Gardening tips for Beginners [ बागवानी की रूचि वाले ये बाते जरूर जान ले ]

बाग़वानी की शरुआत कैसे करे -
घर ने बागवानी शुरू करने के लिए आप के लिए एक महत्वपूर्ण और उपयोगी जानकारी यह है की आपको बागवानी के बारे में अगर कुछ भी नहीं पता हो फिर भी आप बागवानी शुरू कर सकते हैं ।

पौधों के लिए वातावरण -

 लेकिन आपको पौधों के बारे में कुछ जानकारियां जरूर आवश्यक है पहली कि आपको कौन सा पौधा आपके गार्डन में लगाना चाहिए जो आपके वातावरण के हिसाब से सही हो क्योंकि कुछ पौधे गर्मी सहन नहीं कर पाते हैं और कुछ पौधे सर्दी सहन नहीं कर पाते हैं तो आपको यह जानकारी जरूर होनी चाहिए कि गार्डन में पौधा लगाने से पहले अपने उपयुक्त पौधे का चुनाव कर लेना चाहिए अब दूसरी बात यह है कि गार्डन में आपने जो पौधे लगाए हैं कि वह फूल वाले हैं या पेड़ के रूप में वृद्धि करने वाले हैं।
Indoor बाग़वानी के लिए चुनाव -

 आपको अगर आप टेरेस गार्डन बनाना चाहते हैं तो आपको फूल वाले पौधे का चुनाव सही रहता है इसमें आप मनी प्लांट और स्नेक प्लांट गुलाब गेंदा आदि पौधे लगा सकते हैं तो अब आप इन पौधों के लगाने की जानकारी अवश्य लेनी चाहिए पहले कि आप अगर इन्हें गमले में लगा रहे हैं तो उपयुक्त मिट्टी का चुनाव बहुत ही जरूरी है फिर पौधे की मिट्टी का चुनाव करने के पश्चात पौधे के लिए मात्रा में पानी चाहिए यह भी आपको पता होना चाहिए तो इस तरह आप अपने गार्डन को हरा-भरा और अपनी बागवानी का शौक पूरा कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

क्या दूसरे ग्रह के लोग धरती पर मौजूद है या थे ??

विज्ञान की दुनिया एक असीम असंख्य सीमा का ज्ञान है , जहा जा पाना और उसे पा पाना उसी तरह असंभव सा लगता है जैसे सूरज के पास जा पाना ।  अब आज का...