विज्ञान की दुनिया एक असीम असंख्य सीमा का ज्ञान है , जहा जा पाना और उसे पा पाना उसी तरह असंभव सा लगता है जैसे सूरज के पास जा पाना । अब आज का विज्ञान ब्रह्मांड के दूसरे संजीवो को खोजने में लगा है,और धरती के लगभग सभी अंतरिक्ष अनुसंधान वाले मंगल तक पहुंच चुके है । लेकिन अभी भी एलियन की खोज होना बाकी है जिसे अभी कपोल कल्पना ही माना है लेकिन सोचने की बात ये है की धरती पर मानव है उसी तरह इस ब्रह्मांड की कोई और धरती होगी और वहा के वासी भी होगे । और हो सके तो उनकी पहुंच अपनी धरती तक हो गई हो जो हमारे बीच ही रह रहे हो जैसे की जासूस ?? क्या जाने इसमें कितनी सचाई है या मेरी कल्पना बाकी उनकी कहानियां इन दिनों बहुत सी जगह सुनने में आती है सबसे ज्यादा अमेरिका तो क्या अमेरिका के एलियन से कोई संबंध या एलियन का उस धरती से सीधा जुड़ाव लगता है। सुनने में हैरान करता है की वहा की फिल्मों में इस तरह की चीज़े दिखाई गई है जैसे की "Men in black" और "Stranger things" में । बाकी आप अपनी राय जरूर बताएं ।
● संविधान की अनुसूची के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी
👇current gk
✅ – 8वीं अनुसूची
👇
➡️ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम को “छत्तीसगढ़ी भाषा को” 8वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग की है|
➡️ 8वीं अनुसूची में संविधान द्वारा मान्यता प्राप्त 22 प्रादेशिक भाषाओं का उल्लेख है।
➡️ इस अनुसूची में आरम्भ में 14 भाषाएँ (असमिया, बांग्ला, गुजराती, हिन्दी, कन्नड़, कश्मीरी, मराठी, मलयालम, उड़िया, पंजाबी, संस्कृत, तमिल, तेलुगु, उर्दू) थीं।
➡️ वर्ष 1967 में सिंधी को, 1992 में कोंकणी, मणिपुरी,नेपाली को, 2003 बोडो, डोगरी, मैथिली, संथाली को शामिल किया गया|
✅ संविधान में अनुसूची
👇
✔️1- राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की सूची
✔️2- वेतन विवरण
✔️3- शपथ
✔️4- राज्यसभा में सीटों का आवंटन
✔️5- अनुसूचित क्षेत्रों और जनजातियों के प्रशासन और नियंत्रण
✔️6- असम, मेघालय, त्रिपुरा, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में जनजातीय क्षेत्र के प्रशासन के प्रावधान
✔️7- विषय सूचियां।
✔️8 - भारत की आधिकारिक भाषाएं
✔️9- भूमि कार्यकाल, भूमि कर, रेलवे, उद्योग से संबंधित कार्य और आदेश शामिल हैं।
✔️10- दल-बदल कानून
✔️11- पंचायती राज
✔️12- नगर निगम
[✅Current Affairs [ Current Affairs | Today Current Affairs GK | Current Affairs 2020
Latest Current Affairs 2020 for Banking, SSC, UPSC & All Competitive Exams
Current Affairs: Read and Download Daily, Monthly & Yearly Current Affairs in PDF for preparation of Banking Exams, SSC Exams, Railway, UPSC, IAS/PCS, UPPSC, rpsc 】
टिप्पणियाँ