विज्ञान की दुनिया एक असीम असंख्य सीमा का ज्ञान है , जहा जा पाना और उसे पा पाना उसी तरह असंभव सा लगता है जैसे सूरज के पास जा पाना । अब आज का विज्ञान ब्रह्मांड के दूसरे संजीवो को खोजने में लगा है,और धरती के लगभग सभी अंतरिक्ष अनुसंधान वाले मंगल तक पहुंच चुके है । लेकिन अभी भी एलियन की खोज होना बाकी है जिसे अभी कपोल कल्पना ही माना है लेकिन सोचने की बात ये है की धरती पर मानव है उसी तरह इस ब्रह्मांड की कोई और धरती होगी और वहा के वासी भी होगे । और हो सके तो उनकी पहुंच अपनी धरती तक हो गई हो जो हमारे बीच ही रह रहे हो जैसे की जासूस ?? क्या जाने इसमें कितनी सचाई है या मेरी कल्पना बाकी उनकी कहानियां इन दिनों बहुत सी जगह सुनने में आती है सबसे ज्यादा अमेरिका तो क्या अमेरिका के एलियन से कोई संबंध या एलियन का उस धरती से सीधा जुड़ाव लगता है। सुनने में हैरान करता है की वहा की फिल्मों में इस तरह की चीज़े दिखाई गई है जैसे की "Men in black" और "Stranger things" में । बाकी आप अपनी राय जरूर बताएं ।
पेनड्राइव को चार्जर अडाप्टर में लगा देने पर ---
पेनड्राइव डाटा के स्टोरेज में काम मे लिया जाता है वही चार्जर एडाप्टर का प्रयोग स्मार्टफोन और उनसे संबंधित उपकरणों की बैटरी को चार्ज करने में होता है।
अब हमारा सवाल ये है की अगर पेनड्राइव को अडाप्टर में लगा देने से क्या होगा?? तो जवाब बिलकुल सरल है की कुछ भी नही होगा यदि आपका एडाप्टर की वोल्टेज पावर काम है या 1से02 amp धारा प्रवाह वाला एडाप्टर है अगर आपकी पेनड्राइव में लाइट सॉकेट है तो वह ब्लिंक करेगा ।
अब सवाल ये भी उठेगा की स्टोरेज डाटा का क्या होगा ? तो दोस्तो स्टोरेज डाटा को अडाप्टर न ही स्टोर कर सकता और न ही ट्रांसफर क्योंकि वे सिर्फ चार्जिंग के लिए बने होते है और डाटा ट्रांसफर के लिए स्टोरेज मीडियम की आवश्कता होगी जो की एडाप्टर में नदारद है।
एडाप्टर अगर ज्यादा हाई स्पीड चार्जर है तो वह आपकी पेनड्राइव स्टोरेज को नुकसान पहुंचा सकता है या उसकी स्टोरेज एरिया बर्न होने के भी चांसेज रहते है। तो दोस्तो कभी चार्जर अडाप्टर में पेनड्राइव नही लगाए।
टिप्पणियाँ