भी बनाता है घर के वास्तु अनुसार लगाने पर यह घर में पैसे और स्वास्थ्य में रामबाण हो जाता है।
दोस्तों स्नेक प्लांट 1 धीरे गति से बनने वाला प्लांट है जो बहुत धीरे-धीरे बहुत धीरे-धीरे वृद्धि करता है और बारिश के मौसम में अधिक वृद्धि करता है इसके अंदर पानी की मात्रा कम चाइए होती है और यह साल भर हरा-भरा बना रहता है।
तो घर में स्नेक प्लांट जरूर लगाये ।
*GO GREEN *
*CLEAN INDIA*
टिप्पणियाँ